13-01-16 बाबा पोएम
रोज बाप कहते मुझसे बच्चे मेरे
पास तूँ आजा
पाकर सर्व शक्तियां मुझसे हो जा फिर से ताजा
बाप के मिलने की ख़ुशी तूँ हर पल मनाता जा
अपने संग औरों को बाप का बच्चा बनाता जा
बाप दादा समझाते बने रहो तुम देही अभिमानी
इसी अभ्यास से बनेगी तेरी सुंदर जीवन कहानी
पतित हुए बिना कोई भी बाबा को नहीं पुकारता
एक बाबा ही हमारी बिगड़ी चलन को सुधारता
भक्ति करने से मेरे लाडलों थककर हुए हो चूर
मन से परमधाम में आकर विश्राम करो भरपूर
बनो तुम शांत स्वरूप परम शांति मुझसे पाकर
शांति का दान देते रहो साकार लोक में आकर
पतित दुनिया पतित रिश्तों को पूरा ही भुलाओ
अपने मन को बाप और स्वर्ग की तरफ लगाओ
ईश्वरीय सेवा करने में कभी ना मन को लजाओ
अपने घर जाना है इस ख़ुशी का बाजा बजाओ
अन्तर्मुखी बने रहो तो शक्ति स्वरूप बन जाएंगे
क्षणिक सुख के आकर्षण से धोखा नहीं खाएंगे
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!