05 / 01 / 15  की  मुरली  से  चार्ट 

  TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं बाप समान अखंड परोपकारी आत्मा हूँ

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ स्वयं के प्रति इच्छा मातरम् अविध्या

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ बाप

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ अगर एक बार कोई भूल हुई तो उसी समय °कान पकड़ा° की वह भूल दोबारा ना हो ?

‖✓‖ °अंतर्मुखी° बनकर रहे ?

‖✓‖ ज्ञान , गुण और धारणा में °सिन्धु° और स्मृति में °बिंदु° बनकर रहे ?

‖✓‖ °सच्चे पिताव्रता° बनकर रहे ?

‖✓‖ कोई भी कर्म करने से पहले, बोल बोलने से पहले व संकल्प करने से पहले चेक किया की क्या यह °ब्रह्मा बाप समान° है ?

‖✓‖ °श्रेष्ठ पोजीशन° पर रह ओपोजीशन को समाप्त किया ?

‖✗‖ किसी से °सेवा तो नहीं ली° ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-

➳ _ ➳  और बापदादा एक-एक को देख यही कहते कि अटेन्शन अविनाशी रहे, बातें आती हैं लेकिन बातों में अटेन्शन कम नहीं हो । वैसे बापदादा ने देखा है कि कई बच्चे लक्ष्य अपना अच्छा रखते हैं और चलते भी हैं लेकिन., लेकिन आता है । समय अब आप सबका इन्तजार कर रहे हैं । लक्ष्य अच्छा हैं, चेकिंग भी अच्छा है लेकिन बीच-बीच में कोई-कोई बात अपने तरफ आकर्षण कर देती है और फाइनल रिजल्ट अचानक होनी है, कोई तारीख फिक्स नहीं होगी ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ अटेंशन अविनाशी रहा ? बीच – बीच में कोई कोई बात ने आपको आकर्षित तो नहीं किया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)

➢➢ स्वयं के प्रति इच्छा मात्रम अविद्या बनने से क्या प्राप्तिया होती है ?

 ❉   मस्त फ़कीर बनकर रहते हैं ।

 ❉   मैं और मेरापन समाप्त हो जाता है ।

 ❉   उपराम अवस्था रहने लगती है ।

 ❉   कम्पलीट बेगर टू प्रिंस बनने की स्मृति रहती है।

 ❉   संकल्प,समय कही व्यर्थ की इच्छाओ में नहीं फसता।

 ❉   संतुष्ट रहते है,और जहा संतुष्ठता है वहां प्रसन्नता है।

 ❉   स्थिति एकरस रहती है,एकाग्रता बढती है।

 ❉   अंत में सबकुछ समेटने में आसानी रहेगी।बुद्धि कही फसेगी नहीं।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)

➢➢ ज्ञान,गुण और धारणा में सिन्धू और स्मृति में बिन्दू बनने के लिए हमें किस पुरषार्थ पर मुख्य रूप में अटेंशन देना चाहिए ?

 ❉   ज्ञान गुण और धारना में सिन्दु बनने के लिए साक्षी होकर बीती को बीती कह ड्रामा की बिन्दी लगाने का पुरषार्थ करना चाहिए।

 ❉   लक्ष्य और लक्षण की समानता रख दृढ़ता  और निर्विघ्नता से आगे बढ़ते रहने की अटेंशन से।

 ❉   किसी के भी अवगुण न देख गुण ग्राही बन बुद्धि में पवित्रता  बनाने की अटेंशन से।

 ❉   बह्यमुखता को छोड़ अन्तर्मुखता को धारण कर कर्मिन्द्रियों के राजा बन ऑर्डर प्रमाण चलाने की अटेंशन से।

 ❉   बाप के कर्तव्य को अपना समझ कर्मो में शीतलता वाणी में मधुरता और संस्कारो में सरलता लाने की अटेंशन से।

 ❉   इच्छा मात्र अविद्या की स्मृति रख संतुष्ट मनी बनने की अटेंशन से।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

ॐ शांति