05-12-15 बाबा पोएम


शांति दाता शिव बाबा देने आया यही सन्देश
चलना है अब शांतिधाम छोड़ो ये बेगाना देश
मनो प्रदूषण फ़ैलता जाए दुनिया में चारों और
पांचों विकार मिलकर मचा रहे हैं कितना शोर
चैन खो दिया मन का सबने हुए सभी परेशान
मरने मारने पर तुले हुए हैं बनकर सब शैतान
अपने सुख के लालच ने सब में स्वार्थ जगाया
देहभान में आकर सुख शांति को सबने भगाया
अब चिल्लाते हैं ओ बाबा दुखों से हमें छुड़ाओ
कैसे बने सुखी हम इसकी कोई युक्ति बताओ
मीठे बच्चों छोड़ो उसे जिसको तुमने पकड़ा है
अपने आपको तुम सबने देहभान में जकड़ा है
जीवन में दुःख आने का यही एक है कारण
देही अभिमानी बनकर इसका करो निवारण
आत्मिक भाव जगाकर बन जाओ फ़रिश्ता
भूलो दैहिक रिश्ते रखो एक मुझसे ही रिश्ता
ले जाऊंगा घर तुमको मैं पलकों पर बिठाकर
स्वर्ग में भेज दूँगा तुमको देवी देवता बनाकर

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!