25 / 12 / 14  की  मुरली  से  चार्ट   

         TOTAL MARKS:- 100        

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं अव्यक्त फ़रिश्ता हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ समर्थ स्थति का स्विच ओन कर व्यर्थ के अन्धकार को समाप्त करना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)

‖✓‖ छी-छी °गंदे मनुष्यों से अपनी संभाल° की ?

‖✓‖ अपने °लक्ष्य और लक्षय्दाता बाप° की स्मृति बनी रही ?

‖✓‖ सत्यता के आधार से °सर्व आत्माओं के दिल की दुआएं° प्राप्त की ?

‖✓‖ अपने °मुख से सदैव रतन° निकाले ?

‖✗‖ किसी की °निंदा व परचिन्तन° तो नहीं किया ?

‖✗‖ कोई भी बेकायदे , °श्रीमत के विरुद्ध चलन° तो नहीं चली ?

‖✗‖ अपने °हाथ में लॉ° तो नहीं उठाया ?

───────────────────────────

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ आज दिन भर बापदादा का बार बार आह्वान किया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ समर्थ स्थिति का स्विच ओन कर व्यर्थ के अंधकार को कैसे समाप्त किया जा सकता है?

 ❉   किसी भी परिस्थिति में हलचल में स्वयं को मास्टर सर्वशक्तिमान की सीट पर सेट कर दें ।

 ❉   "मैं कल्प-कल्प की विजयी आत्मा हूँ" - स्वयं को यह स्मृति दिलाएं ।

 ❉   स्वयं को हर पल परमात्म छत्रछाया के नीचे अनुभव करें ।

 ❉   बापदादा का वरदानी हाथ सदा स्वयं के मस्तक पर अनुभव करे।

 ❉   बाबा ने कहा है- "बच्चे,में बेठा हु तुम चिंता मत करो"।

 ❉   अपने मन को गुड फीलिंग और वाइब्रेशन से भर दे, "में तो भगवान का बच्चा हु,ब्राह्मण चोटी हु,श्रेष्ठ भाग्यवान आत्मा हु"।

 ❉   अव्यक्त मुरली पढ़े,बाबा के गीत सुने या अपनी अपनी प्राप्तियो,अनुभवों को स्मृति में लाये।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ सत्यता का आधार कैसे हमे सर्व आत्माओं की दुआयें प्राप्त करा कर भाग्यवान बना सकता है ?

 ❉   परमात्मा क सत्य ज्ञान देकर आत्माओं को मुक्ति और जीवन मुक्ति का वर्सा दिलाकर दुआए ले भाग्यवान बन सकते है।

 ❉   ड्रामा का सत्य देकर आत्माओं को निराशा भरे जीवन को आशा में बदल कर दुआएं ले सकते है।

 ❉   आत्माओं के सत्य स्वरूप् की पहचान दिलाकर पवित्रता का वर्सा दिलाकर  दुआये ले सकते है।

 ❉   भक्तो से भगवान को मिलाकर उनकी भक्ति का फल, जन्मों की भटकना से बचाकर।

 ❉   सत्य ज्ञान का आधार लेकर उनके जीवन को निर्विघ्न बनाकर दुआयें ले सकते है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

ॐ शांति