==============================================================================

AVYAKT MURLI

28 / 01 / 76

=============================================================================

28-01-76   ओम शान्ति    अव्यक्त बापदादा    मधुबन

 

रूहानी सितारों की महिफल

 

प्रकृति और माया पर विजय प्राप्त कराने वाले, सफलता के लक्षण देने वाले, सर्व शक्तियों का अधिकारी बनाने वाले शिव बाबा बोले

आज बाप-दादा सितारों की रूहानी महफिल को देख रहे हैं। महफिल में विशेष तीन प्रकार के सितारे हैं। हर एक सितारा अपने आपको जानता है कि मैं कौनसा सितारा हूँ? एक हैं सफलता के सितारे, दूसरे हैं लक्की सितारे और तीसरे हैं उम्मीदवार सितारे। अभी हर-एक अपने आप से पूछे कि मैं कौन हूँ? सारे दिन की दिनचर्या में संकल्प, श्वास, समय, बोल, कर्म और सम्बन्ध व सम्पर्क में सफलतामूर्त्त अर्थात् सफलता के सितारे स्वयं को अनुभव करते हो? जैसे बाप द्वारा सुख शान्ति, ज्ञान-रत्नों की सम्पत्ति जन्म-सिद्ध अधिकार के रूप में प्राप्त हुई है, वैसे हर बात में और हर समय सफलता भी जन्म-सिद्ध अधिकार के रूप में अनुभव होती है अर्थात् सहज प्राप्ति अनुभव होती है? अथवा मेहनत के बाद? मेहनत ज्यादा और सफलता कम अनुभव होती है? जितना सोचते हैं, करते हैं, उतना संकल्प और कर्म का प्रत्यक्ष फल प्राप्त होता है? या हो ही जावेगा, अभी नहीं कभी तो होगा - ऐसे भविष्य-फल की उम्मीदों पर चलते हैं? संकल्प की उत्पत्ति के साथ सफलता हुई पड़ी है, यह निश्चय का संकल्प साथ-साथ होता है? हर कदम में जैसे पद्म का गायन है, वैसे हर कदम में सफलता समाई हुई है। संकल्प व कर्म के बीज में सफलता रूपी वृक्ष समाया हुआ है। ऐसे अनुभव हो जैसे सफलता परछाई के समान कर्म के पीछे-पीछे है ही। उसको कहते हैं सफलता का सितारा।

दूसरे हैं लक्की। लक्की सितारों में भी नम्बर हैं। लक्की सितारों की विशेषता यह है कि वे जो भी संकल्प व कर्म करेंगे, उसमें निमित्त-मात्र मेहनत होगी, लेकिन फल की प्राप्ति मेहनत के हिसाब से ज्यादा होगी। लक्की सितारे अपने लक्क को जानते हुए हर समय बाप-दादा का लाख-लाख शुक्रिया मानेंगे कि मेरे लक्क (Luck) का लॉक (Lock) खोल दिया। लक्की सितारे की वाणी में महान् बनाने वाले बाप की महिमा दिल से स्वत: ही निकलती रहेगी और उनके रूप में खुशी की झलक विशेष दिखाई देगी। उनका विशेष प्लैन - सदा बाप का नाम बाला कर, रिटर्न करने का अर्थात् बाप का हर कार्य अपने जीवन द्वारा प्रत्यक्ष करने का होगा। सदा बाप के स्नेही रहने वाले और बाप के स्नेही बनाने वाले होंगे। सदैव यही स्लोगन (Slogan) स्मृति और वाणी में होगा कि वाह बाबा और वाह तकदीर! ऐसे अपने को लक्की सितारे समझते हो?

