08-12-15
बाबा पोएम
बांधकर धागा राखी का खाओ आज कसम
योग बल से कर देंगे सर्व विकारों को भसम
आने ना देंगे जीवन में माया का कोई तूफ़ान
अपना चरित्र बनाएंगे हम ब्रह्मा बाप समान
पूरी करेंगे हम बाबा की हर इक मीठी आस
करेंगे आज से हम सर्व विकारों से उपवास
आत्मा के स्वधर्म की हम रक्षा करते रहेंगे
माया के तूफ़ानों से हम बिलकुल नहीं डरेंगे
इस पतित पुराने जग से हर पल मरते रहेंगे
ईश्वरीय मत के आगे समझौता नहीं करेंगे
रक्षा बन्धन याद दिलाता रहेगा ये प्रतिज्ञा
नहीं करेंगे हम बाबा की आज्ञा की अवज्ञा
चलना है जब परमधाम बनकर निराकारी
हमें नहीं लुभाएगी अब ये दुनिया साकारी
तोड़ सारे बंधन रखेंगे बाबा से हर रिश्ता
सुख शांति फैलाएंगे बनकर हम फरिश्ता
शिव बाबा की याद में हम इतना खो जाएंगे
अपने चेहरे से हम बाबा का दर्शन कराएँगे
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!