━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 18 / 03 / 18  की  मुरली  से  चार्ट  

       TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

∫∫ 1 ∫∫ होमवर्क (Marks: 5*4=20)

 

➢➢ *स्वयं को निश्चयबुधी विजयी अनुभव किया ?*

 

➢➢ *स्वयं को परिवर्तन का सैंपल बनाकर दिखाया ?*

 

➢➢ *भक्त आत्माओं को सर्व शक्तियों का फल दिया ?*

 

➢➢ *स्वयं को सदैव शरीर और बुधी दोनों से बिजी रखा ?*

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

  ✰ *अव्यक्त पालना का रिटर्न*

         ❂ *तपस्वी जीवन*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

✧  *जब मन ही बाप का है तो फिर मन कैसे लगायें! प्यार कैसे करें! यह प्रश्न ही नहीं उठ सकता क्योंकि सदा लवलीन रहते हैं, प्यार स्वरुप, मास्टर प्यार के सागर बन गये, तो प्यार करना नहीं पड़ता, प्यार का स्वरुप हो गये ।* जितना-जितना ज्ञान सूर्य की किरणें वा प्रकाश बढ़ता है उतना ही ज्यादा प्यार की लहरें उछलती हैं ।

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 2 ∫∫ तपस्वी जीवन (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन शिक्षाओं को अमल में लाकर बापदादा की अव्यक्त पालना का रिटर्न दिया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

*अव्यक्त बापदादा द्वारा दिए गए*

             ❂ *श्रेष्ठ स्वमान*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

   *"मैं सदा याद की खुशी में रहने वाली भाग्यवान आत्मा हूँ"*

 

  सदा याद की खुशी में रहते हो ना? *खुशी ही सबसे बड़े ते बड़ी दुआ और दवा है। सदा यह खुशी की दवा और दुआ लेते रहो तो सदा खुश होने के कारण शरीर का हिसाब-किताब भी अपनी तरफ खींचेगा नहीं। न्यारे और प्यारे होकर शरीर का हिसाब-किताब चुक्तू करेंगे। कितना भी कड़ा कर्मभेग हो, वह भी सूली से कांटा हो जाता है। कोई बड़ी बात नहीं लगती।* समझ मिल गई यह हिसाब-किताब है तो खुशी-खुशी से हिसाब-किताब चुक्तू करने वाले के लिए सब सहज हो जाता है। अज्ञानी हाय-हाय करेंगे और ज्ञानी सदा वाह मीठा बाबा! वाह ड्रामा की स्मृति में रहेंगे।

 

  *सदा खुशी के गीत गाओ। बस यही याद करो कि जीवन में पाना था वह पा लिया। जो प्राप्ति चाहिए वह सब हो गई। सर्व प्राप्ति के भरपूर भण्डार हैं। जहाँ सदा भण्डार भरपूर हैं वहा दु:ख-दर्द सब समाप्त हो जाते हैं। सदा अपने भाग्य को देख हर्षित होते रहो - वाह मेरा श्रेष्ठ भाग्य, यही सदा मन में गीत गाते रहो। कितना बड़ा आपका भाग्य है।* दुनिया वालों को तो भाग्य में सन्तान मिलेगी, धन मिलेगा, सम्पति मिलेगी लेकिन यहाँ क्या मिलता? स्वयं भाग्य विधाता ही भाग्य में मिल जाता है! भाग्य विधाता जब अपना हो गया तो बाकी क्या रह गया! यह अनुभव है ना! सिर्फ सुनी सुनाई पर तो नहीं चल पड़े। बड़ों ने कहा भाग्य मिलता है और आप चल पड़े इसको कहते हैं - सुनी-सुनाई पर चलना। तो सुनने से समझते हो वा अनुभव से समझते हो! सभी अनुभवी हो?

 

  संगमयुग है ही अनुभव करने का युग। इस युग में सर्व प्राप्ति का अनुभव कर सकते हो। अभी जो अनुभव कर रहे हो। यह सतयुग में नहीं होगा। यहाँ जो स्मृति है वह सतयुग में मर्ज हो जायेगी। यहाँ अनुभव करते हो कि बाप मिला है, वहाँ बाप की तो बात ही नहीं। संगमयुग ही अनुभव करने का युग है। तो इस युग में सभी अनुभवी हो गये! *अनुभवी आत्मायें कभी भी माया से धोखा नहीं खा सकती। धोखा खाने से ही दु:ख होता है। अनुभव की अथार्टी वाले कभी धोखा नहीं खा सकते। सदा ही सफलता को प्राप्त करते रहेंगे। सदा खुश रहेंगे। तो वर्तमान सीजन का वरदान याद रखना - 'सर्व प्राप्ति स्वरुप सन्तुष्ट आत्मायें हैं। सन्तुष्ट बनाने वाले हैं।'*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 3 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:- 10)

