━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 21 / 02 / 18  की  मुरली  से  चार्ट  

       TOTAL MARKS:- 100 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

∫∫ 1 ∫∫ होमवर्क (Marks: 5*4=20)

 

➢➢ *किसी के नाम रूप को न देख अशरीरी बनने का अभ्यास किया ?*

 

➢➢ *ज्ञान योग की ताकत धारण कर सर्व का सत्कार प्राप्त किया ?*

 

➢➢ *उमंग उत्साह से विश्व कल्याण की जिम्मेवारी निभा आलस्य व अलबेलेपन से मुक्त रहे ?*

 

➢➢ *समय प्रमाण शक्तियों को यूज़ कर ग्यानी और योगी तू आत्मा बनकर रहे ?*

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

  ✰ *अव्यक्त पालना का रिटर्न*

         ❂ *तपस्वी जीवन*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

✧  *जब मन्सा में सदा शुभ भावना वा शुभ दुआयें देने का नेचुरल अभ्यास हो जायेगा तो मन्सा आपकी बिजी हो जायेगी। मन में जो हलचल होती है, उससे स्वत: ही किनारे हो जायेंगे।* अपने पुरुषार्थ में जो कभी दिलशिकस्त होते हो वह नहीं होंगे। जादूमन्त्र हो जायेगा।

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 2 ∫∫ तपस्वी जीवन (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन शिक्षाओं को अमल में लाकर बापदादा की अव्यक्त पालना का रिटर्न दिया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

*अव्यक्त बापदादा द्वारा दिए गए*

             ❂ *श्रेष्ठ स्वमान*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

   *"मैं सदा खुशी के झूले में झूलने वाली ब्राह्मण आत्मा हूँ"*

 

✧  सदा खुशी के झूले में झूलने वाले हो ना। कितना बढ़िया झूला बापदादा से प्राप्त हुआ है। यह झूला कभी टूट तो नहीं जाता? *याद और सेवा की दोनों रस्सियाँ टाइट हैं तो झूला सदा ही एकरस रहता है। नहीं तो एक रस्सी ढीली, एक टाइट तो झूला हिलता रहेगा।*

 

✧  *झूला हिलेगा तो झूलने वाला गिरेगा। अगर दोनों रस्सियाँ मजबूत हैं तो झूलने में मनोरंजन होगा। अगर गिरे तो मनोरंजन के बजाए दु:ख हो जायेगा।*

 

  *तो याद और सेवा दोनों रस्सियाँ समान रहें, फिर देखो ब्राह्मण जीवन का कितना आनन्द अनुभव करते हो। सर्वशक्तिवान बाप का साथ है, खुशियों का झूला है और चाहिए ही क्या!*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 3 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:- 10)

 

➢➢ *इस स्वमान का विशेष रूप से अभ्यास किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

         ❂ *रूहानी ड्रिल प्रति*

*अव्यक्त बापदादा की प्रेरणाएं*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

✧  *भविष्य में जीवनमुक्ति तो प्राप्त होनी है लेकिन अब संगमयुग पर जीवनमुक्ति का अलौकिक आनंद और ही अलौकिक है।* जैसे ब्रह्मा बाप को देखा - कर्म करते कर्म के बन्धन से न्यारे। जीवन में होते कमल पुष्प समान न्यारे और प्यारे। इतने बडे परिवार की जिम्मेवारी, जीवन की जिम्मेवारी, योगी बनाने की जिम्मेवारी, फरिश्ता सो देवता बनाने की जिम्मेवारी होते हुए भी बेफिकर बादशाह।

 

✧  इसी को ही जीवनमुक्त स्थिति कहा जाता है। इसलिए भक्ति मार्ग में भी ब्रह्मा का आसन कमल पुष्प दिखाते हैं। कमल आसनधारी दिखाते हैं। तो *आप सभी बच्चों को भी संगम पर ही जीवनमुक्त का अनुभव करना ही है।* बापदादा से मुक्ति-जीवनमुक्ति का वर्सा इस समय ही प्राप्त होता है।

 

