❍ 21 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं संपत्तिवान आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ सम्पन्नता द्ववारा संतुष्टता का अनुभव
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ बाप
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ मनसा में सदा श्रेष्ठ स्मृति:- "°आत्मिक स्वरुप° अथार्थ भाई-भाई की रही ?" ?
‖✓‖ वाचा में °सत्यता और मधुरता° रही ?
‖✓‖ कर्मणा में °नम्रता और संतुष्टता° रही ?
‖✓‖ स्वयं को °अधिकारी आत्मा° अनुभव किया ?
‖✓‖ °अंगद° के समान मज़बूत रहे ?
‖✓‖ अपने को सदा °बाप के साथी° अनुभव किया ?
‖✓‖ जिस बात में मुश्किल का अनुभव किया, वह °मुश्किल की बात बाप पर छोड़ी° ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (30/11/2014) :-
➳ _ ➳ सभी खुश हैं और खुश रहेंगे, पक्का! कोई भी छोटी मोटी बात आवे लेकिन खुशी नहीं जाये । जब भी अचानक कोई देखे तो सदा खुशनुमा दिखाई दे ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ कोई भी छोटी मोती बात आने पर ख़ुशी तो नहीं गयी ? जब भी किसी ने अचानक देखा तो खुशनुमा दिखाई दिए ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ ज्ञान , गुण और शक्तियों की संपन्नता द्वारा ही संतुष्टता का अनुभव किया जा सकता है । क्यों ?
❉ ज्ञान, गुण और शक्तियों की सम्पन्नता से ही हमें हद की इच्छाओं की अविद्या होती है जो संतुष्टता का अनुभव करने के लिए अति आवश्यक है ।
❉ ज्ञान, गुण और शक्तियों की सम्पन्नता ही हमें देह , देह के संबंधो, देह के पदार्थों और सर्व मायावी आकर्षणों से दूर रखती है जिससे हम हर पल संतुष्टता का अनुभव करते हैं ।
❉ ज्ञान, गुण और शक्तियों की सम्पन्नता हमें दाता , वरदाता की सीट पर सेट कर देती है जिससे हम असीम संतुष्टता का अनुभव कर पाते हैं ।
❉ ज्ञान,गुण शक्तिया ही हमें बापदादा से प्राप्त सर्व खजाने है,सर्व खजानों से संपन्न होने से हम संतुष्टा का अनुभव करते है।
❉ ज्ञान,गुण,शक्तियों से हम पवित्र श्रेष्ठ आत्मा बन जाते है जो की हद की चीजो में ना फस बेहद में रहते है और हमेशा संतुष्ट रहते है।
❉ ज्ञान,गुण,शक्तियों से संपन्न हम बापदादा समान मास्टर आलमाइटी अथॉरिटी सा अनुभव करते है,जो सम्पूर्णता के समीप की स्थिति है और जिससे आत्मा संतुष्टमणी बन जाती है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ ज्ञान नेत्र से तीनो कालों और तीनो लोकों को जानने की क्या प्रालब्ध है ?
❉ तीनों कालों और तीनों लोको के ज्ञान से पवित्रता की प्रालब्ध मिलती है।
❉ तीनो कालों और तीनों लोको को जान विघ्न विनाशक बन सुख की प्रालब्ध मिलती है।
❉ ज्ञान के नेत्र द्वारा तीनो लोको की सैर करने से शांन्ति की प्रालब्ध मिलती है।
❉ ज्ञान नेत्र से तीनो कालों को जान स्वयं प्रति सम्मान और सर्व प्रति कल्याण की भावना बढ़ने से पूज्य पद की प्राप्ति होती है।
❉ ज्ञान नेत्र से तीनो कालों और तीनो लोको का ज्ञान जान श्रीमत पर चलकर परमात्म दुआयों की प्रालब्ध मिलती है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