Preparation for Diwali

मुरली कविता दिनांक 06.06.2018


ईश्वरीय पढ़ाई सोई हुई तक़दीर जगायेगी

21 जन्म के लिए भरपूर कमाई करायेगी

रूहानी कॉलेज की है खास एक ही बात

बाप टीचर सतगुरु से होती यहां मुलाकात

रूहानी कॉलेज में कोई मानव नहीं पढ़ाता

परमपिता शिव खुद आकर यहां पढ़ाता

बच्चों की तकदीर बाप ही आकर बनाते

सुख शांति का वर्सा बच्चे बाप से ही पाते

ज्वाला स्वरूप याद ही ब्राह्मण हमें बनाती

ब्राह्मण बनाकर फरिश्ता से देवता बनाती

जब चाहो शीतल बनो जब चाहो ज्वाला

यही अभ्यास हमें शक्तिशाली बनाने वाला

ॐ शांति


New Page 1