16 / 12 / 14  की  मुरली  से  चार्ट   

         TOTAL MARKS:- 100        

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं निरंतर योगी आत्मा हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ कर्मयोगी बन हर संकल्प, बोल और कर्म श्रेष्ठ बनाना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)

‖✓‖ °अंतरमुखी° रह बाप को याद किया ?

‖✓‖ अविनाशी ज्ञान रत्नों की निराकारी खान से अपनी झोली भर °आपार ख़ुशी° में रहे ?

‖✓‖ हर कर्म °योगयुक्त युक्तियुक्त° रहा ?

‖✓‖ खान-पान बोल-चाल सब °सात्विक° रखा ?

‖✓‖ बाप सामान °रूप-बसंत° बनकर रहे ?

‖✓‖ ज्ञान योग की °सर्विस° या कर्मणा सेवा की ?

‖✓‖ °स्वयं प्रिय, लोक प्रिय और प्रभु प्रिय° बनकर रहे ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (30/11/2014) :-

➳ _ ➳  बाप भी रह नहीं सकता, बच्चे भी रह नहीं सकते । जैसे आज स्थूल में सम्मुख मिलन हो रहा है ऐसे बाप बच्चों को इमर्ज करते मिलते रहते हैं, बच्चे भी तो मिलते रहते हैं ना ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ आज दिन भर बार बार स्वयं को बाप के सामने इमर्ज कर बाबा से मिलन मनाते रहे ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ हर संकल्प , बोल और कर्म श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें किन बातों का विशेष रूप से अटेंशन रखना चाहिए ?

 ❉   त्रिकालदर्शी की सीट पर खुद को सेट रखें ।

 ❉   कर्म अकर्म विकर्म की गुह्य गति को स्मृति में रखें ।

 ❉   हर संकल्प , बोल और कर्म में ब्रह्मा बाप को फॉलो करें ।

 ❉   हियर नो ईविल,सी नो ईविल,टॉक नो ईविल,थिंक नो ईविल।

 ❉   बाप की बताई हुई किसी भी श्रीमत का उलंघन ना करे।

 ❉   अपनी मन बुद्धि को शुद्ध संकल्पों का भोजन दे।

 ❉   पढाई रोज़ जरुर पढ़े।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ स्वयं प्रिय, लोक प्रिय और प्रभु प्रिय हम कैसे बन सकते हैं ?

 ❉   श्रीमत पर चलकर पहले खुद परिवर्तन होकर और आत्माओं को परिवर्तन करने  से ।

 ❉   सर्व प्रति शुभ भावना का दान देकर और शुभ कामना  रखने से।

 ❉   बेहद की दृष्टि और वृति रख हर कर्म को करने से।

 ❉   हर परस्थिति में स्व स्थिति में मजबूत रह कर शांन्ति की वाइब्रेशन फ़ैलाने से।

 ❉   ड्रामा पर अटल निश्चय रख सन्तुष्ट और सरल रहने से।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

ॐ शांति