29-12-15 बाबा पोएम


अपने सारे बोझ कर दो शिव बाबा के हवाले
पीकर ज्ञानमृत का प्याला हो जाओ मतवाले
खोल दो अपने मन के सब खिड़की दरवाजे
बजाते रहो बाप से मिलने की ख़ुशी के बाजे
मिटा दो मन बुद्धि से चिंता का नामो निशान
हमें मिल गया है सर्वशक्तिमान शिव भगवान
मन में इतनी ख़ुशी हो जो फूले नहीं समाओ
शुद्ध बनो इतने जो सबके दिल को लुभाओ
देकर आत्मिक दृष्टि सबके दुःख हरते जाओ
दयालु दृष्टि द्वारा सबको निहाल करते जाओ
बुझा दो धधकते हुए ये काम क्रोध के अंगारे
अपना दुश्मन समझो इन्हें ये मित्र नहीं हमारे
देह का फैशन छोड़ दो ये देह तो है विनाशी
गुणों से सजा लो अपनी आत्मा अविनाशी
आत्मा की शुद्धि का फैशन जो अपनाएगा
वही आने वाले सतयुग में ऊँच पद पाएगा

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!