❍ 27 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं आत्मा मास्टर स्नेह का सागर हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ पवित्र प्यार की पालना द्वारा सर्व को स्नेह के सूत्र में बांधना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ टीचर
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ °पवित्रता° की धारणा पर विशेष अटेंशन रहा ?
‖✓‖ "बेहद का बाप हमें पतित छी-छी से गुलगुल, °कांटो से फूल° बना रहे हैं" - यह स्मृति में रहा ?
‖✓‖ °संकल्प, बोल, समय, गुण और शक्तियों° के खजानों को जमा किया ?
‖✓‖ इस पुरानी दुनिया को °देखते हुए भी न देखने° का अभ्यास किया ?
‖✗‖ °आँखें क्रिमिनल° तो नहीं हुई ?
‖✗‖ अगर कोई भी भूल हुई तो °बाप से छिपाया° तो नहीं ?
‖✗‖ माया के वशीभूत कोई ऐसा °उल्टा कर्म° तो नहीं हुआ जिसकी सजा खानी पड़े ?
───────────────────────────
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ बापदादा द्वारा चलाई गयी 25/12/2014 की अव्यक्त वाणी को अच्छे से रीवाइज किया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ पवित्र प्यार की पलना द्वारा सर्व को स्नेह के सूत्र में कैसे बाँधा जा सकता है?
❉ स्नेह एक चुम्बक की तरह काम करता है जो सर्व को स्वतः ही समीप ले आती है ।
❉ स्नेह सर्व को स्वतः ही सहयोगी बना देता है ।
❉ पवित्र प्यार की पलना मे सदैव देने की भावना रहती है जिससे सभी एक सूत्र में सहज ही बंध जाते हैं ।
❉ पवित्र प्यार निस्वार्थ रहता है,सभी को आदर देने से सर्व को स्नेह के सूत्र में बांधा जा सकता है।
❉ पवित्र प्यार से स्वयं का व्यवहार सरल व निर्माणचित्त रहेगा।
❉ पवित्र प्यार में सबको एक समान समझ सबको साथ ले कर चलते है।
❉ पवित्र प्यार में सभी के प्रति शुभ भावना रखते तथा रहमदिल हो रहते है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ संकल्प, बोल, समय, गुण और शक्तियों के खज़ाने को जमा करने की सही विधि क्या है ?
❉ मन का मौन रखने से संकल्पों का खज़ाना जमा कर सकते हैं।
❉ ज्ञान मनन चिन्तन कर व्यर्थ से मुक्त रहने से खज़ाने जमा हो सकता है।
❉ दृष्टी और वृति को पवित्र बनाकर सर्व को शुभ भावना का दान करने से।
❉ ज्वाला मुखी योग द्वारा अपनी अनादि शक्तियों को जमा कर सकते है।
❉ सर्व सम्बन्ध एक परमात्मा से बनाकर माया के सर्व बन्धनों से मुक्त होकर।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