━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

    04 / 02 / 15  की  मुरली  से  चार्ट   

         TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं मनसा महादानी आत्मा हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ मन की स्वतंत्रता द्वारा सर्व आत्माओं को शांति का दान देना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ टीचर

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ सच्ची दिल से बाप का °मददगार° बनकर रहे ?

‖✓‖ वृति द्वारा , शुद्ध संकल्प द्वारा विश्व के °वायुमंडल को बदलने की सेवा° की ?

‖✓‖ °शक्ति रूप° का अनुभव किया ?

‖✓‖ देह के संग से °उपराम° रहे ?

‖✓‖ °सत के संग° से पावन बनने पर विशेष अटेंशन रहा ?

‖✓‖ चलते फिरते °बुधी में नॉलेज° घूमती रही ?

‖✓‖ °एम ऑब्जेक्ट° को सामने रख पुरुषार्थ किया ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (18/01/2015) :-

➳ _ ➳  अभी आप लोगों का जो परिवर्तन हो रहा है,उसका प्रभाव पड़ रहा है और पड़ते पड़ते आखिर स्पष्ट हो जायेगा ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ स्वयं आये परिवर्तन को सैंपल के तोर पर दिखा आत्माओं को ज्ञान सुनाया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (सार) (Marks:-5)

➢➢ मीठे बच्चे - सत का संग ज्ञान मार्ग में ही होता है,अभी तुम सत बाप के संग में बैठे हो ,बाप की याद में रहना माना सत संग करना।

शिवभगवानुवाच:-

 ❉   मीठे बच्चों~कितने जन्म तुम झूठ का संग करते आये।क्योकि सत्य को जानते नही थे।

 ❉   लेकिन अब सत्य बाप कर तुमको सत्य ज्ञान दे रहे है।कहते भी सभी है ना"GOD IS TRUTH"

 ❉   तो अब वही सत्य GOD तुन्हे झूठ के मार्ग अर्थात भक्ति से निकाल सत का मार्ग दिखा रहे हैं।

 ❉   सत का संग होता ही ज्ञान मार्ग में हैं क्योकि सत्य ज्ञान तो सत्य बाप ही  कर दे सकतें हैं।

 ❉   इसलिए अब तुम्हे झूठ का संग छोड़ सत का संग करना है और सत्य बताने वाले मुझ बाप को याद करना है।याद में रहना ही सत संग करना है।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (मुख्य धारणा) (Marks:-5)

➢➢ सच्ची दिल से बाप का मददगार बनना है

 ❉   बाप का संदेश बुलंद आवाज़ में अपने आसपास सबको देना है ताकि बाद में कोई उलाहना दे कि तुम भगवान से मिलने रोज़ जाते थे हमें क्यूँ नहीं बताया

 ❉    बच्चे कितनी गफ़लत , गल्तियां करते है बाप फिर भी हमेशा मीठे बच्चे कहकर रोज़ निस्वार्थ प्यार देते हैं ऐसे ही हमें बाप के प्यार का रिटर्न देना है

 ❉    बाप को साथी बनाकर उमंग-उत्साह से सेवा करते हुए सहयोगी बनना है

 ❉   जैसे बाप का कर्तव्य वैसे मेरा भी कर्तव्य - इस स्मृति से सदा आगे बढ़ना है

 ❉   बाप से हमें ज्ञान, सुख, शांति , प्रेम और ख़ुशी मिली है तो हमें धारण कर उसे दूसरों को बाँटना है जितना बाँटेंगे उतना बढ़ता जायेगा

───────────────────────────

∫∫ 8 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-5)

➢➢ मन की स्वतंत्रता द्वारा सर्व आत्माओं को शांति का दान देने वाले ही मनसा महादानी बन सकते है ... क्यों और कैसे ?

 ❉   मनसा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम विश्व की सर्व आत्माओं की सेवा कर सकते हैं जबकि स्थूल सेवा से हम कुछ ही आत्माओं तक अपनी सेवा पहुंचा पाते हैं ।

 ❉   आज के इस अशांत वातावरण में सर्व आत्माओं को शांति का दान देना ही सबसे बड़ा दान है ।

 ❉   मनसा द्वारा महादान करने के लिए सबसे पहले स्वयं की स्थिति को पावरफुल बनाना अत्यंत आवश्यक है ।

 ❉   सर्व आत्माएँ शांतिधाम की रहने वाली हैं । कहा जाता है कि भटके को घर का रास्ता दिखाना पुण्य का काम है तो यह सेवा कर महादानी बन जाओ ।

 ❉   मन की स्वतंत्रता द्वारा सर्व आत्माओं को शांति का दान देने वाली मनसा महादानी बनने के लिए ऐसे शांति स्वरूप के चुम्बक बनो जो दूर से ही अशांत आत्माओं को खींच सको । नयनों द्वारा शांति का वरदान दो ।

───────────────────────────

∫∫ 9 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-5)

➢➢ स्नेह रूप का अनुभव तो सुनाते हो.. अब शक्ति रूप का अनुभव सुनाओ.. क्यों और कैसे ?

 ❉   बाबा से योग लगाते हुए बाबा के स्नेह के साथ बाबा की शक्तियों का अनुभव भी करें ।

 ❉   बापदादा से प्राप्त की गयी शक्तियों को समय प्रमाण उपयोग में लाने से हम सहज ही रावण के 5 विकारों पर विजय प्राप्त करते हैं ।

 ❉   स्नेह स्वरुप और शक्ति स्वरुप के बैलेंस से हम सहज ही लव और लॉ का बैलेंस रख पाते हैं । 

 ❉   शक्ति स्वरूप् बन हर कर्म करने से,हर परिस्तिथि एक साइड सीन नजर आती है।

 ❉   शक्ति स्वरूप् की स्मृति में रहने से बड़े से बड़ा विघ्न भी छोटा प्रतीत होता है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━