❍ 29 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं अविनाशी खुशनसीब आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ सदा उमंग उत्साह में रह मन से ख़ुशी के गीत गाना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ बाप
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ °मनमनाभव व मध्याजीभव° रहे ?
‖✓‖ अमृत्वेले उठ बाप से बहुत °मीठी मीठी बातें° की ?
‖✓‖ बाप को बड़े °प्यार से याद° किया ?
‖✓‖ बाप का °शुक्रिया° माना ?
‖✓‖ हर संकल्प में °अविनाशी गवर्नमेंट की स्टैम्प° लगवा अटल रहे ?
‖✓‖ °सपूत, आज्ञाकारी° बन सच्चा योगी व ज्ञानी बनकर रहे ?
‖✓‖ रहमदिल बन °सर्विस° पर तत्पर रहे ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-
➳ _ ➳ बापदादा भी पुरुषार्थ के हाथ को देख खुश है और लक्ष्य और लक्षण साथ रहेगा । ऐसा प्लैन अपने लिए अवश्य बनाया होगा, बनाया है भी । बापदादा ने देखा कि कई बच्चों ने अपने लिए प्लैन बनाया है और बापदादा खुश हैं कि प्लैन और प्रैक्टिकल, जैसा लक्ष्य रखा है उस लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे । करेंगे ना! इसमें हाथ उठाओ, अच्छा करेंगे।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ लक्ष्य और लक्षण साथ रहे ? आज पुरुषार्थ में प्लैन और प्रैक्टिकल जैसा लक्ष्य रखा है उस लक्ष्य को अवश्य पूर्ण किया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ सदा उमंग उत्साह में रहने के लिए और मन से ख़ुशी के गीत गाते रहने के लिए किन धारणाओं पर विशेष रूप से अटेंशन देना चाहिए ?
❉ अपने महान भाग्य की स्मृति बनाए रखें ।
❉ बापदादा से हुई प्राप्तियों की लिस्ट बनाएं ।
❉ बापदादा की मोहब्बत के झूले में झूलते रहे ।
❉ बाबा की मुरली जादू की छड़ी है,मुरली कभी मिस ना हो।
❉ सुखधाम,शांतिधाम को याद करे,वहा हम कितना सुखी रहेंगे।
❉ सारी दुनिया का भाग्य विधाता बाप हमारे साथ है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ अटल रहने के लिए संकल्पों पर अविनाशी गवर्नमेंट की स्टेम्प लगाना क्यों आवश्यक है ?
❉ क्योंकि अविनाशी गवर्नमेंट की स्टेम्प लगने से संकल्पों में शक्ति और दृढ़ता भर जायेगी।
❉ क्योंकि अविनाशी गवर्नमेंट का साथ प्राप्त हो जाएगा।
❉ क्योंकि अविनाशी गवर्नमेंट की स्टेम्प लगने से निश्चय बुद्धि बन जाते है।
❉ क्योंकि अविनाशी गवर्नमेंट की स्टेम्प लगने से बापदादा की दुआए प्राप्त होती है।
❉ क्योंकि अविनाशी गवर्नमेंट की स्टेम्प लगने से व्यर्थ संकल्प समाप्त हो समर्थ संकल्प आने लगते है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