31-01-16 बाबा पोएम


करो बाप को याद तो बाप तुम्हें भी याद करेगा
सुख का वर्सा वो लेगा जो जीते जी यहाँ मरेगा
ना छोड़ो कर्म करना किंतु बन जाओ कर्मातीत
माया को जीतकर बनाओ खुद को जगतजीत
करो दृढ़ निश्चय दिखाओ सम्पूर्ण पावन बनकर
सर्वोच्च पद पाने के लिए पढ़ लो पढ़ाई जमकर
आए भले आंधी तूफान या आए कोई इम्तिहान
पार करना है सबको गिरने ना देना अपनी शान
बनना है विश्व महाराजा तो करो कायदा पालन
श्रीमत पर करो अपनी मन बुद्धि का संचालन
कर्म करते हुए भी करो बाबा को याद निरन्तर
मिटता जाएं अपने और बाबा के गुणों में अंतर
ऊँच पद पाने की बाबा ने सरल विधि है बताई
रहो बाबा की याद में करते रहो ये गुप्त कमाई
बाप पढ़ाते हैं ये सोचकर मन की ख़ुशी बढ़ाओ
लेंगे बेहद की राजाई अपने में यह नशा चढ़ाओ
स्वर्ग में जाना है तो त्यागो अपना देह अभिमान
ना जाने देगा स्वर्ग में इन विकारों का खानदान
देहि अभिमानी बनने का जब अभ्यास बढ़ाएंगे
सभी विकार बारी बारी से समाप्त होते जाएंगे
बाप आकर सिखाते हमें शरीर से न्यारा होना
ऐसी शिक्षा पाने का सुअवसर कभी ना खोना
सम्पूर्ण पवित्र बनकर ही सतयुग में जा पाओगे
तब कृष्ण के संग बैठकर खेलोगे और खाओगे

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!