07 / 12 / 14  की  मुरली  से  चार्ट 

  TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

───────────────────────────

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं लाइट हाउस हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ डायरेक्ट परमात्म लाइट के कनेक्शन द्वारा अन्धकार के काले बादलों को भगाना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ सतगुरु

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)

‖✓‖ इस पुरानी दुनिया को बुधी से °भुलाने का अभ्यास° किया ?

‖✓‖ °शांतिधाम और सुखधाम° को याद कर सच्ची कमाई की ?

‖✓‖ दूसरी आत्माओं को भी शांतिधाम और सुखधाम की °याद दिलाई° ?

‖✓‖ °स्वदर्शन चक्र° फिराते रहे ?

‖✓‖ °पवित्रता° की धारणा पर विशेष अटेंशन रहा ?

‖✓‖ कोई आपोजीशन भी करता है तो °रहम की भावना° बनाये रखी ?

‖✗‖ युद्ध के मैदान में माया से °डरे° तो नहीं ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (30/11/2014) :-

➳ _ ➳  आज सीजन का पहला दिन कितना सुहावना है । बच्चों के दिल में भी वाह बाबा वाह है और बाप के दिल में भी हर एक बच्चे के लिए चाहे आगे बैठे हैं चाहे पीछे, लेकिन पीछे वाले भी बाप के सामने है । आज के मिलन दिन को याद करते-करते अब सम्मुख मिलन मना रहे हैं । बाप भी हर एक बच्चे के भाग्य को देख क्या गीत गा रहे हैं? एक-एक बच्चा आगे वाले या लास्ट बच्चा बाप के दिल में सम्मुख है । बाप भी बच्चों का मिलन देख बच्चों के गीत गा रहे हैं ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ आज दिन भर दिल में वाह बाबा वाह का गीत बजता रहा ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ डायरेक्ट परमात्म लाइट के कनेक्शन से अन्धकार के काले बादल स्वतः ही भाग जाते हैं । कैसे ?

    डायरेक्ट परमात्म लाइट के कनेक्शन से हम व्यर्थ को समर्थ में सहजता से परिवर्तित कर पाते हैं ।

    "ज्ञान सूर्य प्रगटा अज्ञान अंधकार विनाश" जब परमात्म लाइट मिलती है तो मन बुद्धि के कीटाणु  मिटने लगते है और वह साफ़ स्वच्छ बनने लगती है।

    परमात्मा की लाइट हमें श्रेष्ठ मार्ग दिखलाती है जिससे हम कर्म विकर्म की ग्हुय गति को जान,विकर्म करने से बच जाते है और सुकार्मो द्वारा पुराने हिसाब भी चुक्त होते नया भी जमा होता है।

    जब हम परमात्म लाइट के निचे होते है तो बापदादा की शक्तियों द्वारा विकार भागने लगते है और सुख शान्ति आनंद की अनुभूति करते है।

    परमात्मा रूहानी सर्जन है,तो परमात्म लाइट के कनेक्शन से हमारी सभी बीमारिया निकलती जाती है।

    परमात्म लाइट से हम उजियारे में आ जाते है और रिफ्रेश फील करते है।

    लाइट मिलने से माईट आती जाती है जिससे दैवी गुण धारण करना सहज हो जाता है।

    परमात्म लाइट से आत्मा की बैटरी चार्ज होती है,जिससे हममे शक्तिया आती है और मास्टर सर्व शक्तिमान के आगे कोई परिस्थिति रूपी काले बादल ठहर नहीं सकते।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ हम अपने स्व पुरषार्थ में इतनी तीव्रता कैसे लाये कि हमारे वाइब्रेशन से दूसरों की माया सहज ही भाग जाये ?

    दिन में बार बार अशरीरी होने का अभ्यास करने से।

   कर्मों में दिव्यता लाकर कर्मो से सेवा करने से।

    अमृतवेले सर्व को शान्ति और पवित्रता की रूहानी वाइब्रेशन फैलाकर।

    हर परस्थिति में अचल अडोल रहकर।

    ज्वाला मुखी योग से अपने विक्रम दग्ध कर शांन्ति और ज्ञान के वाइब्रेशन आत्माओं तक पहुंचा कर।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति