बाप समान 'गाइड' बन दिखाओ घर का रास्ता
अज्ञानता रूपी अन्धों की लाठी बनना
यह है बना बनाया ड्रामा,इसमें मोक्ष नही होता कोई एक्टर ऐड नही
हो सकता, न ही कोई कम होता
अनादि ड्रामा है,पार्ट से कोई छूट नही सकता
सच्चा- ब्राह्मण बन ज्ञान -अमृत पिलाना
बाप की याद दिलाना और याद में रहना
फुल -पास होना तो लगाओ फुल-स्टॉप
फुल-स्टॉप माना बिंदी...क्यों? क्या? नही करना बाप का सुनाया
सुनो, बाप का दिया देखो
तो चढ़ती कला का अनुभव करोगे...
सफलता के सितारे बन जाओगे...
कनेक्शन,करेक्शन और कोटेशन का त्याग करो
और कनेक्शन ठीक रखो, तो पाओगे स्वउन्नति को
ॐ शांति!!!
मेरा बाबा!!!