28-07-15 मुरली कविता


प्यूरिटी है फाउंडेशन पढ़ाई का
प्यूरिटी से ही योग में जौहर भरता
योग का जौहर लाता वाणी में शक्ति
बाप का बन करना कोई विकर्म नही
बी.के. की कोई करानी नही निंदा
लायक सपूत बच्चा बन सर्विस का सबूत देना
सर्व सम्बन्ध बाप से रख ,अथक बनना
बाप और सेवा की लग्न में मगन रहना
विघ्नविनाशक,डबल लाइट अनुभव करना
कंप्लेन समाप्त..कम्पलीट अनुभव होगा
संकल्प में भी देहधारी से आकर्षण माना बेवफा होना


ॐ शांति!!!
मेरा बाबा!!!