23-01-16 मुरली कविता


मुरली मिस नही करना,
बाप की आज्ञा करना पालन
यही है बाप का रखना रिगार्ड
बाप की याद से राज़ी ख़ुशी रहना
पाना था सो पा लिया..उसने बनाया अपना
तो किस बात की नही परवाह
सदा उनकी श्रीमत का रखना रिगार्ड
भारत को श्रीमत पर बनाना स्वर्ग
दाता बन हर सेकंड,हर संकल्प में देना
देने के लिए भण्डारा हो भरपूर ,देना ही है लेना
देते जाओ,भण्डारा भरते जाओ
तब कहेंगे महादानी,उदारचित
गम्भीरता का गुण हर सब्जेक्ट में फुल मार्क्स कराता ज़मा

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!