✧  इस समय ही मास्टर मुक्ति-जीवनमुक्ति दाता बनना है। बने हैं और बनना है। *मुक्ति-जीवनमुक्ति के मास्टर दाता बनने की विधि है - सेकण्ड में देहभान मुक्त बन जायें। इस अभ्यास की अभी आवश्यकता है।*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 4 ∫∫ रूहानी ड्रिल (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर रूहानी ड्रिल का अभ्यास किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

         ❂ *अशरीरी स्थिति प्रति*

*अव्यक्त बापदादा के इशारे*

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

〰✧  सर्व प्वाइंट का सार व स्वरूप प्वाइंट (बिंदी) ही बनना है। *सर्व प्वाइंट का सार भी प्वाइंट में आता है तो प्वाइंट रूप बनना है।* प्वाइंट अति सूक्ष्म होता है जिसमें सभी समाया हुआ है। इस समय मुख्य पुरुषार्थ कौन सा चल रहा है? *अभी पुरुषार्थ है विस्तार को समाने का। जिसको विस्तार को समाने का तरीका आ जाता है वही बापदादा के समान बन जाते हैं।* पहले भी सुनाया था ना कि समाना और समेटना है। *जिसको समेटना आता है उनको समाना भी आता है।* बीज में कौन-सी शक्ति है? वृक्ष के विस्तार को अपने में समाने की । *तो अब क्या पुरुषार्थ करना है? बीज स्वरूप स्थिति में स्थित होने का अर्थात् अपने विस्तार को समाने का।*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

 

∫∫ 5 ∫∫ अशरीरी स्थिति (Marks:- 10)

 

➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर अशरीरी अवस्था का अनुभव किया ?*

 

゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚

────────────────────────

 

∫∫ 6 ∫∫ बाबा से रूहरिहान (Marks:-10)

( आज की मुरली के सार पर आधारित... )

 

✺   *"ड्रिल :-  आत्म-अभिमानी बनना"*

 

_ ➳  *शरीर की प्रवृत्ति, लौकिक प्रवृत्ति, सेवा की प्रवृत्ति, स्वभाव संस्कार की प्रवृत्ति, सर्व प्रकार की प्रवृत्तियों से न्यारी होती हुई मैं आत्मा मन-बुद्धि को अपने भृकुटी के मध्य एकाग्र करती हूँ... अपने जगमगाते हुए सत्य स्वरूप में टिकते ही मुझे परमात्मा की याद आने लगती है...* और मैं आत्मा उड़कर पहुँच जाती हूँ परमधाम अपने प्यारे शिव बाबा के पास... बाबा से आती सतरंगी दिव्य किरणों से भरपूर हो रही हूँ... फिर शिव बाबा संग नीचे उतरते हुए पहुँच जाती हूँ सूक्ष्म वतन में... मैं सूक्ष्म शरीर में प्रवेश करती हूँ... प्यारे शिवबाबा, ब्रह्मा तन में प्रवेश करते हैं... मैं बाबा को निहारते हुए रूह-रिहान करने लगती हूँ...

 

  *प्यारे बाबा मुझ आत्मा में परमात्म शक्तियों का बल भरते हुए कहते हैं:-* "मेरे मीठे फूल बच्चे... अब ईश्वरीय राहो पर फूलो सा महकने के दिन आ गए है... तो मीठे बाबा की यादो संग पूरे विश्व में सुख की मीठी बयार चलाओ... हर दिल आत्मा को प्रेम से सींच प्रेम सागर से मिलवाओ... *अपने आत्मिक स्वरूप और गुणो का सबको मुरीद बनाओ... देह अभिमान में आने से पाप होते है इसलिए आत्म अभिमानी बनो"*

 

_ ➳  *मैं आत्मा बाबा के संग रूहानी चमन में उड़ते हुए कहती हूँ:-* "हाँ मेरे मीठे प्यारे बाबा...* मै आत्मा अब देह के भान से निकल आत्मा के नशे में गहरे खो गई हूँ... खुद अथाह सुख को पाकर सबको यह सुखदायी रास्ता बता रही हूँ...* अपनी चलन और रूहानियत की खुशबु से हर दिल को मीठे बाबा का पता दे रही हूँ..."

