02-09-16
मुरली कविता
याद का चार्ट रखने का पालन कर
लो कायदा
अवस्था होगी अच्छी और होता जाएगा फायदा
स्वर्ग का वर्सा देने वाले बाप का मिला सहारा
पतित पुरानी दुनिया से कर लो अब किनारा
ज्ञान सूर्य हमें कुम्भकरण की नींद से जगा रहा
बाबा फिर से हमें स्वर्ग का मालिक बना रहा
स्वर्ग का वर्सा पाएंगे ये मन में ख़ुशी जगाओ
शिव बाबा की मीठी मीठी यादों में खो जाओ
मन बुद्धि में चढ़ी रहे रूहानियत भरी खुमारी
सुख शांति भरी दुनिया आने वाली है हमारी
चढ़ जाती है बच्चों पर जब देहभान की धुल
बच्चों को बनाने आता है बाबा काँटों से फूल
काम चिता जलने से दुनिया बनी है मृत्युलोक
फैले पुरे जग में दुःख दर्द बीमारी पीड़ा शोक
भाग्यवान बच्चों ने शिवबाबा की गोद है पाई
सम्पूर्ण पावन बनेंगे बच्चों ने कसम है खाई
सुना रहा बच्चों को बाबा सच्चा गीता का ज्ञान
श्रीमत से ना भटकना कभी रखना पूरा ध्यान
काम चिता पर बैठकर बच्चे हो गए भस्मीभूत
मृत्युलोक बना जग सारा आया बैठा है यमदूत
मृत्युलोक में आता हूँ सुनकर बच्चों की पुकार
अमरलोक में ले जाऊंगा देकर मैं रूहानी प्यार
पतित जब बनते हो तब जीवन में दुःख आता
पावन जब बनते हो तो जीवन सुखी बन जाता
सतोगुणी सब कहलाते जब होते हो सतयुग में
तमोगुणी बनने से ही आ जाते हो कलियुग में
दुःख वहां नहीं होता सुखधाम उसको कहते हैं
राजा हो या प्रजा सभी सतोप्रधान वहां रहते हैं
सोचो मेरे बच्चों ये सब तुम्हें बतलाता है कौन
शिवबाबा समझाता है लेकर ब्रह्मा का तन लोन
ख़ुशी मनाओ हमको सुख सागर ने अपनाया है
ब्रह्मलोक का वासी सुख का वर्सा देने आया है
बने हो शिवबाबा के तो सेवा में समय लगाओ
बनकर निस्वार्थ सेवाधारी अपना भाग्य बनाओ
याद करो मुझे बाबा कहते अपना फर्ज समझकर
सुखी बनोगे अगर रहोगे खुद को आत्मा समझकर
रिश्ते सभी छोड़ते जाओ बनाते हैं जो भ्रष्टाचारी
देह के रिश्ते बिगाड़कर रख देंगे तकदीर हमारी
विघ्न डाला सेवा में तो बनेंगे सजाओं के लायक
सुख कभी मिलेगा नहीं जीवन होगा दुखदायक
संगमयुग में बच्चों को ले जाने आया अपने घर
श्रीमत पर चलो बच्चों अब ना देखो इधर उधर
देहभान त्यागो दिल में भर लो सबके प्रति रहम
बाबा के प्रति अपने मन में रखो ना कोई वहम
दान करो दिव्य गुणों का श्रेष्ठ कर्म अपनाकर
मन में शक्ति भरो खुद को डबल लाइट बनाकर
गुणों के दाता को होती सर्व वरदानों की प्राप्ति
उसके जीवन से हो जाती सर्व बोझों की समाप्ति
वही बन सकता है सेवा में सफलता का सितारा
जिसका मन कहता सर्वशक्तिमान बाबा है हमारा
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!