11-06-16 मुरली कविता


बाप पर इस समय हो बलिहार
तो 21 जन्म मिलेगा सदा सुख
जो सवेरे-सवेरे उठ करते बाबा को याद
उनकी होती अच्छी धारणा,
दिन भर अवस्था भी रहती ठीक
श्रीमत पर बनना श्रेष्ठ
मनमत वा परमत का देना त्याग
8 घण्टा करनी सर्विस
लाइट के क्राउन का आधार है प्यूरिटी
क्राउन स्पष्ट नही तो है कोई प्राप्ति की कमी
अपनी रूहानी स्थिति में स्थित
रहने वाले ही है मन्सा-वरदानी

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!