17-06-16
मुरली कविता
सारी विश्व है ईश्वरीय फैमिली
अभी प्रैक्टिकल में तुम्हारी है यह गॉडली फैमिली
बाप पर तन-मन -धन से हो जाओ बलिहार
तो 21 जन्म का वर्सा मिलेगा इन रिटर्न
सब कुछ देह सहित करो हवाले बाप
लायक बनना तो करो पवित्रता का गुण धारण
अपनी हर कर्मेन्द्रिय से करो देह-अभिमान का त्याग
आत्मभिमानी बन अपनी तपस्या को करो प्रत्यक्ष
संस्कारों की टक्कर से बचना
तो बालक और मालिकपन का रखो बैलेंस
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!