 

➢➢ *इस स्वमान का विशेष रूप से अभ्यास किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

         ❂ *रूहानी ड्रिल प्रति*

*अव्यक्त बापदादा की प्रेरणाएं*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

✧  यह अलौकिक ड्रिल जानते हो? वैसे भी अभी वह ड्रिल जो करते है, वे तन्दुरस्त रहते है। तन्दुरस्ती के साथ - साथ शक्तिशाली भी रहते हैँ। *तो यह अलौकिक ड्रिल जो जितनी करता है उतना ही तन्दुरस्त अर्थात माया की व्याधि नहीं आती और शक्तिशाली स्वरूप भी रहता है*।

 

✧   *जितना - जितना यह अलौकिक बुद्धि की ड्रिल करते रहेंगे उतना ही जो लक्ष्य है बनने का, वह बन पावेंगे*। ड्रिल में जैसे ड्रिल - मास्टर कहता है वैसे हाथ - पाँव चलाते है ना। यहाँ भी अगर सभी को कहा जाये - एक सेकण्ड में निराकारी बन जाओ, तो बन सकेंगे? जैसे स्थूल शरीर के हाथ - पाँव झट डायरक्शन प्रमाण ड्रिल में चलाते रहते है, वैसे एक सेकण्ड में साकारी से निराकारी बनने की प्रैक्टिस है?

     

✧  साकारी से निराकारी बनने में कितना समय लगता है? जबकि अपना ही असली स्वरूप है, फिर भी सेकण्ड में क्यों नहीं स्थित हो सकते? अब तक कर्म बन्धन? क्या अब तक भी कर्म बन्धन की आवाज सुनते रहेंगे? *जब यह पुराना शरीर छोड़ देंगे, तब तक कर्म बन्धन सुनते रहेंगे*।

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 4 ∫∫ रूहानी ड्रिल (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर रूहानी ड्रिल का अभ्यास किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

         ❂ *अशरीरी स्थिति प्रति*

*अव्यक्त बापदादा के इशारे*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

〰✧  अपनी देह से ही जब न्यारे बनना है, तो सभी बातों में भी न्यारे हो जायेंगे। *अब पुरुषार्थ कर रहे हो न्यारे बनने का।* न्यारे बनने से फिर स्वत: ही सभी के प्यारे बन जाते हो। *प्यारे बनने का पुरुषार्थ नहीं होता है, पुरुषार्थ न्यारे बनने का होता है।*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 5 ∫∫ अशरीरी स्थिति (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर अशरीरी अवस्था का अनुभव किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

 

∫∫ 6 ∫∫ बाबा से रूहरिहान (Marks:-10)

( आज की मुरली के सार पर आधारित... )

 

✺   *"ड्रिल :- विश्व परिवर्तन के कार्य में निमित्त बनना"*

 

 _ ➳  *परमपिता परमात्मा परमधाम से आकर विकारों की अग्नि से धधकते इस दुनिया को स्वाहा कर... नई निर्विकारी सतयुगी दुनिया की स्थापना के लिए रूद्र ज्ञान यज्ञ की ज्वाला प्रज्वलित करते हैं...* कोटो में से चुनकर प्यारे बाबा ने मुझे अपनी गोदी में पालना दी... मुझे ब्राहमण बनाकर इस यज्ञ में अपना राईट हैण्ड बनाया... विचार करते हुए मैं आत्मा उड़ चलती हूँ, अव्यक्त वतन में... मीठे बाबा मेरे सिर पर विश्व परिवर्तन का ताज पहनाते हुए समझानी देते हैं...   

 

  *सबकी जिन्दगी की राहों से अँधेरा मिटाकर विश्व को रोशन करने की शिक्षा देते हुए प्यारे बाबा कहते हैं:-* मेरे मीठे फूल बच्चे... बापदादा आज चैतन्य दीपको से मिलन मना रहे है... *हर एक दीपक अपनी रौशनी से विश्व के अंधकार को दूर करने वाला चैतन्य दीपक है... अपनी इस खुबसूरत जिम्मेदारी के ताज को सदा पहने रहो...* विश्व की आत्माये अंधकार के सागर में समायी सी... बेसब्री से आपकी बाट निहार रही है... उनके जीवन का अँधेरा दूर करो...

