━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
❍ 22 / 03 / 21 की मुरली से चार्ट ❍
⇛ TOTAL MARKS:- 100 ⇚
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
∫∫ 1 ∫∫ होमवर्क (Marks: 5*4=20)
➢➢ *?*
➢➢ *?*
➢➢ *?*
➢➢ *?*
────────────────────────
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
✰ *अव्यक्त पालना का रिटर्न* ✰
❂ *तपस्वी जीवन* ❂
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
〰✧ आप गोप-गोपियों के चरित्र गाये हुए हैं - बाप से सर्व-सम्बन्धों का सुख लेना और मग्न रहना अथवा सर्व-सम्बन्धों के लव में लवलीन रहना । *जब कोई अति स्नेह से मिलते हैं तो उस समय स्नेह के मिलन के यही शब्द होते कि एक दूसरे में समा गये या दोनों मिलकर एक हो गये । तो बाप के स्नेह में समा गये अर्थात् बाप का स्वरूप हो गये ।*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
∫∫ 2 ∫∫ तपस्वी जीवन (Marks:- 10)
➢➢ *इन शिक्षाओं को अमल में लाकर बापदादा की अव्यक्त पालना का रिटर्न दिया ?*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
────────────────────────
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
✰ *अव्यक्त बापदादा द्वारा दिए गए* ✰
❂ *श्रेष्ठ स्वमान* ❂
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
✺ *"मैं विशेष पार्टधारी हूँ"*
〰✧ सदा अपने विशेष पार्ट को देख हर्षित रहते हो? *ऊंचे ते ऊंचे बाप के साथ पार्ट बजाने वाले विशेष पार्टधारी हो। विशेष पार्टधारी का हर कर्म स्व्त: ही विशेष होगा क्योंकि स्मृति में है कि-मैं विशेष पार्टधारी हूँ। जैसे स्मृति वैसी स्थिति स्वत: बन जाती है। हर कर्म, हर बोल विशेष। साधारणता समाप्त हुई।*
〰✧ *विशेष पार्टधारी सभी को स्वत: आकर्षित करते हैं। सदा इस स्मृति में रहो कि हमारे इस विशेष पार्ट द्वारा अनेक आत्मायें अपनी विशेषता को जानेंगी। किसी भी विशेष आत्मा को देख स्वयं भी विशेष बनने का उमंग आता है।*
〰✧ कहाँ भी रहो, कितने भी मायावी वायुमण्डल में रहो लेकिन विशेष आत्मा हर स्थान पर विशेष दिखाई दे। जैसे हीरा मिट्टी के अन्दर भी चमकता दिखाई देता। हीरा- हीरा ही रहता है। *ऐसे कैसा भी वातावरण हो लेकिन विशेष आत्मा सदा ही अपनी विशेषता से आकर्षित करेगी। सदा याद रखना कि - हम विशेष युग की विशेष आत्मायें हैं।*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
∫∫ 3 ∫∫ स्वमान का अभ्यास (Marks:- 10)
➢➢ *इस स्वमान का विशेष रूप से अभ्यास किया ?*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
────────────────────────
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
❂ *रूहानी ड्रिल प्रति* ❂
✰ *अव्यक्त बापदादा की प्रेरणाएं* ✰
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
〰✧ *बहुत समय से न्यारा - पन नहीं होगा तो यही शरीर का प्यार पश्चाताप में लायेगा*। इसलिए इससे भी प्यारा नहीं बनना है। इससे जितना न्यारा होंगे उतना ही विश्व का प्यारा बनेंगे। इसलिए अब यही पुरुषार्थ करना है।
〰✧ *ऐसे नहीं समझना है कि कोई व्याधि आदि का रूप देखने में आयेगा तब जायेंगे, उस समय अपने को ठीक कर देंगे*। ऐसी कोई बात नहीं है। पीछे ऐसे - ऐसे अनोखे मृत्यु बच्चों के होने है जो ' सन शोज फादर ' करेगा। सभी का एक जैसा नहीं होगा।
