मुरली कविता दिनांक 27.04.2018
बुद्धि की रूहानी यात्रा पर बच्चों चलते जाओ
पावन बन जाओगे बस तुम आगे बढ़ते जाओ
हम आत्म सजनियों का शिव है साजन प्यारा
21 जन्म के सुख का वर्सा उनसे मिलता सारा
बाप बड़ा साधारण किन्तु महिमा बड़ी महान
जग को पतित से पावन बनाना उसका काम
ज्ञान की शीतलता से सबको शीतल बनाओ
रूहानी धंधा करते विश्व की बादशाही पाओ
कराने वाले कि स्मृति रख कर्म करते जाओ
बेफिक्र बादशाही का बच्चों आनन्द उठाओ
सुख शांति का बच्चों सबको अनुभव कराओ
यही सेवा करके सच्चे सेवाधारी बन जाओ
ॐ शांति