03 / 01 / 15  की  मुरली  से  चार्ट 

  TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं तीव्र पुरुषार्थी आत्मा हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ अपने डबल लाइट स्वरुप द्वारा आने वाले विघनो को पार करना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ °स्वदर्शन चक्रधारी° बनकर रहे ?

‖✓‖ सदा °खुश° रहे और ख़ुशी बांटी ?

‖✓‖ °हीरे° जैसा बनाने की सेवा की ?

‖✓‖ °सच्ची कमाई° करी और करवाई ?

‖✓‖ °कुसंग से अपनी संभाल° की ?

‖✗‖ °विस्मृति° के कारण सहज मार्ग को मुश्किल तो नहीं बनाया ?

‖✗‖ पढाई में °गफलत° तो नहीं की ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-

➳ _ ➳  क्योंकि बापदादा के पास हर एक बच्चे का रिकार्ड रहता है । जैसे आप अपना रिकार्ड रखते हो, ऐसे बापदादा भी हर बच्चे का बीच-बीच में रिकार्ड देखते हैं । लक्ष्य बहुत अच्छा है, जिस समय प्लैन बनाते हैं, बहुत उमंग-उत्साह से बनाते हैं लेकिन बाद में अटेन्शन देना पडेगा क्योंकि आप सब को मालूम है कि लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए थोडा सा अटेन्शन सब देते हैं लेकिन नम्बर हैं । तो स्वय को किस नम्बर में समझते हैं

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ अटेंशन देकर अपने पुरुषार्थ के लक्ष्य को अच्छे से पूर्ण किया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ आने वाले विघ्नों को पार करने के लिए डबल लाइट स्वरुप का अभ्यास हमें किस तरह से मदद करता है ?

❉   डबल लाइट स्वरुप का अभ्यास हमारे चारों और एक ऐसा कार्ब पैदा करता है जिससे हम किसी भी तरह की नकारात्मक तरंगो से सेफ रहते हैं ।

 ❉   डबल लाइट स्वरुप का अभ्यास हमें हर परिस्थिति में सरलचित और सहज रखता है ।

 ❉   डबल लाइट स्वरुप का अभ्यास हमें सेकंड में हाई जम्प दे विघन रूप पत्थर को क्रॉस करने में मदद करता है ।

 ❉   लाइट अर्थात हलके,जब हम हलके रहेंगे तो स्थिर एकाग्र बुद्धि से सोच सकेंगे और समस्या का सही समाधान निकाल सकेंगे।

 ❉   लाइट अर्थात उजाला,ज्ञान का उजाला हमें अंधकार को मिटा प्रकाश की और ले जायेगा। हममे शक्ति भरेगा,सही मार्ग बताएगा।

 ❉   डबल लाइट होंगे तो परमात्मा से मन का कनेक्शन जोड़ उनसे डायरेक्शन ले सकेंगे।

 ❉   डबल लाइट स्थिति शक्तिशाली स्थिति है जिसके आगे माया कागज का शेर समान अनुभव होगी।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ सदा खुश रहने और ख़ुशी बाँटने के लिए हमें किन धारणाओं को विशेष रूप से धारण करना चाहिए ?

 ❉   सर्व को आत्मिक दृष्टि से देखना चाहिए।

 ❉   सदा भविष्य की प्रालब्ध बुद्धि में रखने से सदा ख़ुशी में रहेगे।

 ❉   दिव्य गुणों को धारण करने से।

 ❉   सर्व के प्रति कल्याण के भाव रखने से।

 ❉   ज्ञान का मनन करने से और ज्ञान धन सब को बाँटने से ख़ुशी में रह ख़ुशी बाँट सकते है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

ॐ शांति