08-02-16 बाबा पोएम
परमधाम से आया हुँ मैं शिव है
मेरा नाम
कलियुग को सतयुग में बदलना मेरा काम
जग में तब आऊँ जब होता पाप चरम पर
विकारों का कब्जा हो जाता जब धरम पर
यही कहलाता है असली महाभारत काल
तब मैं बनता हूँ कालों का काल महाकाल
देता हूँ मैं तुम सबको असली गीता ज्ञान
राजयोग के द्वारा बनाऊँ गुणों से धनवान
सत्य ज्ञान देकर मैं अर्जुन तुम्हें बनाता हूँ
कर्मातीत बनाकर घर अपने ले जाता हूँ
मेरी हर इक आज्ञा को जो करेगा स्वीकार
उसको मैं पहनाउंगा विजय माला का हार
आओ बच्चों मेरी चुनौती करो स्वीकार
देहभान को छोड़कर बने रहो बिन्दु सार
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!