19-06-15 मुरली कविता


बेहद की पवित्रता..अर्थात सिर्फ बाबा की याद
सब कुछ भूल एक बाबा का करना याद
अभी वर्सा लेना इसलिए कोई नया सम्बन्ध नही जोड़ना
कर्मातीत अवस्था बनानी ,सज़ाओं से बचना
विकर्म विनाश कर स्वर्ग का पास-पोर्ट लेना
चैतन्य लाइट-हॉउस बनना,सबको रास्ता बताना
तीनों लोकॉ की सैर करनी तो
वाईसलेस की शक्ति हो, बुद्धि रिफाइन हो
सूक्ष्म-वतन का अनुभव,वाईस लेस की शक्ति के सम्पन्न होने से होता
बाप को कम्पैनियन बनाओ
वास्तु,वैभव के आकर्षण से मुक्त बनो


ॐ शांति !!!
मेरा बाबा !!!