 

  *मीठे बाबा आत्म अभिमानी भव का वरदान देते हुए कहते हैं:-* "मीठे प्यारे लाडले बच्चे... *देह के भान में आकर अपना वजूद ही खो दिए हो... सारी चमक को धुंधला कर कलुषित हो गए हो... अब इस नकली आवरण को छोड़ असली सुंदरता के नशे में खो जाओ...* अपने आत्मिक सुन्दरतम स्वरूप में मदमस्त हो गुणवान छवि दिखाओ..."

 

_ ➳  *मैं आत्मा बाबा से अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती हूँ:-* "मेरे प्राणप्रिय बाबा... कितना न आपका मै आत्मा शुक्रिया करूँ... *मै क्या बन गयी थी बाबा और आपने अपने प्यार में कितना सुंदर बना दिया है... प्रेम गुलाब बना मुझे महका दिया है... मेरा मीठा सा रूप रंगत देख देख हर दिल मेरे बाबा का आशिक बन रहा है..."*

 

  *मेरे बाबा पवित्रता का नूर मुझमें भरते हुए कहते हैं:-* "प्यारे सिकीलधे मीठे बच्चे... मीठे प्यारे बाबा के मीठे से संग में मिठास और ख़ुशी के प्रतीक बनो... *देहभान के कंटीले साये से दूर होकर आत्मिक गुणो की महक फैलाओ... ईश्वरीय यादो में हर कालिमा को धो लो और सम्पूर्ण पवित्रता भरे प्रकाश से नूरानी हो जाओ..."*

 

_ ➳  *मैं आत्मा देह अभिमान से मुक्त होकर आत्म अभिमानी स्थिति में स्थित होते हुए कहती हूँ:-* "हाँ मेरे मीठे बाबा... *मै आत्मा ईश्वरीय ज्ञान और योग से पाये अपने सच्चे रूप पर मोहित हो उठी हूँ... सबको अपना निखरा और धवल प्रकाशित स्वरूप दिखा रही हूँ...* और मीठे प्यारे बाबा से पायी गुणो की दौलत सारे जहान में लुटा रही हूँ..."

 

────────────────────────

 

∫∫ 7 ∫∫ योग अभ्यास (Marks:-10)

( आज की मुरली की मुख्य धारणा पर आधारित... )

 

✺   *"ड्रिल :-  दृष्टि को शुद्ध पवित्र बनाने के लिए किसी के भी नाम रूप को ना देख अशरीरी बनने का अभ्यास करना है*

 

_ ➳  देह और देह धारियों के नाम रूप में फंस कर आज मनुष्य का जीवन कैसा हो गया है, एकान्त में बैठी मैं ये विचार कर रही हूँ और सोच रही हूँ कि कितना दुखी और बेबस हो गया है आज मनुष्य जो सच को देखने और समझने की भी उसमे शक्ति नही रही! *जिस झूठे नाम, मान और शान के पीछे वह दिन रात भाग रहा है वो देह और उसका नाम रूप सब एक दिन मिट्टी में मिलने वाले हैं, यह सब कुछ जानते हुए भी वह जैसे अनजान बना हुआ है*! सिवाय एक परमपिता परमात्मा के और कोई भी नही जो अंत मे मनुष्य का सहारा बनेगा फिर क्यों देह और देह की दुनिया के झूठे निराधार सहारे के पीछे मनुष्य उस एक सच्चे सहारे को भी भूला बैठा है!

 

_ ➳  सबके डूबे हुए बेड़े को सेल्वेज करने वाला सबका सच्चा सहारा वो भगवान इस समय स्वयं धरती पर आया हुआ है। कितनी महान सौभाग्यशाली हूँ मैं आत्मा जिसने उस सच्चे सहारे को पहचान लिया। *वो मेरा बाबा, मेरा भगवान अब हर समय मेरे अंग - संग रह कर मुझे ना केवल अपनी उपस्थिति का एहसास कराता है बल्कि अपनी छत्रछाया के अंदर मुझे हर पल सुरक्षित रखता है*। मेरे हर गम, हर दुख, हर पीड़ा को उसने आकर हर लिया है और मेरी झोली खुशियों से भर दी है। जिस देह और देह धारियों के झूठे नाम रूप में फंस कर मैं अपने जीवन की हर खुशी को व्यर्थ गंवा रही थी। *मेरे जीवन की वो खुशी, वो मुस्कान मुझे लौटाने वाले मेरे बाबा है जिनका नाम रूप अब हर समय मेरी बुद्धि में है*।

 

_ ➳  सांसों के तार - तार में प्रभु प्रेम को पिरो कर, मन बुद्धि में अपने प्यारे पिता के स्वरूप का ध्यान करते ही बाबा का वो सुखदाई अनन्त प्रकाशमयी निराकार स्वरूप मेरे सामने चित्रित हो जाता है और अपने प्यारे प्रभु की मीठी याद में मैं डूब जाती हूँ। *मन को सुकून देने वाली उनकी याद में खोई मैं उन्हें अपने बिल्कुल सामने देख रही हूँ। अपनी अद्भुत छटा बिखेरती हुई मेरे महाज्योति शिव पिता की एक - एक किरण मुझे अपनी आगोश में ले रही है। ऐसा लग रहा है जैसे बाबा अपनी किरणो रूपी बाहों में भरकर मुझ पर अपना असीम स्नेह बरसाना चाहते हैं*। मैं भी उनकी बाहों में समाने के लिए ललायित हो रही हूँ। बाबा की किरणो रूपी बाहों का स्पर्श मेरे अंदर एक करेन्ट पैदा कर रहा है जो मन को गहन सुख का अनुभव करवा रहा है। बाबा के स्नेह का करेन्ट मेरे रोम - रोम में समाकर मुझे अथाह आनन्द प्रदान कर रहा है।

 

_ ➳  आनन्द की यह सुखद अनुभूति मुझे एक दम निर्लिप्त स्थिति में स्थित कर रही है। देह और देहधारियों के नाम रूप के प्रभाव से मुक्त इस निर्लिप्त स्थिति में सिवाए अपने और अपने पिता परमात्मा के निराकारी स्वरूप के और कुछ भी मुझे दिखाई नही दे रहा। *केवल दो बिंदु जो एक दूसरे के स्नेह में समाये हुए अब देह की नश्वर दुनिया को छोड़ ऊपर आकाश की ओर उड़ते जा रहें है*। अपने प्यारे पिता की किरणो रूपी बाहों को थामे मैं बिंदु आत्मा अपने भाग्य पर इतराती हुई, उस अनहद नाद को जो अपने पिता परमात्मा का प्यार पाकर मेरे भीतर बज रहा है उसका आनन्द लेते - लेते मैं पहुँच गई अपने पिता के साथ उनके उस लोक में जहाँ देह के नाम रूप का संकल्प मात्र भी नही।

 

_ ➳  निराकारी आत्माओं की इस निराकारी दुनिया में चमकते हुए चैतन्य सितारो के बीच विराजमान अनन्त प्रकाशमय ज्योतिपुंज अपने निराकार शिव पिता के साथ अब मैं मंगल मिलन मना रही हूँ। उनकी सर्वशक्तियों की अनन्त किरणों की मीठी फ़ुहारों का मैं आनन्द ले रही हूँ। *कभी अपनी शीतल लहरों की शीतलता से बाबा मुझे शीतल कर रहें हैं, तो कभी अपनी ज्वालास्वरूप शक्तियों की किरणों से मेरे विकर्मो को दग्ध कर रहें हैं*। अपने विकर्मो को भस्म कर, बाबा के स्नेह और शक्तियों से भरपूर होकर अब मैं फिर से साकारी दुनिया में लौट रही हूँ।

 

_ ➳  अपने साकार तन मे वापिस आकर अब मैं फिर से अपना पार्ट बजा रही हूँ। *देह में रहते स्वयं को देह से न्यारी आत्मा अनुभव करते हुए, केवल अपने शिव बाबा के नाम रूप को बुद्धि में रख, अपनी बुद्धि का योग अब मैं हमेशा उनके साथ लगा कर रखती हूँ और देह धारियों के नाम रूप में ना फंस कर, उन्हें भी शिव बाबा की सन्तान अपने आत्मा भाइयों के रूप में देखती हूँ*।

 

────────────────────────

 

∫∫ 8 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)

( आज की मुरली के वरदान पर आधारित... )

 

✺   *मैं उमंग - उत्साह से विश्वकल्याण की जिम्मेवारी निभाने वाली आलस्य व अलबेलेपन से मुक्त आत्मा हूँ।*

 

➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?

────────────────────────

 

∫∫ 9 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)

( आज की मुरली के स्लोगन पर आधारित... )

 

   *मैं समय प्रमाण शक्तियों को यूज करने वाली ज्ञानी और योगी तू आत्मा हूँ।*

 

➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?

────────────────────────

 

∫∫ 10 ∫∫ अव्यक्त मिलन (Marks:-10)

( अव्यक्त मुरलियों पर आधारित... )

 

 अव्यक्त बापदादा :-

 

 _ ➳  स्वयं में निश्चय - *बाप में निश्चय सभी बच्चों का है तब तो यहाँ आये हैं।* *बाप का भी आप सब में निश्चय है तब अपना बनाया है।* लेकिन ब्राह्मण जीवन में सम्पन्न वा सम्पूर्ण बनने के लिए *स्व में भी निश्चय आवश्यक है।* बापदादा के द्वारा प्राप्त हुए श्रेष्ठ आत्मा के स्वमान सदा स्मृति में रहे कि *मैं परमात्मा द्वारा स्वमानधारी श्रेष्ठ आत्मा हूँ।* *साधारण आत्मा नहीं, परमात्म स्वमानधारी आत्मा।* *तो स्वमान हर संकल्प में, हर कर्म में सफलता अवश्य दिलाता है।* साधारण कर्म करने वाली आत्मा नहीं, स्वमानधारी आत्मा हूँ। *तो हर कर्म में स्वमान आपको सफलता सहज ही दिलायेगा।* तो *स्व में निश्चयबुद्धि की निशानी है - सफलता वा विजय।*

 

 _ ➳  बाप में निश्चय - *बाप में तो पक्का निश्चय है, उसकी विशेषता है -* *'निरन्तर मैं बाप का और बाप मेरा'।* यह निरंतर विजय का आधार है। *'मेरा बाबा' सिर्फ बाबा नहीं, मेरा बाबा।* मेरे के ऊपर अधिकार होता है। तो *मेरा बाबा, ऐसी निश्चयबुद्धि आत्मा सदा अधिकारी है -* *सफलता की, विजय की।*

 

 _ ➳  ड्रामा में निश्चय -  *ड्रामा में भी पूरा-पूरा निश्चय चाहिए।* सफलता और समस्या दोनों प्रकार की बातें ड्रामा में आती है *लेकिन समस्या के समय निश्चयबुद्धि की निशानी है - समाधान स्वरूप।* *समस्या को सेकण्ड में समाधान स्वरूप द्वारा परिवर्तन कर देना।* समस्या का काम है आना, *निश्चयबुद्धि आत्मा का काम है समाधान स्वरूप से समस्या को परिवर्तन करना।* क्यों? आप हर ब्राह्मण आत्मा ने ब्राह्मण जन्म लेते माया को चैलेन्ज किया है। किया है ना या भूल गये हो? *चैलेन्ज है कि हम मायाजीत बनने वाले हैं।* तो समस्या का स्वरूप, माया का स्वरूप है। जब चैलेन्ज किया है तो माया सामना तो करेगी ना! वह भिन्न-भिन्न समस्याओं के रूप में आपकी चैलेन्ज को पूरा करने के लिए आती है। *आपको निश्चयबुद्धि विजयी स्वरूप से पार करना है,* *क्यों? नथिंग न्यु।* कितने बार विजयी बने हो? अभी एक बार संगम पर विजयी बन रहे हो वा अनेक बार बने हुए को रिपीट कर रहे हो? *इसलिए समस्या आपके लिए नई बात नहीं है, नथिंगन्यु।* *अनेक बार विजयी बने हैं, बन रहे हैं और आगे भी बनते रहेंगे।* *यह है ड्रामा में निश्चयबुद्धि विजयी।*

 

 _ ➳  ब्राह्मण परिवार में निश्चय -1. ब्राह्मण परिवार का अर्थ ही है संगठन। छोटा परिवार नहीं है, *ब्रह्मा बाप का ब्राह्मण परिवार सर्व परिवारों से श्रेष्ठ और बड़ा है।* *तो परिवार के बची, परिवार के प्रीत की रीति निभाने में भी विजयी।* ऐसा नहीं *कि बाप मेरा, मैं बाबा का, सब कुछ हो गया, बाबा से काम है, परिवार से क्या काम!* *लेकिन यह भी निश्चय की विशेषता है। चार ही बातों में निश्चय, विजय आवश्यक है।* परिवार भी सभी को कई बातों में मजबूत बनाता है। *सिर्फ परिवार में यह स्मृति रहे कि सब अपने-अपने नम्बरवार धारणा स्वरूप हैं।* वैरायटी है। इसका यादगार 108 की माला है। सोचो - कहाँ एक नम्बर और कहाँ 108वाँ नम्बर, क्यों बना? सब एक नम्बर क्यों नहीं बने? 16 हजार क्यों बना? कारण? *वैरायटी संस्कार को समझ नालेजफुल बन चलना, निभाना,* *यही सक्सेसफुल स्टेज है।* चलना तो पड़ता ही है। परिवार को छोड़कर कहाँ जायेंगे। *नशा भी है ना कि हमारा इतना बड़ा परिवार है।* *तो बड़े परिवार में बड़ी दिल से हर एक के संस्कार को जानते हुए चलना, निर्माण होके चलना, शुभ भावना, शुभ कामना की वृत्ति से चलना...* *यही परिवार के निश्चबुद्धि विजयी की निशानी है।*

 

 _ ➳  2. *इक्कीस जन्म का कनेक्शन परिवार से है। इसलिए जो परिवार में पास है, वह सब में पास है।*

 

✺   *ड्रिल :-  "स्वयं में, बाप में, ड्रामा में, ब्राह्मण परिवार में निश्चय होने का अनुभव"*

 

 _ ➳  मै आत्मा बहुत ही भाग्यशाली हूँ... जो स्वयं *परमपिता परमात्मा भगवान ने खुद आकर कोटो में कोई, कोई में भी कोई आत्माओं में मुझे चुना और मै क्या हूँ...* उसका ज्ञान दिया... मै आत्मा अभी तक खुद को एक शरीर समझती आ रही थी... *परमपिता ने बताया कि मैं शरीर नहीं एक अविनाशी आत्मा हूँ... परमपिता परमात्मा ने मुझे बताया कि मैं एक श्रेष्ठ आत्मा हूँ... मै एक पवित्र, सुख स्वरुप आत्मा हूँ...* ये निश्चय मुझ आत्मा को है... जो हर कल्प अपना पार्ट बजाती हूँ... *इस कल्प में भी अपना हीरो पार्ट बजा रही हूँ...* बाबा का भी मुझ आत्मा में सम्पूर्ण निश्चय हैं... जो उन्होने मुझे अपना बनाया है... वाह मेरा भाग्य... मै भगवान द्वारा बनाये गए ब्राह्मण कुल की आत्मा हूँ... और इस ब्राह्मण जीवन में *मै आत्मा सम्पन्न और सम्पूर्ण बनने के लिए आई हूँ...* और मुझ आत्मा को स्वयं में निश्चय हैं... कि मै संपूर्ण और सम्पन्न बन रही हूँ...

