08-01-16 बाबा पोएम


कर लो बाप से मंगल मिलन का अनुभव प्यारा
बाप समझता हर बच्चा है मेरे लिए राज दुलारा
हर बच्चे को वो अपने दिल के नयनों में समाता
अपने बच्चों के संग वो मिलन की ख़ुशी मनाता
कैसे रोके खुद को जब बच्चे मिलन को तरसते
देख नहीं सकता है बाबा बच्चों के नयन बरसते
बाबा से मिलने का यह क्षण है बड़ा ही अनमोल
बच्चों के लिए बाबा अपने हर भंडारे देता खोल
बाप से मिलन मनाकर हम बन गए हैं भाग्यवान
बनकर बाप के हम बने हैं जग में सबसे धनवान
मिलकर बाप से बन गई अपनी बिगड़ी तकदीर
बाप से इस मिलन की मन में छप गई है तस्वीर
ना यादों से जायेगी कभी मिलन की ये घड़ियां
मन में जलती रहेगी इन यादों की फूल झड़ियाँ
मंगल मिलन के हम सदा बने ही रहेंगे अनुभवी
दिल से कभी ना मिटेगी मंगल मिलन की छवि
मिलन के परम सौभाग्य को कभी नहीं भूलेंगे
बाबा संग अतिइन्द्रिय सुख के झूलों में झूलेंगे
संगमयुग में हम आपसे जुदा नहीं होंगे कभी
कर्मातीत बनकर आपके संग घर जाएंगे सभी

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!