❍ 22 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं सदा विजयी आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ स्वमान की सीट पर सेट हो हर परिस्थिति को पार करना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ टीचर
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ "ड्रामा में °एक पार्ट दो बार बज न सके°" - यह स्मृति में रहा ?
‖✓‖ "आत्मा में °5 हज़ार वर्ष की एक्टिविटी का रिकॉर्ड° भरा हुआ है" - यह स्मृति में रहा ?
‖✓‖ °एक बाप की कशिश° में रह खुशबूदार फूल बनकर रहे ?
‖✓‖ °एक बाप से सच्चा प्यार° रहा ?
‖✓‖ "मैं विजयी रतन हूँ ... °मास्टर सर्वशक्तिमान° हूँ" - यह अभ्यास किया ?
‖✓‖ °अविनाशी कमाई° जमा करने पर अटेंशन रहा ?
‖✓‖ सर्व °आसक्तियों से दूर° रहे ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (30/11/2014) :-
➳ _ ➳ सेवा भल हो । लेकिन यह चांस है यज्ञ सेवा करने का । तो इसमें बहुत चांस ले सकते हो और सब सबजेक्ट में चांस लेना चाहिए । आलराउण्ड होना चाहिए । अच्छा है ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ आज दिन भर में सब सब्जेक्ट में चांस लिया ? आलराउंडर बनकर रहे ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ स्वमान की सीट पर सेट हो हर परिस्थिति पर विजय कैसे प्राप्त की जाती है ?
❉ स्वमान की सीट पर सेट होने से वैसे लक्षण स्वतः ही आ जाते हैं ।
❉ स्वमान की सीट पर सेट हो हम हर पल प्रभु की शक्तियों का अनुभव कर पाते हैं ।
❉ सवमान की सीट पर सेट होने से सर्व शक्तियां हमारे आर्डर प्रमाण कार्य करने लगती हैं ।
❉ स्वमान की सीट पर सेट होने से हम आत्मा की साइलेंस पॉवर द्वारा हर परिस्थिति को पार कर पाते है।
❉ स्वमान की सीट से हम मास्टर बीजरूप बन,मास्टर त्रिकालदर्शी बन हर कर्म करते है।
❉ स्वमान की सीट पर बेठने से हममे अथॉरिटी आती है।
❉ स्वमान की सीट पर बेठने से हम सही निर्णय ले सकेंगे व बाप की मदद प्राप्त कर सकेंगे।
❉ स्वमान की सीट पर बेठने से हमसे पावरफुल गुड वाइब्रेशन निकलते है,जो हमारी अनेक समस्याओ को हल करने में बहुत मददगार साबित होते है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ शिव शक्ति पाण्डव सेना में आने के लिए सर्व आसक्तियों पर विजय प्राप्त करना क्यों जरूरी है ?
❉ शिव शक्ति पाण्डव सेना का मतलब ही है शक्ति बनकर मन की कमजोरियों से दूर रहने वाली Fसेना।
❉ पाण्डव माना देह और देह के सर्व सम्बन्धों से परे रहकर विकारो पर विजय पाने वाली सेना।
❉ शिव शक्ति पाण्डव सेना रूहानी सेना है और रूह का रूह की दुनिया के साथ सम्बन्ध होता है इस लिए सर्व आसक्तियों पर विजय प्राप्त करना जरूरी है।
❉ शिव शक्ति पाण्डव सेना का कर्मिन्द्रियों पर राज कर इस दुनिया को पावन बनाने वाली सेना है इस लिए सर्व आक्तियिं पर विजय जरूरी है।
❉ शांन्ति ,शक्ति और सन्तुष्टता का दान सर्व को देने के लिए सर्व आसक्तियों पर विजय प्राप्त करना जरूरी है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