25-02-16
मुरली कविता
प्राणेश्वर बाप आये देने बच्चों
को प्राणदान
प्राणदान ही बनाता त्तमोप्रधान से सत्तोप्रधान
महाभारत लड़ाई से होगा विनाश ,नथिंग न्यु
ड्रामा के राज़ को जानो,दुनिया बननी न्यु
विघ्न रूपी तूफ़ान आयेंगे लेकिन नही डरना
अपनी आत्मा को लगाना ज्ञान -योग का इंजेक्शन
बुद्धि योग रहे सदा स्वीट होम
संस्कारों के परिवर्तन में बनना कोमल,
कर्म में बनना है शक्ति रूप
नयनों में दे दिखायी शक्ति रूप,मायाजीत
तब मिलेगा पास -विद-हॉनर का सर्टिफिकेट
त्रिकालदर्शी की सीट पर रहो सेट
तो माया जायेगी भाग
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!