मुरली कविता दिनांक 26.03.2018
नई दुनिया का नया ज्ञान हम बच्चे बाप से पाते
सूर्यवंशी घराने को पाकर हम मालिक बन जाते
बाप में निश्चय रखने वाला स्वर्ग का वर्सा पाता
धंधा धोरी करते भी उसको याद बाप ही आता
जन्म 84 पूरे हुए अब तुम सबको घर है जाना
पहले कर्मों का हिसाब तुम योगबल से चुकाना
गृहस्थ में पवित्र बनने का दृढ़ कर लो संकल्प
विकारों के प्रति मन में कभी ना आये विकल्प
बाप को याद करने की तुम सबसे रेस लगाओ
इसी विधि द्वारा बाप के गले का हार बन जाओ
शरीर निर्वाह कर्म करते स्वदर्शन चक्र फिराओ
पाप कोई करके सतगुरु की निंदा नहीं कराओ
जो हिम्मत कभी ना हारे चाहे कुछ भी हो जाये
उमंग उत्साह रखकर वो तक़दीरवान बन जाये
राय आपको देने वाला करता आपका सम्मान
राय स्वीकार करके उसकी बदले में दो सम्मान
ॐ शांति