30 / 01 / 15  की  मुरली  से  चार्ट 

         TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं आत्मा सदा अचल अडोल हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ बाबा शब्द की स्मृति से कारण को निवारण में परिवर्तित करना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ सतगुरु

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ °एक बाप को और दूसरा 84 के चक्र° को याद किया ?

‖✓‖ "मैं °ब्राह्मण सो फ़रिश्ता° हूँ"- इस कंबाइंड रूप की अनुभूति दिन भर रही ?

‖✓‖ बाप ने जो °वशीकरण मन्त्र° दिया है... वह सबको याद दिलाया ?

‖✓‖ ज्ञान की पॉइंट्स बूढी में रख °ज्ञान में मस्त° रहे ?

‖✓‖ °सर्विस° की भिन्न भिन्न युक्तियाँ रची ?

‖✓‖ "तुम °नरकवासी से स्वर्गवासी° कैसे बन सकते हो"- यह आत्माओं को समझाया ?

‖✗‖ किसी भी °त्मा के प्रभाव में° तो नहीं आये ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (18/01/2015) :-

➳ _ ➳  आप लोग सेवा कर रहे हो, सेवा अच्छी कर रहे हो । पहले जो सुनने नहीं चाहते थे, अभी सुनने चाहते हैं लेकिन सुनने वाले क्या बनने वाले हैं, हो रहा है । बापदादा बच्चों की सेवा पर खुश है, कर रहे हो लेकिन आवाज अभी बुलन्द नहीं है, चारों ओर नहीं फैलता ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ आवाज़ बुलंद करने पर विशेष अटेंशन रहा ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ बाबा शब्द की स्मृति से कारण को निवारण में परिवर्तित करने वाला ही सदा अचल अडोल रह सकता है ... क्यों और कैसे ?

 ❉   बाबा शब्द की स्मृति हमें समस्या स्वरुप बन समाधान स्वरुप बनने का बल देती है

 ❉   बाबा शब्द की स्मृति हमें स्वमान की सीट पर सेट कर विघ्नों का सामना करने का बल देती है

 ❉   बाबा शब्द की स्मृति हमारी निर्णय शक्ति को बढाती है जिससे हम किसी भी परिस्थिति में उचित निर्णय ले पाते हैं

 ❉   बाबा शब्द की स्मृति से अनेक जन्मो का हिसाब किताब चुक्त होता है और हिसाब पुरे हो जाते है।

 ❉   "बाबा बेठा है"यह विश्वास हममें परमात्म शक्तिया भरती है।

 ❉   बाबा शब्द की स्मृति अर्थात प्रभु चिंतन में रहेंगे तो चिन्ताये स्वयं समाप्त हो जाती है।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ एक बाप के प्रभाव में रहने वाले किसी भी आत्मा के प्रभाव में नहीं सकते... क्यों और कैसे  ?

 ❉   क्योकि एक बाप के प्रभाव में रहने वाला सर्व सम्बन्धो की अनुभूति एक बाप से ही करेगा।इसलिए वह किसी और आत्मा के प्रभाव में नही सकता

 ❉   एक बाप के प्रभाव में रहने वाला देह और देह के बंधनो से मुक्त रहेगा।किसी भी आत्मा के स्वभाव संस्कार का उस पर कोई प्रभाव नही होगा।

 ❉   एक बाप के प्रभाव में रहने वाला सदैव परमात्म प्यार के रंग में रंगा रहेगा और यह प्यार आत्मा पर किसी देह धारी का रंग चढ़ने नही देगा।

 ❉   एक बाप के प्रभाव में रहने वाला सदैव अतेंद्रिये सुख के अविनाशी नशे में झूमता रहेगा और विनाशी चीजो के प्रभाव से मुक्त रहेगा।

 ❉   एक बाप के प्रभाव में रहने वाला, सर्व प्रभावों से मुक्त,हर समय बाप की याद में समाया रहेगा।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति