❍ 12 / 01 / 15 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
✺ शिवभगवानुवाच :-
➳ _ ➳ रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)
➢➢ मैं सच्चा ट्रस्टी हूँ ।
───────────────────────────
∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)
➢➢ बन्धनों के पिंजड़े को तोड़कर जीवन्मुक्त स्थिति का अनुभव
───────────────────────────
∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)
➢➢ सतगुरु
───────────────────────────
∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)
‖✓‖ विकर्मों और व्यर्थ कर्मों को अपने °शक्ति रूप° से समाप्त किया ?
‖✓‖ °संकल्पों° को बचाने का अभ्यास किया ?
‖✓‖ बाप को महीन बुधी से पहचान बाप को °यथार्थ याद° किया ?
‖✓‖ °पढाई के साथ साथ योग° पर भी पूरा अटेंशन दिया ?
‖✓‖ °सच्ची प्रीत° एक बाप से रखी ?
‖✓‖ स्वयं को °माया के धोखे से बचाकर° रखा ?
‖✗‖ कोई की °देह में लगाव° तो नहीं रखी ?
───────────────────────────
✺ अव्यक्त बापदादा (25/12/2014) :-
➳ _ ➳ तो सभी अपने आपको जिम्मेवार समझ चेक करें, अपने आप सावधान रहें ।
∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)
➢➢ अपने आपको जिम्मेवार समझ चेक किया ? सावधान रहे ?
───────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-10)
➢➢ बन्धनों के पिंजड़े को तोड़कर जीवनमुक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए क्या पुरुषार्थ करना चाहिए ?
❉ देह भान से मुक्त रहने का अधिक से अधिक अभ्यास करें ।
❉ मेरे को तेरे में परिवर्तित कर निमित भाव से हर कर्म करें ।
❉ सर्व सम्बन्ध सिर्फ एक बाबा से निभाएं ।
❉ ज्यादा से ज्यादा स्वयं को आत्मा निश्चय करे।
❉ शांतिधाम सुखधाम को याद करे-घर जाने का समय आ गया है।
❉ स्वयं के लिए समय निकाले-एकांत में रहे,अंतर्मुखी बनने का पुरुषार्थ करे।
❉ सदेव स्मृति रहे-विनाश सामने खड़ा है,खेल ख़त्म होने वाला है।
❉ एक बाप से सर्व संबंधो को जोड़े।
───────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-10)
➢➢ संकल्पों को बचाओ तो समय, बोल सब स्वतः बच जायेगे...कैसे ?
❉ मन में अगर व्यर्थ संकल्प न हो तो बोल में कभी नहीं व्यर्थ बात नही होगी जिससे समय बच जयेगा।
❉ मन के संकल्प ही कर्मिन्द्रियों द्वारा कर्म में आते है।जिससे मुख के बोल और उनपर समय व्यर्थ जाता है।
❉ संकल्प अगर कम होंगे तो एकागर्ता बढेगी और बोल और समय समर्थ होंगे।
❉ संकल्पों की बचत होगी तो बुद्धि की भटकना भी बन्द हो जायेगी जिससे समय और बोल दोनों की बचत हो जायेगी।
❉ संकल्पों की बचत परखने और निर्णय करने की शक्ति बढेगी। जिससे समय व्यर्थ नही जायेगा और बोल समर्थ होंगे।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले होमवर्क के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