03-01-16 बाबा पोएम


मरते दम तक बाबा तेरा साथ नहीं छोड़ेंगे हम
मन तुझमें ही लगाएंगे माया से मुख मोड़ेंगे हम
खोलकर मन के दरवाजे मतभेद मिटा देंगे हम
शक्ति लगाकर पूरी दुःख के बदल हटा देंगे हम
क्रोध की अग्नि को बुझाकर शांति में रहेंगे हम
सबके लिए अपने मुख से मीठे बोल कहेंगे हम
सारे जग में सुख और शांति को फैला देंगे हम
तेरी याद के मोती से मन अपना सजा लेंगे हम
माया का नामो निशान दुनिया से मिटा देंगे हम
नहीं रुकेंगे इस पथ पे आगे कदम बढ़ाकर हम
कभी नहीं रोयेंगे ख़ुशी का नशा चढ़ाकर हम
ज्ञान गदा चलाकर निकाल देंगे माया का दम
सारे संसार को रूहानी प्रेम सूत्र में बांधेंगे हम
रखेंगे पहला कदम आने वाले सतयुग में हम

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!