भरकर नयनों में
लाया मैं अनन्त रूहानी प्यार
आजा रे मेरे लाडले करूँ जी भरकर तुझे दुलार
वक्त है अनमोल मिलन मना जी भरकर मुझसे
फिर पुरे कल्प फिर नहीं मिल पाऊँगा मैं तुझसे
मिलन मनाकर मुझसे तूँ अपनी किस्मत जगा
कल्प भर के लिए दुःख दर्द को जीवन से भगा
प्यार कर जी भरकर मुझसे बनकर मेरे जैसा
बनेगा तेरा जीवन फिर लक्ष्मी नारायण जैसा
विश्व में फैले दुःख अशांति का तूँ निवारण बन
स्वर्ग धरा पर लाने का तूँ ही सच्चा कारण बन
पवित्र बनने के लिए लगा बीस नाखूनों का जोर
स्वर्ग खुद चलकर आएगा तेरे चरणों की ओर
ॐ शांति !!!