 

 _ ➳  परमपिता परमात्मा द्वारा दिए गए श्रेष्ठ स्वमान मेरे लिए है... *मैं आत्मा देह अभिमान को भूल कर स्वमान में रहती हूँ...* श्रेष्ठ स्वमान हर पल मेरी स्मृति में रहते हैं... जैसी परिस्थिति वैसे ही स्वमान में मै आत्मा स्थित रहती हूँ... *मै परमात्मा द्वारा स्वमान धारी श्रेष्ठ आत्मा हूँ...* मै आत्मा सारे कल्प में श्रेष्ठ पार्ट बजाती हूँ... *मै हीरो पार्ट धारी आत्मा हूँ...* स्वयं भगवान ने मुझे चुना हैं... तो मै साधारण कैसे हो सकती हूँ... मुझ आत्मा को  शुद्ध अभिमान है कि परमात्मा की याद में हर कार्य करती हूँ... *मेरे हर संकल्प श्रेष्ठ हैं... हर कार्य और हर संकल्प में श्रेष्ठ स्वमान होने से मुझे हर कार्य में सफ़लता मिलती हैं...* मै सफ़लता मूर्त आत्मा हूँ... *मेरे हर कदम में सफ़लता समाई हुई है... मै आत्मा साधारण कर्म करते हुए भी श्रेष्ठ स्वमान धारी आत्मा हूँ...* श्रेष्ठ स्वमान से मुझ आत्मा को शक्ति मिलती हैं... जिससे हर कार्य में सफ़लता निश्चित है... *मुझे निश्चय है कि सफ़लता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है...*

 

 _ ➳  *मै आत्मा निरंतर अपने परमपिता की याद में खोई हुई हूँ... हर कार्य में मै आत्मा उनकी याद में हूँ, जिससे मुझ आत्मा को हर कार्य में सफ़लता मिलती जा रही है... मै आत्मा निश्चय बुद्धि हूँ कि मेरे पिता मेरे साथ है...* वो मेरा है और मै उसकी हूँ... *मुझ आत्मा को सम्पूर्ण निश्चय है कि उस पर मेरा संपूर्ण अधिकार है...* उसकी सारी शक्तियां, सारे ख़जाने मेरे है... मेरा बाबा, सिर्फ मेरा बाबा... उसने मुझे अपना बनाया है... *मै आत्मा एकदम निश्चिंत हूँ कि परमपिता मेरे साथ है...* वो हर पल साथ है... और *मै आत्मा सदा की अधिकारी आत्मा हूँ...* और *मै सदा की विजयी आत्मा हूँ...*

 

 _ ➳  मै आत्मा ड्रामा में अटल हूँ... *बाबा ने ड्रामा का ज्ञान दे करके मुझ आत्मा को निश्चिंत बनाया है... चाहे सफ़लता हो या समस्या... मै आत्मा साक्षी होकर उसे देख रही हूँ... नथिंग न्यू...* हर कल्प ये ड्रामा हुबहु फिरता है... *चाहे ख़ुशी हो या दुःख मै आत्मा ड्रामा समझ उसे पार करती हूँ...* और समस्या के समय मै आत्मा एकदम निश्चित हो जाती हूँ कि ये समस्या भी चली जाएगी... हर समस्या का समाधान है... *श्रेष्ठ स्वमान और बाबा की दी हुई शिक्षाओ से मै आत्मा समाधान स्वरुप बन करके हर समस्या को पार कर लेती हूँ...* ब्राह्मण जीवन में समस्या का आना स्वाभाविक है... पर मै आत्मा समाधान स्वरुप हूँ... *माया मुझ आत्मा के सामने चाहे कितने भी रूप दिखाए पर मै मायाजीत आत्मा हूँ...* माया भिन्न भिन्न रूप से समस्या लेकर आती है... सामना करती हैं... पर मै आत्मा परखने की शक्ति के द्वारा उस पर विजय प्राप्त करती हूँ... *मै निश्चय बुद्धि आत्मा हर कल्प की विजयी आत्मा हूँ...* इस स्मृति से मै माया के हर रूप पर विजय प्राप्त कर लेती हूँ... नथिंग न्यू... कोई भी समस्या आये मै आत्मा उस पर विजय प्राप्त कर लेती हूँ... कोई भी बात मेरे लिए नई नहीं है... *कल्प कल्प मैंने इन्हें पार करके विजय प्राप्त की है... और इस कल्प में भी मै विजयी आत्मा हूँ...* और आगे भी मै आत्मा विजयी बनूँगी... *इस ड्रामा में मुझ आत्मा को संपूर्ण निश्चय है...*

 

 _ ➳  परमपिता ने मुझ आत्मा को शूद्र से ब्राह्मण बनाया है... साथ में *बहुत सुंदर ब्राह्मण परिवार दिया है...* यह एक शक्तिशाली संगठन है... *यह बेहद का परिवार स्वयं ब्रह्मा बाप ने बनाया है...* यह परिवार बहुत ही सुंदर और अनोखा है... *यह श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ परिवार है...* मै सर्व स्नेही आत्मा हूँ... *ब्राह्मण परिवार का प्यार, सम्मान, सहयोग मुझ आत्मा को मिल रहा है...* सभी आत्माओ की जो प्रीत है उसे मै आत्मा सच्चे मन से सभी को दिल की मुबारक दे रही हूँ... मै आत्मा भी रिटर्न में सभी को सहयोग दे रही हूँ... *मै ब्राह्मण परिवार में प्रीत निभाने में भी विजयी आत्मा हूँ...* बाबा के साथ साथ मुझ आत्मा को इस बेहद के परिवार से भी बहुत प्यार है... बाबा ने कहाँ कहाँ से सभी बच्चो को अपना बनाया है... *हर एक ब्राह्मण में कोई ना कोई विशेषता बाबा ने दी है... सब भगवान के बच्चे है...* सभी दैवीय कुल की आत्माये है... सभी विजयी आत्मा है मुझे निश्चय है... मुझ आत्मा को इस बेहद के परिवार से मजबूत सहयोग मिल रहा है... आगे बढ़ने में, सेवा में, स्व पुरुषार्थ में हर बात में मुझ आत्मा को इस बेहद के परिवार से सहयोग मिल रहा है... *मै आत्मा किसी भी आत्मा की कमी कमज़ोरी ना देखते हुए गुणग्राहक हूँ...* सभी नंबरवार आत्माये है... *सभी में कोई न कोई गुण अवश्य है...* बाबा के रूहानी बगीचे के सभी भिन्न भिन्न प्रकार के फूल है... सभी के अपने अपने संस्कार है... मै आत्मा सभी के संस्कारों को समझ के सबके साथ हूँ...

 

 _ ➳  *बाबा ने मुझ आत्मा को नॉलेज दिया है कि सभी नंबर वार है तो मै आत्मा सभी के संस्कार को समझ कर उनसे तोड़ निभाते हुए चल रही हूँ...* और मुझ आत्मा को ब्राह्मण परिवार में भी सफ़लता मिल रही है... इस बेहद के परिवार में मुझ आत्मा का संपूर्ण निश्चय है... मुझ आत्मा को इतना बड़ा परिवार मिला है... *यह रूहानी नशा मुझे है कि यह परिवार मेरा है...* इस बेहद के परिवार में सभी आत्माओ के अपने अलग अलग संस्कार है... *हर एक के संस्कार को देखते हुए मै आत्मा सब के साथ हूँ...* सब के साथ निर्माण हूँ... सभी को प्यार से चला रही हूँ... *सभी के लिए मेरे मन में शुभ कामना, शुभ भावना की वृत्ति है... बेहद के ब्राह्मण परिवार की प्रीत में मै आत्मा विजयी हूँ... इक्कीस जन्म हम आत्माये किसी ना किसी रूप में एक दुसरे के साथ जुड़ीं हुई हैं...* अभी संगम में हम सभी बाबा के बच्चे फिर से मिले हैं... *पूरे कल्प में किसी ना किसी रूप में भी साथ हैं...* मै आत्मा भी इस संगम में सब आत्माओ के साथ हूँ... *इस बेहद के ब्रह्मा बाप के परिवार के साथ हूँ... और बाबा के पास हूँ...*

 

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 

_⊙  आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।

 

ॐ शांति

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━