12-01-16 बाबा पोएम


शिव बाबा है अपना ज्ञान समन्दर
उसे बसालो अपने दिल के अंदर
जीवन से भागेगी ये माया मछंदर
बन जाएगा जीवन स्वर्ग सा सुंदर
मन से मिटा डाल तूँ मौत का डर
जाना है अब हमें अपने प्यारे घर
विनाशी देह का अब मोह ना कर
देह के सर्व बन्धनों से पूरा ही मर
श्रीमत पर चलकर पूरा ही सुधर
कभी ना देख अब तूँ इधर उधर
अपनी मंजिल की तूँ राह पकड़
मिट ही जाएगी माया की जकड़
जब तूँ सम्पूर्ण पवित्र बन जाएगा
तब स्वर्ग में लक्ष्मीपति पद पाएगा

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!