13-06-15 मुरली कविता


यह पढ़ाई ही तुम्हें बनाती बेगर टू प्रिंस
भविष्य ऊँच घराने में आने का यही है आधार
ज्ञान की पढ़ाई से होता गोल्डन स्पून इन माउथ
भक्ति में पढ़ाई से राजायी नही मिलती
दान-पुंण्य से राजा या साहूकार के पास होता जन्म
यहाँ ज्ञान की अच्छी रीति पढ़ाई से पाते उंच पद
सदा हर्षित रहना,फ़िक्र नही करना
एक-रस,देहि-अभिमानी अवस्था का पुरुषार्थ करना
रूप-बसंत के बैलेंस द्वारा विहंग मार्ग की करनी सेवा
संगठित रूप में दृढ संकल्प से पुराने संस्कार -स्वाभाव, पुरानी चलन को यज्ञ में करना स्वाहा
बालक और मलिकपन के बैलेंस से प्लैन को प्रैक्टिकल में लाना


ॐ शांति !!!
मेरा बाबा !!!