❍ 19 / 01 / 15 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं खुशनुमा आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ वाह ड्रामा वाह की स्मृति से अनेको की सेवा
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ टीचर
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ संगठन में विशेष °अव्यक्त अनुभवों° की आपस में लेन-देन की ?
‖✓‖ °शांति की शक्ति° का मनसा सेवा के लिए उपयोग किया ?
‖✓‖ "अब °मुसाफिरी पूरी हुई°... वापस घर जाना है" - यह स्मृति में रहा ?
‖✓‖ °काम काज करते बाप की याद° में रहे ?
‖✓‖ °सच्चा-सच्चा पवित्र ब्राह्मण° बनकर रहे ?
‖✗‖ किसी की सुनी हुई °गलती को संकल्प में भी स्वीकार° तो नहीं किया ?
‖✗‖ °पाप आत्माओं से लेन-देन° तो नहीं की ?
───────────────────────────
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ बापदादा द्वारा चलायी गयी 18/01/15 की अव्यक्त वाणी को अच्छे से रीवाइज किया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ वाह ड्रामा वाह की स्मृति अनेको की सेवा करवाती है... और सदा खुशनुमा रखती है... क्यों और कैसे ?
❉ वाह ड्रामा वाह की स्मृति से व्यर्थ संकल्प नहीं चलते ।
❉ ड्रामा की भावी पर अटल अडोल रहते हैं ।
❉ सदा यही स्मृति रहती है :- "ड्रामा कल्याणकारी है ।"
❉ हमें अपने भाग्य की याद रहती है।
❉ सर्व प्राप्तिया हमारे सामने आ जाती है।
❉ ड्रामा जा आदि मध्य अंत का ज्ञान स्मृति में रहता है।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ शांति की शक्ति ही मनसा सेवा का सहज साधन है । जहां शांति की शक्ति है वहाँ सन्तुष्टता है... क्यों और कैसे ?
❉ क्योकि शान्ति की शक्ति हद के आकर्षणों से दूर ले जाने वाली है।
❉ शान्ति की शक्ति व्यर्थ संकल्पों की हलचल को समाप्त करने वाली है।
❉ शान्ति की शक्ति सारे विश्व को अशांत से शांत बनाने वाली है।
❉ शान्ति की शक्ति केवल मनुष्य आत्माओ को ही नही बल्कि प्रकृति को भी परिवर्तन करने वाली है।
❉ शान्ति की शक्ति बड़े से बड़े विघ्न को भी सहज समाप्त करने वाली है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