20-08-16
मुरली कविता
बाबा आया पावन बना तकदीर जगाने
जिनकी जग जाती तकदीर
उनकी अवस्था रहती सदा एक रस
वो होंगे मोहजीत
नही देंगे किसी को दुःख
वह होंगे सच्चे-सच्चे राजऋषि, सुखदेव
5 -विकारों का देंगे सन्यास
मास्टर ज्ञान सूर्य की स्थिति में रह स्थित
पतित आत्माओं की वृति,दृष्टि,संकल्प करो भस्म
अपनी धारणा स्वरुप से योगी जीवन का प्रभाव
डालना..है बहुत बड़ी सेवा
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!