 

_ ➳  *इस जहान की नूर मैं आत्मा सबके दिलों की आश बन दुःख दर्द मिटाकर खुशियों से महकाते हुए कहती हूँ:-* हाँ मेरे प्यारे बाबा... मै आत्मा आपकी यादो में प्रकाश पुंज बन गई हूँ... *सबके दुखो को दूर करने वाली दीपक बन जगमगा रही हूँ... सबके दामन में सुखो के फूल खिला रही हूँ...* और विश्व परिवर्तन की जिम्मेदारी का ताज पहन मुस्करा रही हूँ...

 

 *प्यारे बाबा अमृत भरा कलश मेरे सिर पर रख विश्व परिवर्तन की जिम्मेवारी के निमित्त बनाते हुए कहते हैं:-* मीठे प्यारे फूल बच्चे... कितने महान भाग्यशाली ब्रह्मा कुमार हो... आपके स्नेह के आकर्षण में बाबा अव्यक्त होते हुए भी....मधुबन में साकार रूप चरित्र की अनुभूति सदा कराते है... *कितने बड़े स्नेह के जादूगर हो... ऐसी विशेषता भरी खुबसूरत मणि हो कि स्नेह के बन्धन में बापदादा को बांध लिया है...”*

 

_ ➳  *परमात्मा की गले का हार बन अविनाशी सुखों से इस सृष्टि का श्रृंगार करते हुए मैं आत्मा कहती हूँ:-* मेरे प्राणप्रिय बाबा... मै आत्मा खुबसूरत भाग्य की धनी हूँ... भगवान मेरी बाँहों में आ गया है... *मेरे स्नेह की डोरी में खिंच कर सदा साथ रह मुस्करा रहा है... वाह बच्चे वाह के गीत गा रहा है... आपके प्यार में मै आत्मा खुबसूरत चैतन्य दीपक बन गई हूँ...”*

 

  *अपने वरदानी हाथों से अविनाशी भाग्य की लकीर मेरे मस्तक पर खींचते हुए मेरे बाबा कहते हैं:-* मेरे सिकीलधे मीठे बच्चे... *बापदादा होलिहंसो का ख़ुशी भरा डांस देख देख मन्त्रमुग्ध है... मनमनाभव के महामन्त्र के वरदानी बन मुस्करा रहे हो...* ईश्वर पिता की सारी दौलत को बाँहों में भरने वाले खबसूरत सौदागर भी हो और जादूगर भी हो... सदा इस अलौकिक नशे में रहो और ज्ञान सूर्य बन चमको...

 

_ ➳  *इस धरा पर स्वर्ग लाने के कार्य में मैं आत्मा अपना तन, मन, धन सफल करते हुए कहती हूँ:-* हाँ मेरे मीठे बाबा... मै आत्मा आपको पाकर किस कदर गुणो और शक्तियो की जादूगर सी बन गयी हूँ... *जीवन कितना मीठा प्यारा और खुशनुमा इस प्यार की जादूगरी से हो गया है... मै आत्मा ज्ञान सूर्य बन अपनी रूहानियत से सबके दिल रोशन कर रही हूँ...”*

 

────────────────────────

 

∫∫ 7 ∫∫ योग अभ्यास (Marks:-10)

( आज की मुरली की मुख्य धारणा पर आधारित... )

 

✺   *"ड्रिल :- स्वयं को परिवर्तन का सैंपल बनाकर दिखाना*"

 

_ ➳  "स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन होगा" अपने ब्राह्मण जीवन के इस लक्ष्य को जो स्वयं भगवान ने हम बच्चों को दिया है, *इस लक्ष्य को पूरा कर, इस रावण राज्य को फिर से रामराज्य बनाने के लिए हर ब्राह्मण बच्चे को पहले स्वयं परिवर्तन का सैम्पल बनकर दिखाना होगा*। यही संकल्प अगर हर ब्राह्मण बच्चा अपने जीवन मे दृढ़ता से धारण कर ले तो वह दिन दूर नही जब भारत फिर से उसी देव भूमि के रूप में परिवर्तित हो जाएगा जिसे देखने का सपना भारत के हर नागरिक का है।

 

