मुरली कविता दिनांक 19.06.2018
सतयुग की स्थापना में खुद को निमित्त बनाओ
ईश्वरीय यज्ञ में अपना शरीर रूपी अश्व लगाओ
एक बाप की याद में तुम जितना निरन्तर रहोगे
उतने ही अपनी अवस्था में अचल अडोल रहोगे
ममत्व रखा यदि किसी में तो योग टूटता जाएगा
बुद्धि अगर पवित्र नहीं तो योग नहीं लग पायेगा
तुम हो सच्चे ब्राह्मण नहीं जा सकते विकारों में
पवित्रता को जगाया है तुमने अपने संस्कारों में
हसीन हमें बनाने मुसाफिर परमधाम से आता
पुरानी काली सजनी में बैठकर गोरा हमें बनाता
निरन्तर याद में रहकर खुद को अचलघर बनायें
ऐसी हो अपनी अवस्था जो माया हिला ना पाये
बाप की याद में रहकर भस्म करो सभी विकार
सजायें खानी पड़ेगी यदि शुद्ध ना किये संस्कार
योग अग्नि से अपने विकर्मों की खाद जलाना
विकर्म नहीं हो खुद को ऐसा अचलघर बनाना
निर्बन्धन बाप पर बच्चों ने कैसा जादू चलाया
स्नेह के मीठे बंधन में बाप को बच्चों ने फंसाया
संग सदा रखकर उसको काम सभी करवाते हो
सारे बोझ बाप को देकर खुद हल्के हो जाते हो
अपनी स्वस्थिति की शक्ति को जिसने बढ़ाया
परिस्थिति आने पर परेशान नहीं उसको पाया
ॐ शांति