09-02-16 बाबा पोएम


काम विकार का मिटाओ जीवन से नामो निशान
पवित्रता की धारणा से जीवन को बनाओ महान
विनाशी इच्छाएं त्यागने वाला बनता जगतजीत
विश्व महाराजा बनने वाला निभाता बाप से प्रीत
कहे ना कोई बगुला तुम्हें ऐसी चलन अपनाओ
सबके सुखदाता बनकर हंस समान बन जाओ
भटकते ही रहे भक्ति मार्ग में खाते रहे थे ठोकर
शक्ति सारी गँवा दी विकारों में खुद को डुबोकर
अगर जाना है सतयुग में तो छोड़ो सभी विकार
कैसे पावन बनना है कर लो इस पर जरा विचार
याद दिलाओ खुद को मैं हूँ शांति धाम निवासी
लेने आया बाबा सबको अब छोड़ दो ये उदासी
बुद्धि से घर को और बाबा को याद करते रहो
बनते रहो पावन और सर्व विकारों से मरते रहो
सम्पूर्ण कर्मातीत अवस्था हम सबको है पाना
अपना जीवन बाप समान सम्पूर्ण पावन बनाना
सर्व इच्छाएं त्यागकर माया से खुद को बचाना
पवित्रता धारण कर अपना चरित्र श्रेष्ठ बनाना
पूर्ण भरोसा रखकर बाबा के हाथ में दे दो हाथ
पुरे बेफिक्र हो जाओ जब बाबा है अपने साथ
अपने पुरुषार्थ की रिपोर्ट बाबा को देते जाना
सच्चाई अपनाकर बाबा से एक्स्ट्रा मदद पाना

ॐ शांति!!!
मेरे बाबा!!!