14-01-16 बाबा पोएम


महापाप है आत्मघात यह बुद्धि में पक्का करो
मेरे प्यारे साथियों ये महापाप करने से तुम डरो
आत्मघात नहीं समस्याओं का स्थाई समाधान
विकर्मों की सजा से बचना नहीं इतना आसान
आ गया है कोई दुःख तो जानो उसका कारण
ईश्वरीय श्रीमत के द्वारा करो उसका निवारण
जो भी पाप किए हैं उनका हिसाब चुकाना है
ईश्वरीय याद से स्वयं को पाप मुक्त बनाना है
आई कोई विपदा तो बाबा को सुनाओ जाकर
समाधान देगा वो आपकी मन बुद्धि में आकर
करो भरोसा बाबा पर तो चमत्कार हो जाएगा
आपका प्रत्येक जन्म दुखों से मुक्त हो जाएगा

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!