मुरली कविता दिनांक 14.04.2018


बच्चों फूल बनना ज्ञान की खुशबू फैलाने वाले

ईश्वरीय ज्ञान का प्रसार सारे जग में करने वाले

ज्ञान का मंथन जितना तुम बुद्धि में चलाओगे

उतनी ही तुम अपनी अवस्था मस्त बनाओगे

जो होंगे योगयुक्त वो ही बाप के पास आयेंगे

हर प्रकार की मदद वो अपने बाप से पायेंगे

बाप शम्मा के परवाने बच्चों तुम बन जाओ

गृहस्थ व्यवहार में रहते पवित्र बन दिखाओ

मेहनत से खुद को आत्म अभिमानी बनाओ

ईश्वरीय ज्ञान का तीर हर आत्मा को लगाओ

ईश्वरीय कमाई के लिए निद्राजीत बन जाओ

रात को जाग जागकर ज्ञानधन को बढ़ाओ

अशांत माहौल में शांति की शक्ति दिखाओ

शान्तिकुण्ड का अनुभव सबको तुम कराओ

शुभचिन्तन से सबकी चिंताओं को मिटाओ

सबकी दृष्टि में सच्चे शुभचिन्तक कहलाओ

ॐ शांति