❍ 24 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं सर्व की सहयोगी आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ ब्रह्मा बाप सामान लक्ष्य को लक्षण में लाना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ बाप
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35) °
‖✓‖ कर्म द्वारा गुण मूरत बन °प्रतक्ष्य सैंपल° बनकर रहे ?
‖✓‖ °धारणा° कर दूसरों को समझाया ?
‖✓‖ सर्व की निराशाओं का °अन्धकार दूर° किया ?
‖✓‖ "°बनी बनाई बन रही°" - यह स्मृति में रहा ?
‖✗‖ °बीती का चिंतन° तो नहीं किया ?
‖✗‖ एक बाप के सिवाए °औरों से दिल° तो नहीं लगाई ?
‖✗‖ क्लास में °आँखें बंद° करके तो नहीं बैठे ?
───────────────────────────
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ बापदादा द्वारा चलाई गयी 30/11/2014 की अव्यक्त वाणी को अच्छे से रीवाइज किया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ ब्रह्मा बाप समान लक्ष्य को लक्षण में लाने की क्या विधि है ?
❉ हर कर्म करने से पहले स्वयं से पूछें की अगर ब्रह्मा बाबा होते हो क्या करते ।
❉ "मैं आत्मा ब्रह्मा बाप समान हूँ"- इस स्वमान का अभ्यास करें ।
❉ "देना ही लेना है " - यह पाठ पक्का करें ।
❉ निराकारी,निर्विकारी,निरहंकारी होने का अभ्यास करे।
❉ हर आत्मा श्रेष्ठ है,परमात्मा की संतान है,अपकारी पर भी उपकार करना है।
❉ स्वयं को सदा,निमित्त,सेवाधारी समझना है।
❉ मन,वचन,कर्म से सम्पूर्ण समर्पण होने का अभ्यास करे।
❉ रूहानी सर्जन से कुछ न छुपाये।
❉ एक बाप दूसरा ना कोई।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ सर्व की निराशाओं का अन्धकार दूर करने वाले ही ज्ञान दीपक है। क्यों ?
❉ क्योंकि ज्ञान दीपक विकारों रूपी भूतों द्वारा दी हुई निराशा को पवित्रता का दीपक जला कर सर्व को मुक्त करते है।
❉ क्योंकि कर्म अकर्म और विक्रम का गुहिया ज्ञान आत्माओं को समझाकर सम्बन्धों में आई निराशा को आशा की जोत से जाग्रत करते है।
❉ क्योंकि स्व की पहचान का दीपक जगा कर सर्व को उनकी पहचान बताते हैं।
❉ क्योंकि शुभ भावना और शुभ कामनाओ का दीपक जगा कर नफरत और गुस्से को दिलों से निकालते है।
❉ क्योंकि परमात्मा की सत्य पहचान बता कर अज्ञान अन्धकार दूर करते है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