_ ➳  यही विचार करते - करते, अपने श्रेष्ठ भारत के आने वाले कल की सुंदर तस्वीर को मन बुद्धि रूपी नेत्रों से देखते हुए मैं आबू की उस पावन धरनी पर पहुंच जाती हूँ *जहाँ भगवान ने साकार में आकर एक ऐसा ही सैम्पल तैयार कर उसे ब्रह्मा नाम दिया और उसी ब्रह्मा मुख से ब्राह्मणों को रच कर उन्हें भी यही लक्ष्य दिया कि वे भी ब्रह्मा बाप को फ़ॉलो कर, स्वयं को परिवर्तन का सैम्पल बना कर दिखायें*। मधुबन का कण - कण जैसे ब्रह्मा बाप के एक - एक श्रेष्ठ कर्म की गाथा सुना रहा है। हिस्ट्री हाल में लगा उनका हर चित्र उनके श्रेष्ठ कर्म के यादगार के रूप में वहाँ जाने वाले हर व्यक्ति को उनके जैसा कर्म करने की सहज ही प्रेरणा देता है।

 

_ ➳  हिस्ट्री हाल में ब्रह्मा बाबा के श्रेष्ठ कर्मो के यादगार चित्रों को देख, उनके जैसा कर्म करने की स्वयं से प्रतिज्ञा कर मैं हिस्ट्री हाल से बाहर आ जाती हूँ। और *ब्रह्मा बाबा की साकार पालना में पलने वाली उन सभी महान आत्मायों कर बारे में विचार करती हूँ जो ब्रह्मा बाप को फ़ॉलो कर, उनके कदम पर कदम रख अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रही हैं*। मम्मा, बाबा और अपनी उन सभी वरिष्ठ दादियों, वरिष्ठ भाइयों और बहनों को मैं देख रही हूँ जो स्वयं को परिवर्तन का सैम्पल बनाकर सारे विश्व के सामने प्रत्यक्ष हो रहें हैं और सारे ब्राह्मण परिवार के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन उन्हें भी आप समान बनने की प्रेरणा दे रहें हैं।

 

_ ➳  उन्हें देख उनके समान स्वयं को परिवर्तन का सैम्पल बनाने का दृढ़ संकल्प लेकर, अब मैं अपने प्यारे बापदादा से इस कार्य मे सफलता पाने का वरदान प्राप्त करने के लिए, अपने लाइट के सूक्ष्म आकारी स्वरूप को धारण कर, मधुबन की धरनी को छोड़, अव्यक्त वतन की ओर चल पड़ती हूँ। *सेकण्ड में फरिश्तो की आकारी दुनिया मे मैं स्वयं को बापदादा के सम्मुख पाती हूँ। मैं देख रही हूँ बापदादा के साथ मम्मा, एडवांस पार्टी की आत्मायें और सभी वरिष्ठ दादियों के साथ सारे विश्व के सभी ब्राह्मण बच्चे अपने लाइट माइट स्वरूप में उपस्थित हैं और सभी का एक ही संकल्प है कि "स्वयं को परिवर्तन का सैम्पल बना कर अपने देश को ऐसा श्रेष्ठ अवश्य बना कर दिखायेंगे जो किसी तरह की कोई अप्राप्ति ना रहे"*

 

_ ➳  बापदादा सभी ब्राह्मण बच्चों के इस श्रेष्ठ संकल्प को पूरा करने की लग्न को देख हर्षित हो रहें हैं और अपने एक - एक बच्चे को अपने वरदानी हस्तों से विजयी भव का वरदान दे रहें हैं। *अपनी शक्तिशाली दृष्टि से इस कार्य को सम्पन्न करने का बल बाबा अपने हर बच्चे में भर रहें हैं*। बापदादा से वरदान और शक्ति लेकर अब सभी ब्राह्मण बच्चे इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने कर्मक्षेत्र पर लौट रहे हैं।

 

_ ➳  बापदादा के फरमान पर चल कर, मनसा वाचा कर्मणा सम्पूर्ण पवित्रता को अपने जीवन मे धारण कर, सभी ब्राह्मण बच्चे अपने संकल्प, बोल और कर्म को श्रेष्ठ बनाने का पुरुषार्थ कर रहें हैं। *होली हंस के पवित्रता की झलक हर एक ब्राह्मण बच्चे की चलन से दिखाई दे और सभी ब्राह्मण बच्चों की श्रेष्ठ स्मृति की समर्थी नाउम्मीद आत्माओ में भी उम्मीदों की समर्थी पैदा कर दे, इसी श्रेष्ठ कर्तव्य की दिशा में चलते हुए हर ब्राह्मण बच्चा स्वयं को परिवर्तन का सैम्पल बना कर, विश्व परिवर्तन के कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने में सहयोग दे रहा है*।

 

────────────────────────

 

∫∫ 8 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)

( आज की मुरली के वरदान पर आधारित... )

 

✺   *मैं दिल के स्नेह और संबंध के आधार पर समीपता का अनुभव करने वाली निरन्तर योगी आत्मा हूँ ।*

 

➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?

