31-03-16
मुरली कविता
तुम्हें तत्व सहित सारी दुनिया
को बनाना पावन
सुख और शांति पाने का बताना रास्ता
विदेही बाप और स्वीट होम को करना याद
सतोप्रधान बनने के लिये याद का अभ्यास करना
फ़ॉलो फादर करना
घर जाना तो ख़ुशी का बजे नगाड़ा
कर्मभोग को कर्मयोग से करना चुक्तू
साइलेंस की शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण
बाप से निरन्तर क्लियर रिलेशन और कनेक्शन
इसी योगबल से आत्माओ में दूर से ही लाना परिवर्तन
सर्व ख़ज़ानों को सफल करना है महादानी आत्मा बनना
ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!