तीसरे हैं उम्मीदवार सितारे। उनकी विशेषता क्या होगी? कई उम्मीदवार सितारों में से सफलतामूर्त्त भी बन जाते हैं। उम्मीदवार सितारे सदैव बाप का व श्रेष्ठ आत्माओं का साथ लेते हुए चलते हैं। हर कदम पर सहारे के आधार पर चलते हैं। हर संकल्प और कर्म में होगा या नहीं होगा’, ‘श्रेष्ठ है या साधारण है, ‘करें या न करें’ - जजमेंट की शक्ति नहीं होगी अर्थात् स्वयं जस्टिस नहीं बन सकते। जजमेण्ट कराने के लिये बार-बार किसी जज की आवश्यकता होगी। श्रेष्ठ संकल्प वाला होगा लेकिन दृढ़ संकल्प वाला नहीं होगा। हर परिस्थिति में व सेवा के कार्य में उमंग-उल्लास होगा लेकिन हिम्मत कम होगी। उसके लिए हिम्मत दिलाने वाला साथी चाहिए। प्लैन्स बहुत अच्छे होंगे, संकल्प समर्थ भी होंगे लेकिन स्वरूप में पूरा नहीं ला सकेंगे। आधा या पौना कुछ वाणी द्वारा, कुछ कर्म द्वारा सम्पन्न कर सकेंगे। लेकिन उनकी एक विशेषता होगी। हर समय सहारा लेने के कारण बाबा की याद रहेगी। उनके मुख से नशे से और निश्चय से यह बोल निकलेंगे - कि हमारा बाबा हमारे साथ है। आखिर वह दिन आयेगा जब संकल्प को कर्म में लाकर ही दिखायेंगे। ऐसी उम्मीद हर समय रहती है। दिल-शिकस्त नहीं बनते हैं। सम्बन्ध और सम्पर्क में भी सर्व का सत्कार करने के कारण स्नेही होते हैं। उनके चेहरे पर परिवार के साथ स्नेह की झलक दिखाई देती है। ऐसे उम्म्दवार सितारे माया के एक विशेष वार से बचे रहते हैं। वह कौन-सा? वे देह-अभिमान में कभी नहीं आते। देह-अभिमान अर्थात् होशियारी का अभिमान और बुद्धि का अभिमान। वे इससे सेफ रहते हैं। ऐसे नहीं कि उनकी बुद्धि में कुछ चलता नहीं है। प्लैन्स चलते हैं, संकल्प भी आते हैं लेकिन दृढ़ संकल्प न होने के कारण साथ लेना पड़ता है। अब समझा - तीन प्रकार के सितारे कौनसे हैं? उम्मीदवार सितारों में बाप को भी उम्मीद है, कभी भी हाई जम्प दे सकते हैं। कभी भी न-उम्मीद वाले सबकी उम्मीद अपने में रखाने के निमित्त बन जाते हैं। लेकिन यह उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार में उम्मीद रखना। यह ड्रामा में किसी-किसी का वण्डरफुल पार्ट भी बना हुआ है। अच्छा!

सदा स्वयं को सफलता का सितारा बनाने का लक्ष्य और लक्षण दिखाने वाले, सर्व शक्तियों के अधिकारी, बाप की सर्व प्राप्तियों के अधिकारी, ब्रह्माण्ड और विश्व के अधिकारी, प्रकृति और माया पर विजय प्राप्त करने वाले, विजयी सितारों को बाप-दादा का याद-प्यार और नमस्ते!

 

 

=============================================================================

QUIZ QUESTIONS

============================================================================

 प्रश्न 1 :- बापदादा आज रूहानी महफ़िल में क्या देख रहे है ?

 प्रश्न 2 :- बापदादा ने हर एक सितारे को अपने आप से क्या पूछने को कहा ?

 प्रश्न 3 :- लक्की सितारे का विशेष प्लैन और स्लोगन कौन सा होगा ?

 प्रश्न 4 :- उम्मीदवार सितारों की कौन सी एक विशेषता होगी ?

 प्रश्न 5 :- उम्मीदवार सितारे माया का कौन से वार से बचे रहते है ?

 

 

       FILL IN THE BLANKS:-    

{ महान, विशेषता, उम्मीद, समाई, साथी, निमित्त, खुशी, दिल, उम्मीदवार, गायन, दृढ़, ज्यादा, वृक्ष, न-उम्मीद, हिम्मत }

 1   हर कदम में जैसे पद्म का _____ है, वैसे हर कदम में सफलता _____ हुई है। संकल्प व कर्म के बीज में सफलता रूपी _____ समाया हुआ है।

 2  लक्की सितारों की _____ यह है कि वे जो भी संकल्प व कर्म करेंगे, उसमें _____ मात्र मेहनत होगी, लेकिन फल की प्राप्ति मेहनत के हिसाब से _____ होगी।