〰✧ कई ऐसे बच्चे भी है जिन्हों का ड्रामा के अन्दर इस मृत्यु के अनोखे पार्ट का गायन ' सन शोज फादर ' करेगा। यह भी वही कर सकेंगे जिनमें एक विशेष गुण होगा। यह पार्ट भी बहुत थोंडों का है। अन्त घडी भी बाप का शो होता रहेगा। *ऐसी आत्मायें जरूर कोई पावरफुल होंगी जिनका बहुत समय से अशरीरी रहने का अभ्यास होगा वह एक सेकण्ड में अशरीरी हो जायेगा*।
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
∫∫ 4 ∫∫ रूहानी ड्रिल (Marks:- 10)
➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर रूहानी ड्रिल का अभ्यास किया ?*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
────────────────────────
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
❂ *अशरीरी स्थिति प्रति* ❂
✰ *अव्यक्त बापदादा के इशारे* ✰
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
〰✧ *मनन में रहने से, अन्तर्मुखी रहने से बाहरमुखता की बातें डिस्टर्ब नहीं करेगी। देह-अभिमान से गैर हाज़िर रहेंगे।* जैसे कोई अपनी सीट से गैर हाज़िर होगा तो लोग लौट जायेंगे ना। आप भी मनन में अथवा अन्तर्मुखी रहने से देह-अभिमान की सीट को छोड़ देते हो, *फिर माया लौट जायेगी, क्योंकि आप अन्तर्मुखी अर्थात् अन्डरग्राउण्ड हो।* आजकल अण्डरग्राउण्ड बहुत बनाते जाते हैं सेफ्टी के लिए। *तो आपके लिए भी सेफ्टी का साधन यही अन्तर्मुखता है अर्थात् देह-अभिमान से अण्डरग्राउण्ड।*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
∫∫ 5 ∫∫ अशरीरी स्थिति (Marks:- 10)
➢➢ *इन महावाक्यों को आधार बनाकर अशरीरी अवस्था का अनुभव किया ?*
✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚••✰••✧゚゚
────────────────────────
∫∫ 6 ∫∫ बाबा से रूहरिहान (Marks:-10)
( आज की मुरली के सार पर आधारित... )
────────────────────────
∫∫ 7 ∫∫ योग अभ्यास (Marks:-10)
( आज की मुरली की मुख्य धारणा पर आधारित... )
────────────────────────
∫∫ 8 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)
( आज की मुरली के वरदान पर आधारित... )
➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?
────────────────────────
∫∫ 9 ∫∫ श्रेष्ठ संकल्पों का अभ्यास (Marks:- 5)
( आज की मुरली के स्लोगन पर आधारित... )
➢➢ इस संकल्प को आधार बनाकर स्वयं को श्रेष्ठ संकल्पों में स्थित करने का अभ्यास किया ?
────────────────────────
∫∫ 10 ∫∫ अव्यक्त मिलन (Marks:-10)
( अव्यक्त मुरलियों पर आधारित... )
✺ अव्यक्त बापदादा :-
➳ _ ➳ 1. वर्तमान समय मन की एकाग्रता, एकरस स्थिति का अनुभव करायेगी। अभी रिजल्ट में देखा कि मन को एकाग्र करने चाहते हो लेकिन बीच-बीच में भटक जाता है। एकाग्रता की शक्ति अव्यक्त फरिश्ता स्थिति का सहज अनुभव करायेगी। मन भटकता है, चाहे व्यर्थ बातों में, चाहे व्यर्थ संकल्पों में, चाहे व्यर्थ व्यवहार में। जैसे कोई-कोई को शरीर से भी एकाग्र होकर बैठने की आदत नहीं होती है, कोई को होती है। तो *मन जहाँ चाहो, जैसे चाहो, जितना समय चाहो उतना और ऐसा एकाग्र होना इसको कहा जाता है मन वश में। एकाग्रता की शक्ति, मालिकपन की शक्ति सहज निर्विघ्न बना देती है। युद्ध नहीं करनी पड़ती है। एकाग्रता की शक्ति से स्वतः ही एक बाप दूसरा न कोई - यह अनुभूति होती है। स्वतः होगी, मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। एकाग्रता की शक्ति से स्वतः ही एकरस फरिश्ता स्वरूप की अनुभूति होती है।* ब्रह्मा बाप से प्यार है ना - तो ब्रह्मा बाप समान बनना अर्थात् फरिश्ता बनना। एकाग्रता की शक्ति से स्वतः ही सर्व प्रति स्नेह, कल्याण, सम्मान की वृत्ति रहती है क्योंकि एकाग्रता अर्थात् स्वमपन की स्थिति। फरिश्ता स्थिति स्वमान है।
