20 / 01 / 15  की  मुरली  से  चार्ट 

  TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं तीव्र पुरुषार्थी हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ डबल लाइट बन सर्व समस्याओं को हाई जम्प दे पार करना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ संगठित रूप में °शक्तिशाली वायुमंडल की जिम्मेवारी° समझकर रहे ?

‖✓‖ °सहयोग की शक्ति° से असंभव को भी संभव बनाया ?

‖✓‖ °ट्रस्टी° बनकर सब कुछ संभाला ?

‖✓‖ °एक बाप से सच्ची प्रीत° रही ?

‖✓‖ इस छी छी देह से पूरा नष्टोमोहा बन °अतीन्द्रिय सुख° में रहे ?

‖✓‖ "अब यह दुनिया बदल रही है.. °हम सुखधाम में जाते हैं°" - यह बुधी में रहा ?

‖✗‖ कर्मेन्द्रियों से कोई °विकर्म° तो नहीं किया ?

───────────────────────────

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ बापदादा द्वारा चलायी गयी 18/01/15 की अव्यक्त वाणी को अच्छे से रीवाइज किया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ डबल लाइट बन सर्व समस्याओं को हाई जम्प दे पार करने वाले ही तीव्र पुरुषार्थी है... क्यों और कैसे ?

 ❉   डबल लाइट स्वरुप में रहने से हर विघ्न आने बढ़ाने का साधन अनुभव होता है ।

 ❉   हर परिस्थिति में परमात्म साथ का अनुभव होता है ।

 ❉   हर कार्य में सरलता , सहजता और हल्केपन का अनुभव होता है ।

 ❉   लाइट रहने से एकाग्रता शक्ति बढती है।

 ❉   लाइट रहने से दिल्शिकस्त नहीं होते,नकारात्मक संकल्प नहीं चलते।

 ❉   मन शांत रहता है,स्वमान में टिक सकते है।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ सहयोग की शक्ति असंभव को भी संभव बना देती है यही सेफ्टी का किला है ... क्यों और कैसे ?

 ❉   सहयोग की शक्ति सहज ही आत्मा को अन्य आत्माओं की दुआओं का पात्र बनाती है।

 ❉   सहयोग की शक्ति  पुण्य का खाता जमा करने में सहायक होती है

 ❉   सहयोग की शक्ति  सफलता मूर्त बनाती है।

 ❉   सहयोग की शक्ति आत्मा को प्रसन्नता और सन्तुष्टता से भरपूर करती है।

 ❉   सहयोग की भावना आत्मा को सर्व के प्रति रहम दिल बनाती है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति