03-12-15 बाबा पोएम


बाबा से संस्कार मिलाकर बनो उसके हमजोली
बनकर सम्पूर्ण पावन भरो ज्ञान रत्नों से झोली
बाबा हो सब कुछ अपना और ना हो कोई दूजा
तभी करेंगे कल्प कल्प फिर भक्त हमारी पूजा
स्वयं को पुरे कल्प की श्रेष्ठ आत्मा समझकर
रहो सदा तुम दुनिया की व्यर्थ बातों से बचकर
बाबा की नजरों में तुम बनते जाओ होली हंस
जीवन से मिटा डालो माया का अंश और वंश
कर्मक्षेत्र पर बच्चों तुमको तब थकान है आती
हजार भुजाधारी बाबा की याद जब भूल जाती
बाबा के साथ कंबाइंड होकर करो अपनी रक्षा
सदा करता रहेगा बाबा तुम बच्चों की सुरक्षा
ब्रह्मा बाप अव्यक्त रूप से निभा रहा है साथ
उसके हाथों में दे दो अपनी मन बुद्धि का हाथ
बांध लो बाबा को प्रेम का महीन धागा लेकर
स्वर्ग का वर्सा लेलो सारे अवगुण उसको देकर

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!