❍ 26 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं निरंतर योगी आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ अपने पोजीशन की स्मृति द्वारा माया पर विजय
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ टीचर
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ °मास्टर सर्वशक्तिमान° का पोजीशन स्मृति में रहा ?
‖✓‖ °ज्ञान की डांस° करते रहे ?
‖✓‖ °मीठा° होकर चले ?
‖✓‖ °ट्रस्टी° बनकर रहे ?
‖✓‖ रात को °सोने से पहले° कम से कम आधा घंटा °याद° में बैठे ?
‖✓‖ "अपना °रजिस्टर खराब ना हो°" - यह ध्यान दिया ?
‖✗‖ पुरानी कीचड पट्टी में °ममत्व° तो नहीं रखा ?
───────────────────────────
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ बापदादा द्वारा चलाई गयी 25/12/2014 की अव्यक्त वाणी को अच्छे से रीवाइज किया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ अपने पोजीशन की स्मृति का माया पर विजय प्राप्त करने में क्या योगदान है ?
❉ स्मृति ही स्थिति का आधार है ।
❉ अपने पोजीशन की स्मृति हमें एक ऊंची स्टेज पर सेट कर देती है जिस पर बैठकर हमें हर बात छोटी लगने लगती है ।
❉ अपने पोजीशन की स्मृति आते ही हम सहज ही सर्व शक्तियों का आह्वान कर पाते हैं ।
❉ पोजीशन की स्मृति से हममें अथॉरिटी व बल आता है।
❉ अपनी पोजीशन की स्मृति से हम स्वराज्य अधिकारी बन स्वयं पर व प्रकृति पर आर्डर कर सकते है।
❉ अपनी पोजीशन की स्मृति हमें कोई यथार्थ व उल्टा कर्म नहीं होगा,अलर्ट रहेंगे।
❉ पोजीशन की स्मृति से आत्म विश्वास व आत्मिक बल बढ़ता है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ आत्मा रूपी पुरष को श्रेष्ठ बनाने वाले सच्चे पुरषार्थी बनने के लिए हमें किस पुरुषार्थ पर विशेष रूप से अटेंशन देना चाहिए ?
❉ सम्पूर्ण पवित्रता को धारण करने का पुरषार्थ करके।
❉ स्वदर्शन चक्र फिराते रहने का पुरषार्थ कर के।
❉ अशरीरी होकर हर कर्म करने का पुरषार्थ करके।
❉ अमृतवेले बीज रूप स्थिति का पॉवरफूल अभ्यास करके।
❉ मनमनाभव का मन्त्र याद करके।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