01-04-16 मुरली कविता


भोलानाथ बाबा आया सबकी बिगड़ी बनाने
यह है वंडरफुल यूनिवर्सिटी ,भगवान् पढ़ाते
कयामत का है समय,सबको बनना पावन
आधे कल्प के रोगों से भट्टी कर होना मुक्त
पतितों का संग छोड़ो तो हो धारणा
आत्मभिमानी बनना,नही करना किसी से डिबेट
पुराने से दिल हटा,नए मकान में बुद्धि लगाना
नॉलेजफुल के साथ बनना पावरफुल
उसके लिए एकांतवासी और अन्तर्मुखी होना
अनुभवी मूर्त बन माया के धोखे से बचना
जिम्मेवारी के साथ डबल लाइट
रहने वाले होते बाप के समीप रत्न
 

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!