18-03-16 मुरली कविता


बाप समान बनो कल्याणकारी
अपना व् सर्व का करना कल्याण
सुदामा मिसाल अपनी कौड़ी करनी सफल
विश्व की बादशाही ले बनाना अपना भाग्य
ऐसे गरीब बच्चों को देख बाप होते खुश
ज्ञान रत्नों से अपनी झोली भरनी
21 जन्मों के राज्य -भाग्य पाने अर्थ
अपना बैग -बैगेज करना ट्रांसफर
एकांतवासी बनना माना अंडरग्राउंड जाना
साइलेंस में रह देह व् देह की दुनिया से परे जाना
इस अभ्यास से समस्या का होगा हल
इस स्टेज पर रह कराना अपना साक्षात्कार
व्यर्थ संकल्प व विकल्प से कर किनारा
आत्म-स्थिति में रहना है होना योगयुक्तत
 

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!