07-12-15 मुरली कविता
बाप आया दिलाने तुमको जो
किया तुमनें वायदा
जायेंगे तुम पर वारी,जब होगा आना
देवता किसको नही करते याद
बाप को भी नही..इसलिए वो कहलाते पूज्य
अभी तुम बाप को करके याद.. बनते पावन और पूज्य
बाप की श्रीमत पर चल बनना श्रेष्ठ
अपना खान-पान ,चलन सब रखना रॉयल
एक -दो को देना रिगार्ड और बनना पावन
परमात्म गोदी है..याद की लवलीन अवस्था
यह गोद सेकंड मैं अनेक जन्मों के भुला देती दुःख-दर्द
सपूत बच्चे बनो ऐसा जो बाप गाये आपके गीत
और आप भी गाओ बाप के प्यार में गीत
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!