━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

    05 / 02 / 15  की  मुरली  से  चार्ट   

         TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शिवभगवानुवाच :-

➳ _ ➳  रोज रात को सोने से पहले बापदादा को पोतामेल सच्ची दिल का दे दिया तो धरमराजपुरी में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

∫∫ 1 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:-10)

➢➢ मैं मास्टर गति सद्गति दाता हूँ ।

───────────────────────────

∫∫ 2 ∫∫ गुण / धारणा पर अटेंशन (Marks:-10)

➢➢ अपने फ़रिश्ता रूप द्वारा गति सद्गति का प्रसाद बांटना

───────────────────────────

∫∫ 3 ∫∫ बाबा से संबंध का अनुभव(Marks:-10)

➢➢ बाप

───────────────────────────

∫∫ 4 ∫∫ होमवर्क (Marks:- 7*5=35)  

‖✓‖ °ज्ञान का नशा° चड़ा हुआ रहा ?

‖✓‖ "बाबा हमें सारे °विश्व का मालिक° बनाते हैं" - यह बुधी में रहा ?

‖✓‖ बाप जो समझाते हैं.. वह समझकर °दूसरों को समझाया° ?

‖✓‖ एक °बाप की ही श्रीमत° पर चले ?

‖✓‖ बुधीयोग °बाप और वर्से° में लगा रहा ?

‖✓‖ बाप की हज़ार कदम का मदद का अनुभव करने के लिए °हिम्मत का एक कदम° बढाया ?

‖✓‖ साकरी फ़रिश्ते रूप द्वारा °आत्माओं के दुःख दूर° किये ?

───────────────────────────

अव्यक्त बापदादा (18/01/2015) :-

➳ _ ➳  आप सब निमित्त बने हैं बाप के कर्तव्य को प्रसिद्ध करने के लिए । तो बापदादा खुश है । कर रहे हैं, बढ़ भी रहे हैं लेकिन अभी स्पीड थोड़ी बढ़ाओ ।

∫∫ 5 ∫∫ विशेष अभ्यास (Marks:-15)

➢➢ बाप के कर्त्तव्य को प्रसिद्ध करने के लिए अपनी स्पीड को बढाया ?

───────────────────────────

∫∫ 6 ∫∫ ज्ञान मंथन (सार) (Marks:-5)

➢➢ मीठे बच्चे - शान्ति चाहिए तो अशरीरी बनो ,इस देह भान में आने से ही अशांति होती है,इसलिए अपने स्वधर्म में स्तिथ रहो।

शिवभगवानुवाच:-

 ❉   मीठे बच्चों~तुम आत्माएं तो शांत स्वरूप् हो।तुम्हारा स्वधर्म तो शान्ति है

 ❉   किन्तु अपने वास्तविक स्वरूप् को भूल देह भान में आ गए हो इसलिए अशांत हो गए हो।

 ❉   शान्ति की तलाश में जगह जगह भटक रहे हो ।किन्तु शान्ति कहीं बाहर नही है।

 ❉   तुम मुझ शान्ति के सागर बाप के बच्चे हो ही शान्ति से भरपूर।बस अपने स्वधर्म को भूल गए हो।

 ❉   इसलिए शान्ति चाहिए तो इस देह के भान से बाहर निकल कर अपने असली अशरीरी अर्थात आत्मिक स्वरूप् की स्मृति में स्तिथ हो जाओ।

───────────────────────────

∫∫ 7 ∫∫ ज्ञान मंथन (मुख्य धारणा) (Marks:-5)

➢➢ एक बाप की ही श्रीमत पर चलना है

 ❉   सब आत्माओं का पिता एक ही है परमपिता परम आत्मा सदा शिव उसकी मत भी एक ही है - मनमनाभव यानि मन ही मन मुझे याद करो

 ❉   श्रीमत पर चलने से याद रूपी हाथ सदा साथ रखने से ताक़त मिलती है और शांति भरती है

 ❉   श्रीमत रूपी हाथ अपने ऊपर सदा अनुभव करने से विघ्नों से घबरायेंगे नहीं और निर्विघ्न बन जायेंगे

 ❉   तीन बिंदियों को सदा याद रखना है ( मैं आत्मा बिंदी , बाबा बिंदी , ड्रामा बिंदी )

 ❉   एक बाप की ही श्रीमत चलने से निश्चयबुद्धि बन भटकते नहीं है अज्ञानता के अंधकार से बाहर निकलते हैं

───────────────────────────

∫∫ 8 ∫∫ ज्ञान मंथन (वरदान) (Marks:-5)

➢➢ अपने फ़रिश्ते रूप द्वारा गति सदगति का प्रसाद बांटने वाले ही मास्टर गति सदगति दाता बन सकते है.. क्यों और कैसे ?

 ❉   मास्टर गति सदगति दाता की स्थिति का अनुभव करने के लिए निरंतर पांच स्वरूपों का अभ्यास करते रहे ।

 ❉   विश्व कल्याणकारी की सीट पर सेट रहे ।

 ❉   स्वयं को बाबा का राईट हैण्ड समझ कर विहंग मार्ग की सेवा में तत्पर रहे ।

 ❉   फ़रिश्ता रूप मे स्थित हेने के लिए स्वयं के अकेला नहीं लेकिन बापदादा के साथ कम्बाइन्ड समझो तो मास्टर सदगति दाता बन सकते हो

 ❉  फ़रिश्ता रूप द्वारा गति सदगति का प्रसाद बाँटने वाले मास्टर सदगति दाता बनने के लिए एक की बात सुनो और एक बिंदु को ही देखो । विस्तार को न देख , एक सार को देखो ।

───────────────────────────

∫∫ 9 ∫∫ ज्ञान मंथन (स्लोगन) (Marks:-5)

➢➢ आप हिम्मत का एक कदम बढाओ तो बाप मदद के हज़ार कदम बढायेंगे .. क्यों और कैसे ?

 ❉   बाप की मदद भी उन आत्माओं को प्राप्त होती है जो स्वयं की मदद करते हैं ।

 ❉   हिम्मत का पहला कदम बढाने के लिए बाप पर सम्पूरण रूप से निश्चयबुधी होना अत्यंत आवश्यक है ।

 ❉   जैसे जैसे हमारे ब्राह्मण जीवन में बाबा के साथ अनुभव बड़ते चले जाते हैं .. वैसे वैसे हमारे लिए हर परिस्थिति में हिम्मत का पहला कदम बढाना सरल होता चला जाता है ।

 ❉   सच्चाई और हिम्मत वान बन आगे कदम बढ़ाने वाले बच्चे बाप के दिल रूपी तख्त पर विराजमान रहते है।इसलिए बाप अपने हिम्मत वांन बच्चों के लिए हजार कदम बढ़ाता है।

 ❉   हिम्मत वान बच्चे मन बुद्धि से समर्पण भाव से हर कार्य करते हैं इसलिए बाप की मदद सहज ही प्राप्त होती है।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

_  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━