30-11-15 मुरली कविता


अभी तुम करते गॉडली सर्विस ,सबको बताते सुख का रास्ता
अभी तुमको स्कॉलरशिप लेने का करना पुरुषार्थ
ज्ञान मार्ग में नही मिलता श्राप,डर निकल जाता
रिद्धि सिद्धि वाले करते तंग.. पहुंचाते दुःख
बाप करते गुणों से श्रृंगार.. हमेशा देते सुख
बाप समान करनी सर्विस..बेहद का लेना वर्सा
जीवन बंध से जीवन मुक्ति में ले जाना
महान आत्मा का हर संकल्प,हर कर्म होता महान
आकर्षण मूरत ,हर्षित मूरत है उनका ही यादगार
मान की इच्छा छोड़ स्वमान में रहना
तभी मान परछाई बन पीछे आयेगा


ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!