➳ _ ➳ 2. मन के एकाग्रता की शक्ति सहज फरिश्ता बना देगी।
➳ _ ➳ 3. *एकाग्रता की शक्ति को बढ़ओ। मालिकपन के स्टेज की सीट पर सेट रहो। जब सेट होते हैं तो अपसेट नहीं होते, सेट नहीं हैं तो अपसेट होते हैं। तो भिन्न-भिन्न श्रेष्ठ स्थितियों की सीट पर सेट रहो, इसको कहते हैं एकाग्रता की शक्ति।*
✺ *ड्रिल :- "एकाग्रता की शक्ति का अनुभव"*
➳ _ ➳ *मैं आत्मा भृकुटी सिंहासन में विराजमान चमकता हुआ सितारा हूँ... मैं मन-बृद्धि द्वारा एक नदी में पहुँचती हूँ... वहाँ मैं आत्मा रूपी नाविक एक नाव को चला रही हूँ... वह कमजोर होने के कारण काफी धीमी गति से चल रही हैं...* पानी की लहरे बहुत तेज़ हैं... धीरे-धीरे कलियुग रूपी रात्रि हो रही हैं... अचानक से आँधी तूफान आने शुरू हो रहे हैं... मेरी मन रूपी नाव स्थिर नहीं हो पा रही हैं...
➳ _ ➳ नदी की लहरें बहुत तेज़ हो चुकी हैं... अगर यह नाव डूब गई तो मैं भी डूब जाऊँगी... मैं चीख-चीखकर अपनी जान बचाने के लिये पुकार रही हूँ परन्तु दूर-दूर तक कोई नहीं हैं... *अचानक से एक बड़ी-सी नाव मेरे सामने से गुज़रती हैं... उस नाव को एक राजा चला रहे हैं... परन्तु उनकी नाव पर तूफान का कोई असर नहीं पड़ रहा हैं...*
➳ _ ➳ उन्होंने अपना हाथ मदद के लिए आगे बढ़ाया... मैंने इशारे से साफ इंकार कर दिया... उन्होंने अपने दोनों हाथ आगे बढ़ाकर मुझे अपनी गोद में बिठा लिया... *मैंने मुड़कर देखा कि मेरी मन रूपी नाव उन्होंने अपनी नाव से बांध रखी हैं... मुझे यकीन हो गया कि यह कोई आम राजा नहीं हैं... उन्होंने बिना कुछ कहे अपना परिचय इशारों में दे दिया हैं... यह तो जरूर परमात्मा हैं... अब मुझे पाँच हज़ार साल पहले की स्मृतियाँ याद आ रही हैं...*
➳ _ ➳ *उनकी भृकुटी से तेज़ लाल रोशनी मुझ पर पड़ रही हैं... वह शांति, पवित्रता, प्रेम, सुख, शक्ति, आनंद और ज्ञान की किरणें मुझ पर न्यौछावर कर रहे हैं... मैं आठो शक्तियों को अपने अंदर महसूस कर रही हूँ...* चारों ओर प्रकाश होता जा रहा हैं... अब मेरी मन रूपी नाव स्थिर रहती हैं... अब मन व्यर्थ बातों में, व्यर्थ संकल्पों में, व्यर्थ व्यवहार में भटकता नहीं हैं... स्थिर रहता हैं...
➳ _ ➳ *मुझे अब मालिकपन का अहसास हो रहा हैं... विकारों से युद्ध नहीं करनी पड़ती हैं... एक बाप दूसरा न कोई - यह अनुभूति होती है... अब मेहनत नहीं करनी पड़ती... स्वतः ही सर्व प्रति स्नेह, कल्याण, सम्मान की वृत्ति होती हैं...* मैं मालिकपन के स्टेज की सीट पर सेट रहती हूँ... रोज़ाना भिन्न-भिन्न स्वमान को धारण करती हूँ... मुझे एकरस फरिश्ता स्वरूप की अनुभूति हो रही हैं...
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
⊙_⊙ आप सभी बाबा के प्यारे प्यारे बच्चों से अनुरोध है की रात्रि में सोने से पहले बाबा को आज की मुरली से मिले चार्ट के हर पॉइंट के मार्क्स ज़रूर दें ।
♔ ॐ शांति ♔
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━