सात रंगों के हीरों का योग अभ्यास।


ओम शांति।

आज हम बहुत ही सुंदर अभ्यास करेंगे। यह अभ्यास बहुत ही रमणीक है। और अति इंद्रिय सुख का अनुभव कराता है! यह अभ्यास करने से मानो कि हम खुशी में झूमने लगते हैं...! यह अभ्यास है सात रंगों के हीरो का अभ्यास। अव्यक्त वाणी 9 मार्च 2009 में, बाबा ने इस मुरली में यह अभ्यास बताया है। इस अभ्यास में, सूक्ष्म वतन में, बाबा सात रंगों के हीरो का पाउडर बनाकर हम पर डालते हैं। और यह सात रंग ज्ञान गुण और शक्तियों के रंग हैं। यह रंग हम फरिश्तों में समाते ही खुशी में डांस करने लगते हैं... बाबा के हाथों में हाथ डालकर हम डांस करेंगे। तो यह अभ्यास कैसे करना है चले शुरू करते हैं...

मैं आत्मा.. ज्योति स्वरूप.. एक पॉइंट ऑफ लाइट.. स्थित हूं अपने मस्तक के बीच में.. मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूं.. मुझ आत्मा का स्वभाव शांत है.. यह शरीर मेरा एक ड्रेस है, वस्त्र है.. मैं अलग, यह ड्रेस अलग.. अभी एक सेकंड में, हम अपनी ड्रेस परिवर्तन कर, फील करेंगे- मैं आत्मा.. स्थित हूं अपने फरिश्ता स्वरूप में.. फरिश्ता स्वरूप की ड्रेस इमर्ज करें.. मैं आत्मा स्थित हूं अपने फरिश्ता स्वरूप की ड्रेस में.. मैं एक शांति का फरिश्ता हूं.. अभी एक सेकंड में, पहुंच जाएं सूक्ष्म वतन में.. चारों तरफ सफेद प्रकाश.. सामने मेरे बापदादा.. मुझे प्यार भरी दृष्टि दे रहे हैं... प्यार भरी मीठी दृष्टि देते देते... बाबा ने अपने हाथों में सात रंग के हीरें इमर्ज किए हैं... यह 7 रंगों की हीरें.. अभी बापदादा इनका पाउडर बनाकर मुझे फरिश्ता पर डाल रहे हैं.. फील करेंगे- यह सात रंगों का पाउडर जैसे रंग बिरंगी कलर मुझ फरिश्ता में फैल रहा है... मेरा संपूर्ण फरिश्ता रिपीट है इन सात रंग बिरंगी किरणों में भर चुका है... यह रंग बिरंगी कलर ज्ञान, गुण और शक्तियों के रंग हैं... बापदादा हमें इन रंगों से भरपूर कर रहे हैं... मैं फरिश्ता इन रंगों से भरपूर हो चुका हूं... संपूर्ण ज्ञान स्वरूप.. गुण स्वरूप.. शक्तिशाली यह किरणें हैं... शक्तिशाली या अनुभव है.. अभी अनुभव करेंगे संपूर्ण सात रंगों से भरपूर मेरा फरिश्ता स्वरूप, बाबा के हाथों में हाथ डाल हम झूम रहे हैं... खुशी में डांस कर रहे हैं... कितना सुंदर अनुभव है यह... संपूर्ण अभी इंद्रिय सुख है, इस अनुभव में... अभी फील करेंगे बाप दादा ने असंख्य फरिश्ते सूक्ष्म वतन में इमर्ज किए हैं.. और रंग-बिरंगे हीरों का पाउडर बाबा ने इन सर्व फरिश्तों के ऊपर डाल दिया है... यह सर्व फरिश्ते रंग बिरंगी फरिश्ता ड्रेस में, खुशी में झूम रहे हैं... ओहो! कितना सुंदर अनुभव है यह! कितना सुंदर नजारा है यह... सूक्ष्म वतन का! ओहो! चारों तरफ फरिश्ते खुशी में डांस कर रहे हैं... मानो यह सात रंगों के हीरों की होली खेल रहे हैं.. ज्ञान, गुण और शक्तियों से भरपूर हो, यह डांस कर रहे हैं.....

ओम शांति।