❍ 04 / 01 / 15 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं श्रेष्ठ भाग्यशाली आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ बेगर टू प्रिंस का पार्ट प्रैक्टिकल में बजाना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ बाप
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ स्वयं को सदा एक चमकता हुआ °दिव्य सितारा° अनुभव किया ?
‖✓‖ °सर्व प्राप्तियों° को और प्राप्त कराने वाले को स्मृति में रखा ?
‖✓‖ अपने स्वधर्म "°याद°" और कर्त्तव्य "°सेवा°" में सदा तत्पर रहे ?
‖✓‖ °फॉलो फादर° कर हर कर्म को श्रेष्ठ बनाया ?
‖✓‖ °संतुष्टता° की खान बनकर रहे ?
‖✗‖ हद की ज़िम्मेवारियों के °बोझ की टोकरी° तो उठा कर नहीं रखी ?
‖✗‖ बचपन के °अल्बेलेपन के व नटखट° के खेल तो नहीं खेले ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-
➳ _ ➳ बाप ने देखा समझ बहुत अच्छी है, समझ के साथ अपनी चेकिंग भी अच्छी करते हैं लेकिन चलते-चलते कोई बाते ऐसी आती हैं जो तीव पुरुषार्थ को साधारण पुरुषार्थ में बदल लेती हैं ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ बातों ने आपके तीव्र पुरुषार्थ को साधारण पुरुषार्थ में तो नहीं बदल दिया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ बेगर टू प्रिंस का प्रेक्टिकल पार्ट कैसे बजाया जा सकता है ?
❉ अल्पकाल की इच्छाओं का त्याग करें ।
❉ दातापन की सीट पर सेट रहें । "देना ही लेना है" - यह पाठ पक्का करें ।
❉ मनसा वाचा कर्मणा सर्व आत्माओं के सहयोगी बनकर रहें ।
❉ सब मेरे को तेरे में परिवर्तन कर,स्वयं ट्रसटी बन रहने से।
❉ सभी आत्माये बाबा के बच्चे है,वो करावंहार और हम करंहार।
❉ सम्पूर्ण रूप से स्वयं को समर्पण करना।
❉ परमात्म शक्तियों द्वारा इस माया के पाम्प से स्वयं को सेफ रख कर।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ सदा हर्षित रहने के लिए 'साक्षी पन की सीट पर दृष्टा बनकर हर खेल देखने' की धारणा धारण करना अत्यंत आवश्यक है ?
❉ साक्षी दृष्टा बनने से परस्थितियों में भी अचल अडोल रह सकते है।
❉ साक्षी दृष्टा होने से खेल को खिलौने की तरह खेलेंगे।
❉ साक्षी होकर देखने से ड्रामा की धारणा पक्की हो जायेगी।
❉ साक्षी होकर देखने से सदा विजय बनकर आगे बढ़ते जायेंगे।
❉ साक्षी होकर हर खेल देखने से संकल्पों में स्क्रात्मकता बढ़ जाती है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