 3  उम्मीदवार सितारों में बाप को भी _____ है, कभी भी हाई जम्प दे सकते हैं। कभी भी _____ वाले सबकी उम्मीद अपने में रखाने के निमित्त बन जाते हैं। लेकिन यह _____ हैं।

 4  लक्की सितारे की वाणी में _____ बनाने वाले बाप की महिमा _____ से स्वत: ही निकलती रहेगी और उनके रूप में _____ की झलक विशेष दिखाई देगी।

 5  उम्मीदवार सितारे श्रेष्ठ संकल्प वाला होगा लेकिन _____ संकल्प वाला नहीं होगा। हर परिस्थिति में व सेवा के कार्य में उमंग-उल्लास होगा लेकिन ______ कम होगी। उसके लिए हिम्मत दिलाने वाला _____ चाहिए।

 

 

सही गलत वाक्यो को चिन्हित करे:-

 1  :- आज बाप-दादा सितारों की रूहानी महफिल को देख रहे हैं।

 2  :- सफलता के सितारे अपने लक्क को जानते हुए हर समय बाप-दादा का लाख-लाख शुक्रिया मानेंगे कि मेरे लक्क (Luck) का लॉक (Lock) खोल दिया।

 3  :- कई उम्मीदवार सितारों में से सफलतामूर्त्त भी बन जाते हैं।

 4  :- ऐसे अनुभव हो जैसे सफलता परछाई के समान कर्म के पीछे-पीछे है ही। उसको कहते हैं सफलता का सितारा।

 5   :- उम्मीदवार में उम्मीद रखना। यह ड्रामा में सबका वण्डरफुल पार्ट भी बना हुआ है।  

 

 

============================================================================

QUIZ ANSWERS

============================================================================

 प्रश्न 1 :- बापदादा आज रूहानी महफ़िल में क्या देख रहे है ?

 उत्तर 1 :- बापदादा आज रूहानी महफिल में विशेष तीन प्रकार के सितारे हैं।

          एक हैं सफलता के सितारे

          दूसरे हैं लक्की सितारे

          तीसरे हैं उम्मीदवार सितारे

 

 प्रश्न 2 :- बापदादा ने हर एक सितारे को अपने आप से क्या पूछने को कहा ?

 उत्तर 2 :- बापदादा ने कहा :-

          अभी हर-एक अपने आप से पूछे कि मैं कौन हूँ?

          सारे दिन की दिनचर्या में संकल्प, श्वास, समय, बोल, कर्म और सम्बन्ध व सम्पर्क में सफलतामूर्त्त अर्थात् सफलता के सितारे स्वयं को अनुभव करते हो?

          जैसे बाप द्वारा सुख शान्ति, ज्ञान-रत्नों की सम्पत्ति जन्म-सिद्ध अधिकार के रूप में प्राप्त हुई है, वैसे हर बात में और हर समय सफलता भी जन्म-सिद्ध अधिकार के रूप में अनुभव होती है अर्थात् सहज प्राप्ति अनुभव होती है? अथवा मेहनत के बाद? मेहनत ज्यादा और सफलता कम अनुभव होती है?

          जितना सोचते हैं, करते हैं, उतना संकल्प और कर्म का प्रत्यक्ष फल प्राप्त होता है? या हो ही जावेगा, अभी नहीं कभी तो होगा - ऐसे भविष्य-फल की उम्मीदों पर चलते हैं?

          संकल्प की उत्पत्ति के साथ सफलता हुई पड़ी है, यह निश्चय का संकल्प साथ-साथ होता है?

 

 प्रश्न 3 :- लक्की सितारे का विशेष प्लैन और स्लोगन कौन सा होगा ?

 उत्तर 3 :- लक्की सितारे का विशेष प्लैन - सदा बाप का नाम बाला कर, रिटर्न करने का अर्थात् बाप का हर कार्य अपने जीवन द्वारा प्रत्यक्ष करने का होगा। सदा बाप के स्नेही रहने वाले और बाप के स्नेही बनाने वाले होंगे। सदैव यही स्लोगन (Slogan) स्मृति और वाणी में होगा कि वाह बाबा और वाह तकदीर!

 

 प्रश्न 4 :- उम्मीदवार सितारों की कौन सी एक विशेषता होगी ?

