❍ 31 / 12 / 14 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं समर्थ सम्राट आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ पवित्रता की श्रेष्ठ धारणा
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ बाप
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ बाप का °गुप्त मददगार° बनकर रहे ?
‖✓‖ °सच्ची प्रीत एक परमात्मा° से रही ?
‖✓‖ °अंतर्मुखी° बनकर रहे ?
‖✓‖ °हुल्लास° में रहे ?
‖✓‖ "हम श्रीमत पर अपना °परिस्तान° स्थापित कर रहे हैं"- यह नशा रहा ?
‖✓‖ °खयालात बड़े आलिशान° रहे ?
‖✗‖ हद के संसार की वाह्यात बातों में अपना °टाइम वेस्ट° तो नहीं किया ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-
➳ _ ➳ अब लक्ष्य और लक्षण दोनो ही साथ-साथ बढता रहे, यह अटेन्शन रखना, इसकी आवश्यकता है । सोचा और किया, दोनो ही साथ-साथ हो यह जरूरी है ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ "लक्ष्य और लक्षण दोनो ही साथ-साथ बढता रहे"- यह अटेन्शन रखा ? जो सोचा वह करके दिखाया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ पवित्रता की श्रेष्ठ धारणा के लिए किन बातो की सावधानी रखना आवश्यक है ?
❉ संकल्पों में भी अशुधि न हो ।
❉ अन्न दोष और संग दोष से दूर रहे ।
❉ आत्मा भाई भाई की स्मृति रहे ।
❉ पवित्रता के सागर पिता की याद बनी रहे।
❉ मास्टर सर्वशक्तिमान बन,माया के रॉयल रूप को भी पहचानने की शक्ति हो।
❉ अपने आदि अनादी पवित्रता के स्वरुप को याद रखे।
❉ हेअर नो ईविल,सी नो ईविल,टॉक नो ईविल.. यह पक्का करे।
❉ सवेरे सवेरे मन को शुद्ध विचारो से भरपूर करे।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ विजयी रत्न बनने के लिए सच्ची प्रीत सिर्फ एक परमात्मा से होना क्यों जरूरी है ?
❉ क्योंकि एक परमात्मा से ही सच्ची प्रीत करने से सर्व सुख और शक्तियां मिल जाती है।
❉ क्योंकि परमात्मा से सच्ची प्रीत होने से सर्व आकर्षणों से सहज ही अनासक्त हो जाते है।
❉ परमात्मा से सच्ची प्रीत से सर्व के प्यारे और सर्व से न्यारे बन जाते है।
❉ परमात्मा से सच्ची प्रीत रखने से मन वाणी और कर्म में पवित्रता की शक्ति भर जाती है।
❉ परमात्मा से सच्ची प्रीत पुरषार्थ में तीव्रता और सहजता बनाई रखती है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