━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
❍ 09 / 02 / 15 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं बाप समान कर्मातीत आत्मा हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ देह, सम्बन्ध और वैभवो के बंधन से स्वतंत्र रहना
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ सतगुरु
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ स्नेह और सहयोग के साथ °शक्ति रूप° बनकर रहे ?
‖✓‖ °मुक्ति और जीवनमुक्ति का रास्ता° आत्माओं को बताया ?
‖✓‖ "अब °नाटक पूरा हुआ°.. घर जाना है" - यह स्मृति रही ?
‖✓‖ इन आँखों से सब कुछ देखते हुए °एक बाप को याद° किया ?
‖✓‖ °अशरीरी° बनने का अभ्यास किया ?
‖✓‖ प्रवृति को संभालते हुए °आत्मिक स्वरुप में रहे° ?
‖✗‖ किसी की भी °देह को तो याद नहीं° किया ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (18/01/2015) :-
➳ _ ➳ तो सबने खुशी-खुशी से संगठन में यह संकल्प किया है कि अभी भारत में कम से कम जो एरिया रही हुई है वहाँ अपना फर्ज निभाना है । हर एक की एरिया में जो भी मुख्य शहर है, वहाँ अभी यह प्रसिद्ध हो तो ब्रह्माकुमारियां क्या चाहती हैं । अब ब्रह्माकुमारियां जो चाहती हैं उसमें मददगार बन रहे हैं और बनना है । अभी धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो रहा है, हो ही जायेगा इसलिए उमंग-उत्साह से आगे बढ़ते चलो । आप एक-एक निमित्त हो, ऐसे नहीं जो बड़े करते हैं, हम भी करते हैं । करते हैं उसके लिए पास हो, उसके लिए मुबारक हो । परन्तु अभी आवाज थोड़ा बुलन्द हो । भारत में भारत का पिता गुप्तवेष में आ गये हैं, यह आवाज थोड़ा स्पष्ट फैलाओ ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ “भारत में भारत का पिता गुप्तवेष में आ गये हैं” – इस आवाज़ को स्पष्ट रूप से फैलाया ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (सार) (Marks:-5)
➢➢ "मीठे बच्चे - बाप तुम्हे अविनाशी ज्ञान देते हैं, तुम फिर औरों को दान देते रहो, इसी दान से सदगति हो जायेगी"
❉ ज्ञान के सागर परम पिता परमात्मा बाप इस समय संगम युग पर आये हुए हैं।
❉ और आ कर हम बच्चों को रचता और रचना के आदि, मध्य और अंत का ज्ञान सुना रहें हैं।
❉ यह अविनाशी ज्ञान रत्न, अविनाशी कमाई का साधन हैं।
❉ जितना हम इन अविनाशी ज्ञान रत्नों का दान करेंगे अर्थात दूसरों को ज्ञान सुनाएंगे।
❉ सदगति अर्थात ऊंच सतयुगी वर्से के अधिकारी बनेंगे।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (मुख्य धारणा) (Marks:-5)
➢➢ मुक्ति और जीवन मुक्ति का रास्ता सबको बताना है ।
❉ मुक्ति और जीवन मुक्ति का रास्ता कोई साधु संत, महान आत्मा, गुरू गोसाई कोई नहीं बता सकता क्योंकि वे स्वयं ही नहीं जानते ।
❉ शिव बाबा के सिवाय और कोई भी नहीं जानता ।
❉ मुक्ति के बिना जीवन मुक्ति में जा नहीं सकते । मुक्तिधाम में जाने के लिए पवित्र, नष्टोमोहा व कर्मातीत बनना ही है ।
❉ अपने असली स्वरूप की स्मृति सदा रखनी है । जब असली स्वरूप की स्मृति रहेगी तो बाबा की याद भी बनी रहेगी ।
❉ बाबा से ही हमें इतनी ऊँची नालेज मिलती है कि हम मनुष्य से देवता बनते है और 21 जन्मों की राजाई प्राप्त करते हैं ।
───────────────────────────
∫∫ 8 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-5)
➢➢ देह, सम्बन्ध और वैभवो के बंधन से स्वतंत्र रहने वाला ही कर्मातीत अवस्था का अनुभव कर सकता है ... क्यों और कैसे ?
❉ देह, सम्बन्ध और वैभवो के बंधन से स्वतंत्र रहकर ही कर्म करते हुए कर्मबंधन में न आ कर्म सम्बन्ध में आ जाते है ।
❉ इससे हर कर्म बंधन सेवा के बंधन में परिवर्तित हो जाता है ।
❉ क्युकी तभी आत्मा बंधन मुक्त बन फ़रिश्ता स्थिति में रह सकती है।
❉ इससे इच्छा मात्रम अविद्या बनने में बहुत सहयोग मिलता है।
❉ में और मेरा पन से आत्मा मुक्त होती जाती है।
❉ क्युकी बंधन मुक्त ही बेफिक्र सदा अचल अडोल एकरस स्थिति में टिक सकते है।
───────────────────────────
∫∫ 9 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-5)
➢➢ स्नेह और सहयोग के साथ शक्ति रूप बनो तो राजधानी में नम्बर आगे मिल जायेगा.. क्यों और कैसे ?
❉ शक्ति रूप बनने से स्व पर और सर्व पर रूलिंग और कंट्रोलिंग सहज तरीके से कर पाएंगे।
❉ शक्ति रूप बनने से हर परिस्तिथि में निर्विघ्न रह सकेंगे।
❉ शक्तिरूप बनने से सदैव अपनी authority की स्मृति और नशे में रह सकेंगे।
❉ शक्ति रूप बनने से माया के तुफानो को सहज ही पार कर सकेंगे।
❉ शक्ति रूप बनने से अधिकारी पन की स्मृति में रह, सर्व शक्तियों की प्राप्ति का अनुभव करते रहेंगे।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━