 उत्तर 4 :- उम्मीदवार सितारों एक विशेषता होगी कि :-

          हर समय सहारा लेने के कारण बाबा की याद रहेगी।

          उनके मुख से नशे से और निश्चय से यह बोल निकलेंगे - कि हमारा बाबा हमारे साथ है। आखिर वह दिन आयेगा जब संकल्प को कर्म में लाकर ही दिखायेंगे। ऐसी उम्मीद हर समय रहती है। दिल-शिकस्त नहीं बनते हैं।

          सम्बन्ध और सम्पर्क में भी सर्व का सत्कार करने के कारण स्नेही होते हैं।

          उनके चेहरे पर परिवार के साथ स्नेह की झलक दिखाई देती है।

 

 प्रश्न 5 :- उम्मीदवार सितारे माया के कौन से वार से बचे रहते है ?

 उत्तर 5 :- देह-अभिमान में कभी नहीं आते। देह-अभिमान अर्थात् होशियारी का अभिमान और बुद्धि का अभिमान। वे इससे सेफ रहते हैं। ऐसे नहीं कि उनकी बुद्धि में कुछ चलता नहीं है। प्लैन्स चलते हैं, संकल्प भी आते हैं लेकिन दृढ़ संकल्प न होने के कारण साथ लेना पड़ता है।

 

 

       FILL IN THE BLANKS:-    

{ महान, विशेषता, उम्मीद, समाई, साथी, निमित्त, खुशी, दिल, उम्मीदवार, गायन, दृढ़, ज्यादा, वृक्ष, न-उम्मीद, हिम्मत }

 1   हर कदम में जैसे पद्म का _____ है, वैसे हर कदम में सफलता _____ हुई है। संकल्प व कर्म के बीज में सफलता रूपी _____ समाया हुआ है।

    गायन / समाई / वृक्ष

 

 2  लक्की सितारों की _____ यह है कि वे जो भी संकल्प व कर्म करेंगे, उसमें _____मात्र मेहनत होगी, लेकिन फल की प्राप्ति मेहनत के हिसाब से _____ होगी।

    विशेषता / निमित / ज्यादा

 

 3  उम्मीदवार सितारों में बाप को भी _____ है, कभी भी हाई जम्प दे सकते हैं। कभी भी _____ वाले सबकी उम्मीद अपने में रखाने के निमित्त बन जाते हैं। लेकिन यह _____ हैं।

    उम्मीद / न-उम्मीद /. उम्मीदवार

 

 4  लक्की सितारे की वाणी में _____ बनाने वाले बाप की महिमा _____ से स्वत: ही निकलती रहेगी और उनके रूप में _____ की झलक विशेष दिखाई देगी।

    महान / दिल / खुशी

 

 5  उम्मीदवार सितारे श्रेष्ठ संकल्प वाला होगा लेकिन _____ संकल्प वाला नहीं होगा। हर परिस्थिति में व सेवा के कार्य में उमंग-उल्लास होगा लेकिन ______ कम होगी। उसके लिए हिम्मत दिलाने वाला _____ चाहिए।

    दृढ़ / हिम्मत / साथी

 

 

सही गलत वाक्यो को चिन्हित करे:-

 1  :- आज बाप-दादा सितारों की रूहानी महफिल को देख रहे हैं।

    

 2  :- सफलता के सितारे अपने लक्क को जानते हुए हर समय बाप-दादा का लाख-लाख शुक्रिया मानेंगे कि मेरे लक्क (Luck) का लॉक (Lock) खोल दिया।

 लक्की सितारे अपने लक्क को जानते हुए हर समय बाप-दादा का लाख-लाख शुक्रिया मानेंगे कि मेरे लक्क (Luck) का लॉक (Lock) खोल दिया।

 

3  :- कई उम्मीदवार सितारों में से सफलतामूर्त्त भी बन जाते हैं।

 

 4  :- ऐसे अनुभव हो जैसे सफलता परछाई के समान कर्म के पीछे-पीछे है ही। उसको कहते हैं सफलता का सितारा।

 

 5   :- उम्मीदवार में उम्मीद रखना। यह ड्रामा में सबका वण्डरफुल पार्ट भी बना हुआ है। 】 

 उम्मीदवार में उम्मीद रखना। यह ड्रामा में किसी किसी का वण्डरफुल पार्ट भी बना हुआ है।