────────────────────────

 

∫∫ 9 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)

( आज की मुरली के स्लोगन पर आधारित... )

 

✺   *मैं निःस्वार्थ और निर्विकल्प स्थिति से सेवा कर सफलता प्राप्त करने वाली सच्ची सेवाधारी आत्मा हूँ  ।*

 

➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?

────────────────────────

 

∫∫ 10 ∫∫ अव्यक्त मिलन (Marks:-10)

( अव्यक्त मुरलियों पर आधारित... )

 

 अव्यक्त बापदादा :-

 

 _ ➳  हँसी की यह बात है - तो सभी कहते हैं कि पुरुषार्थ तो बहुत करते हैं, और *बापदादा को देख करके रहम भी आता है पुरुषार्थ बहुत करते हैं, कभी-कभी मेहनत बहुत करते हैं* और कहते क्या है - क्या करें, मेरे संस्कार ऐसे हैं! संस्कार के ऊपर कहकर अपने को हल्का कर देते हैं लेकिन बाप ने आज देखा कि यह जो आप कहते हो कि मेरा संस्कार है, तो क्या आपका यह संस्कार है? *आप आत्मा हो, आत्मा हो ना! बाडी तो नहीं हो ना! तो आत्मा के संस्कार क्या है? और ओरीजनल संस्कार कौन-से हैं?* जिसको आज आप मेरा कहते हो वह मेरा है या रावण का है? किसका है? आपका है? नहीं है? तो मेरा क्यों कहते हो! कहते तो ऐसे ही हो ना कि मेरा संस्कार ऐसा है? तो आज से यह नहीं कहना, मेरा संस्कार। नहीं। कभी यहाँ वहाँ से उड़के किचड़ा आ जाता है ना! *तो यह रावण की चीज आ गई तो उसको मेरा कैसे कहते हो!* है मेरा? नहीं है ना? तो अभी कभी नहीं कहना, जब मेरा शब्द बोलो तो याद करो मैं कौन और मेरा संस्कार क्या? *बाडी कानसेस में मेरा संस्कार है, आत्म-अभिमानी में यह संस्कार नहीं है। तो अभी यह भाषा भी परिवर्तन करना।* मेरा संस्कार कहके अलबेले हो जाते हो। कहेंगे भाव नहीं है, संस्कार है।

 

 _ ➳  अच्छा दूसरा शब्द क्या कहते हैं? मेरा स्वभाव। अभी स्वभाव शब्द कितना अच्छा है। स्व तो सदा अच्छा होता है। *मेरा स्वभाव, स्व का भाव अच्छा होता है, खराब नहीं होता है।* तो यह जो शब्द यूज करते हो ना, *मेरा स्वभाव है, मेरा संस्कार है, अभी इस भाषा को चेंज करो, जब भी मेरा शब्द आवे, तो याद करो मेरा संस्कार ओरीजनल क्या है?* यह कौन बोलता है? आत्मा बोलती है यह मेरा संस्कार है? तो जब यह सोचेंगे ना तो अपने ऊपर ही हँसी आयेगी, आयेंगी ना हँसी? हँसी आयेगी तो जो खिटखिट करते हो वह खत्म हो जायेगी।

 

 _ ➳  *इसको कहते हैं भाषा का परिवर्तन करना अर्थात् हर आत्मा के प्रति स्वमान और सम्मान में रहना। स्वयं भी सदा स्वमान में रहो, औरों को भी स्वमान से देखो।* स्वमान से देखेंगे ना तो फिर जो कोई भी बातें होती हैं, जो आपको भी पसन्द नहीं है, कभी भी कोई खिटखिट होती है तो पसन्द आता है? नहीं आता है ना? तो देखो ही एक दो को स्वमान से। *यह विशेष आत्मा है, यह बाप के पालना वाली ब्राह्मण आत्मा है।* यह कोटों में कोई, कोई में भी कोई आत्मा है। *सिर्फ एक बात करो - अपने नयनों में बिन्दी को समा दो, बस। एक बिन्दी से तो देखते हो, दूसरी बिन्दी भी समा दो तो कुछ भी नहीं होगा, मेहनत करनी नहीं पड़ेगी।* जैसे आत्मा, आत्मा को देख रही है। आत्मा, आत्मा से बोल रही है। आत्मिक वृत्ति, आत्मिक दृष्टि बनाओ। समझा - क्या करना है? *अभी मेरा संस्कार कभी नहीं कहना, स्वभाव कहो तो स्व के भाव में रहना।* ठीक है ना।

