05 / 12 / 14  की  मुरली  से  चार्ट 

  TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

───────────────────────────

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं मास्टर दाता हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ सर्व आत्माओं में अपनी शुभ भावना का बीज डालना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ बाप

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)

‖✓‖ इस पुरानी दुनिया को बुधी से °भुलाने का अभ्यास° किया ?

‖✓‖ °शांतिधाम और सुखधाम° को याद कर सच्ची कमाई की ?

‖✓‖ दूसरी आत्माओं को भी शांतिधाम और सुखधाम की °याद दिलाई° ?

‖✓‖ °स्वदर्शन चक्र° फिराते रहे ?

‖✓‖ °पवित्रता° की धारणा पर विशेष अटेंशन रहा ?

‖✓‖ कोई आपोजीशन भी करता है तो °रहम की भावना° बनाये रखी ?

‖✗‖ युद्ध के मैदान में माया से °डरे° तो नहीं ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (05/11/2014) :-

➳ _ ➳  हर एक के मैजाँरिटी चेहरे मुस्करा रहे हैं और बापदादा एक-एक बच्चे को चारों ओर देख मन में गीत गा रहे हैं वाह मीठे बच्चे वाह । बच्चों के दिल का गीत भी सुनाई दे रहा है । यह बाप और बच्चों का मिलन न्यारा और प्यारा है ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ आज दिन भर चेहरा मुस्कुराता रहा ? दिल में बापदादा का गीत बजता रहा ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ सर्व आत्माओ में अपनी शुभ भावना का बीज डालने के क्या क्या लाभ है?

    एक दिन वह बीज ज़रूर फलीभूत होता है और वह आत्माएं मुक्ति और जीवनमुक्ति का वर्सा लेने एक दिन बाबा के घर आती है ।

    इससे लोकीक कर्म बंधन कटने लगते हैं ।

    हम हर पल दाता की सीट पर सेट रहते हैं ।

    आपकी शुभ भावनाए आत्मा को परिवर्तन करने में बहुत बड़ा योगदान करती है।

    सभी के प्रति शुभ भावनाए रखने से किसी के साथ आपका कर्म बंधन या व्यर्थ का खाता नहीं बढेगा।

    शुभ भावना रखने वाले दुनिया में बहुत कम है,इससे हम सर्व के प्रिय बन सकते है।

    जो सबके प्रति शुभ सोचता उसका बुरा कभी नहीं हो सकता सभी उसके मित्र बन जाते है।

    शुभ भावना रखने से दुवाओ का खाता जमा होता है।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ सदा प्रेम और आनन्द के सागर में समाये रहने के लिए हमे अपनी दिनचर्या में विशेष रूप से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ??  

    अमृतवेले उठकर बापदादा से वरदानों की झोली भरनी चाहिए।

    रोज मुरली सुनकर मुरली का मनन चिन्तन करना चाहिए।

    सदा अपने श्रेष्ठ स्वमान की स्थिति में रहना चाहिये।

    एक आँख में शांन्तिधाम और एक आँख में सुखधाम रख आनन्द में उड़ते रहना चाहिए।

    बाप दादा को साथी बना कर हर कार्य करना चाहिए।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति