28 / 12 / 14  की  मुरली  से  चार्ट   

         TOTAL MARKS:- 100        

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं सुख स्वरुप आत्मा हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ निर्मानता का गुण धारण कर सबको सुख देना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)

‖✓‖ °हिम्मत° से आगे बड़ते चले ?

‖✓‖ "°सफलता° मुझ श्रेष्ठ ब्राह्मण आत्मा का °अधिकार° है" - यह स्मृति में रहा ?

‖✓‖ एक दो को °दिलखुश मिठाई° बांटते रहे ?

‖✓‖ सम्बन्ध संपर्क में आने वाली आत्माओं के प्रति °शुभ भावना, शुभ कामना° बनाये रखी ?

‖✓‖ °शोर्ट और स्वीट बोल° बोले ?

‖✓‖ °विश्व परिवर्तक° का टाइटल स्मृति में रहा ?

‖✓‖ °समय, संकल्प, गुण और शक्तियों की बचत° पर अटेंशन रहा ?

───────────────────────────

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ 25/12/2014 की अव्यक्त वाणी में बापदादा द्वारा मिली प्रेरणाओं को अपने जीवन में धारण करने का प्लान बनाया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ निर्माणता के गुण को धारण करने की क्या विधि है ?

 ❉   "पहले आप" का पाठ पक्का करें ।

 ❉   सर्व आत्माओं को ऊंची दृष्टि से देखें ।

 ❉   सर्व आत्माओं के अवगुणों पर ध्यान न दे उनके गुणों की और ही देखें ।

 ❉   निरहंकारी, निर्मल रहे।

 ❉   स्वयं को निमित्त सेवाधारी समझे,करनकरावनहार बाप करवा रहा है।

 ❉   सहयोग शक्ति,समाने की शक्ति को धारण करे।

 ❉   देह़ी अभिमानी बने,देह अभिमान से दूर रहे।

 ❉   स्वभाव को सरल,नम्र व खुशनुमा रखे।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ सबसे बड़े ज्ञानी  वह है जो आत्म अभिमानी रहते है.....क्यों ?

 ❉   मन का मौन रखने से संकल्पों का खज़ाना जमा कर सकते हैं।

 ❉   ज्ञान मनन चिन्तन कर व्यर्थ से मुक्त रहने से खज़ाने  जमा हो सकता है।

 ❉   दृष्टी और वृति को पवित्र बनाकर सर्व को शुभ भावना का दान करने से।

 ❉   ज्वाला मुखी योग द्वारा अपनी अनादि शक्तियों को जमा कर सकते है।

 ❉   सर्व सम्बन्ध एक परमात्मा से बनाकर माया के सर्व बन्धनों से मुक्त होकर।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

ॐ शांति