राजयोग की शिक्षा से हमें मिलती फिर राजायी
बेहद की सुखों को पाने अर्थ बेहद की नॉलेज मिलती
ईश्वरीय कुटुम्ब की है बात बिल्कुल ही निराली
भगवान बाप टीचर बन,हम आत्माओं को पढ़ाते
बाप आत्माओं की फिर 84 जन्मों की कहानी सुनाते
किसी बात में बनो नही संशय बुद्धि
माया के तूफानों को पार करो ,बन महावीर
रूहानी पढ़ाई पढ़नी और पढ़ानी
जीवन ईश्वरीय सेवा में लगानी
हरेक की विशेषता को देखो,कमियां छोड़ो
वाणी से नही,मन्सा शुभभावना से बनो सहयोगी
आगे बढ़ो और आगे बढ़ाओ..बनो विश्वकल्याण कारी
दृढ़ संकल्प की बेल्ट बाँध लो
तो सीट से अपसेट होंगे नही
ॐ शांति !!!
मेरा बाबा !!!