02-02-16 बाबा पोएम


मुक्ति जीवन मुक्ति का बाबा सहज मार्ग बताते
लेकिन हम बच्चे ही इसे बहुत मुश्किल बनाते
किन्तु परन्तु में फंसकर मन को बड़ा उलझाते
व्यर्थ चिन्तन कर करके आत्मिक शक्ति गंवाते
व्यर्थ संकल्प के पत्थरों से कितना ठोकर खाते
योग नहीं लगता फिर बाबा को आकर बताते
क्या करेगा बाबा जब हमने ही बढ़ाई मुश्किल
झमेलों में उलझेंगे तो योग में नहीं लगेगा दिल
मन को व्यर्थ की बातों में इतना मत उलझाओ
सहज राजयोग को तुम मुश्किल नहीं बनाओ
अपने सभी सम्बन्ध प्यारे बाबा से जोड़कर
वतन की और रुख करो बन्धन सारे तोड़कर
विघ्नों से टकराकर कभी न खाओ उनसे हार
लगाकर हाई जम्प करते जाओ उनको पार
ख़ुशी मनाओ मिल गया हमको बाबा हमारा
उसको पाकर चमका है आत्मा रूपी सितारा
बने रहो सदा तुम कमल पुष्प आसन धारी
तुम्हारे जीवन से उदासी मिट जाएगी सारी
बनो बाप के सर का ताज श्रेष्ठ पार्ट बजाकर
डबल हीरा बनो खुद को गुणों से सजाकर
सदा के लिए जलकर बनो मरजीवा परवाने
पाँचों विकार नहीं आयेंगे फिर तुम्हें सताने
ड्रामा को देखकर परिवर्तन की गति बढाओ
देकर बोझ बाप को सारे बेफिक्र हो जाओ

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!