 

✺   *ड्रिल :-  "सदा आत्मिक वृत्ति, आत्मिक दृष्टि में स्थित रहने का अनुभव"*

 

 _ ➳  देह के भान से किनारा कर... देह पर अपना अधिकार समाप्त कर... *देह रूपी वस्त्र को त्याग कर... साक्षीपन की सीट पर सेट होकर बैठ जाती हूँ...* मैं आत्मा स्वयं की देह को देख रही हूँ... यह पुरानी देह तो बापदादा द्वारा मिली हुई अमानत है... सेवा अर्थ अमानत है... मुझ आत्मा के सुख... शांति और प्रेम भरे... पवित्र संस्कारों ने... देहभान के रावण रूपी संस्कारों को नष्ट कर दिया है... मैं आत्मा देह से न्यारी होकर... एकरस अवस्था में स्थित हो गई हूँ... सब बोझ और थकावट दूर हो गए हैं... स्वतंत्र पंछी के समान... स्वयं को आसमान में उड़ता हुआ अनुभव कर रही हूँ...

 

 _ ➳  बाबा की शक्तियों भरी किरणों के फव्वारे के नीचे बैठी हुई मैं आत्मा... सर्वशक्तियों व सर्वगुणों को... स्वयं में भरता हुआ अनुभव कर रही हूँ... *देहभान के रावण रूपी संस्कार... योग अग्नि में भस्म होते हुए प्रतीत हो रहे हैं...* ईश्वरीय शक्तियों और गुणों से भरपूर हो कर... प्रभु पिता से सर्व संबंधों की अनुभूतियों का आनंद उठाते हुए... अपने संस्कारों को... दैवी संस्कारों में परिवर्तित कर रही हूँ...

 

 _ ➳  स्नेह के सागर... ज्ञान सागर के समीप रहने वाली मैं आत्मा... सागर के खजाने को स्वयं में भरती हुई... ज्ञान रत्नों से खेलती हुई... खुशियों से... सुखों से भरपूर हो गई हूँ... *सदा बाप के समीप रहने से... संग का रंग स्वतः ही चढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है...* स्व का भाव भी... बाप समान... कल्याणकारी बनते हुए अनुभव कर रही हूँ... सर्व के प्रति शुभचिंतक... स्व कल्याणी... विश्व कल्याणी बनते हुए अनुभव कर रही हूँ...

 

 _ ➳  सदा स्मृति में रहते हुए... प्रभु प्रेम में मग्न... बिना मेहनत के चलती चली जा रही हूँ... *हर संकल्प... हर बोल... हर कर्म चेक करती हुई... चेंज करती हुई... बाप समान बना रही हूँ...* स्वभाव व संस्कारों को श्रेष्ठ बनता हुआ अनुभव कर रही हूँ... बुद्धि योग से... सदा एक बाप की प्यारी... सर्व से न्यारी हूँ... अपने ओरिजिनल स्वभाव में... हर परिस्थिति में लाइट रहकर... ड्रामा में कुशलता से पार्ट बजाते हुए... सर्व को सम्मान देते हुए... आनंदमयी जीवन व्यतीत कर रही  हूँ...

 

 _ ➳  *बिंदु रूप स्थिति में स्थित होकर... सर्व प्रकार के बिखरे हुए विस्तार को बिंदु लगा रही हूँ...* बीज बाप से लगन लगा कर... लगन की अग्नि में... हिसाब किताब के विस्तार को भस्म करना कितना सहज हो गया है... *चलते फिरते अपनी आत्मिक स्वरुप... ज्योति स्वरूप का अनुभव कर रही हूँ...* कर्म करने के लिए पुराने शरीर का आधार ले लेती हूँ... फिर अशरीरी स्थिति में स्थित हो जाने से... कितना लाइट अनुभव करती हूँ... स्वमान में रहकर... सम्मान से हर दूसरी आत्मा को देख रही हूँ... आत्मिक दृष्टि से सर्व को देखते हुए... सर्व को बिन्दु देखते हुए... सर्व को अपना सहयोगी बनते हुए अनुभव कर रही हूँ...

 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

_⊙  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━