सवेरे उठते ही करने हैं यह 3 संकल्प।


ओम शांति।

सवेरे उठते ही हम जो संकल्प करते हैं, उसका प्रभाव सारा दिन रहता है। तो सुबह उठते ही जब हम पॉजिटिव संकल्प करते हैं, तो सारा दिन उन संकल्पों का प्रभाव स्वतः रहता है.. दिनभर स्वतः ही हमारे साथ सबकुछ अच्छा होगा.. पॉजिटिव होगा.. हम निर्विघ्नं रहेंगे.. हमें सब कार्य में सफलता स्वतः मिलती रहेगी... यदि हमारे जीवन में विघ्न है, कई प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, वह समस्या चाहे धन की हो या कोई संबंध से हो या कोई बिजनेस, जॉब या पढ़ाई की समस्या हो, उन सभी समस्याओं अथवा पेपर्स को पार करने के लिए सुबह उठते ही हम यह तीन संकल्प करेंगे। यह तीनों ही संकल्प एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। 21 दिन के प्रयोग से ही हमें बहुत सुंदर रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएंगे। और रेगुलर करते करते यह अभ्यास हमारा नेचुरल बन जाएगा। सवेरे उठते ही हमें परमात्मा का आज के दिन के लिए शुक्रिया करना है, उन्हें गुड मॉर्निंग करना है। और पहला संकल्प हम करेंगे- मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूं! यह संकल्प करते समय हमें विजुअ्लाइज करना है कि हम परमात्मा की संतान, बहुत शक्तिशाली हैं! जहां परमात्म शक्तियां साथ हैं, वहां कोई कुछ नहीं कर सकता। उनकी शक्तियां हर कार्य में हमारे साथ रहेंगी। हमें इस संकल्प को विजुअ्लाइज करना है कि हां मैं मास्टर सर्वशक्तिमान हूं! बहुत शक्तिशाली हूं! इसी से जुड़ा हुआ हम दूसरा संकल्प करेंगे- मैं सफलता का सितारा हूं! मैं सफलता का सितारा हूं! जब हम यह संकल्प करेंगे, तो साथ में जो भी हमारे जीवन का लक्ष्य है, जिस भी क्षेत्र में हम सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, उस सफलता को हम विजुअ्लाइज करेंगे कि हम 100% सफल हैं। हम सक्सेसफुल हैं। जितना हम इन संकल्पों को क्रिएट करके विजुअ्लाइज करेंगे उतना मानो हम इन संकल्पों का निर्माण करेंगे। उस घटना को हम स्वतः ही आकर्षित करेंगे! सभी परिस्थितियां ऐसी बन जाएंगी कि हमारी सफलता सहज हो जाएगी। इसी से जुड़ा हम तीसरा संकल्प करेंगे- मैं हेल्दी, वेल्दी और हैप्पी हूं! मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं! यह संकल्प करते समय हमें विजुअ्लाइज करना है कि मैं बहुत हेल्दी हूं, स्वस्थ हूं। हम अपने स्वस्थ शरीर को भी विजुअ्लाइज कर सकते हैं। मैं हेल्दी हूं। और हमें विजुअ्लाइज करना है मैं बहुत धनवान हूं! मैं बहुत धनवान हूं! हम उस अमाउंट को भी विजुअ्लाइज कर सकते हैं, जो हम अपने जीवन में चाहते हैं। और हैप्पी हूं.. खुश हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं.. विजुअ्लाइज करेंगे अपने जीवन के हर कार्य में मैं सफलता प्राप्त कर हेल्थ वेल्थ से भरपूर हूं! मैं बहुत खुश हूं! हैप्पी हूं! मेरे सर्व संबंध भी बहुत अच्छे हैं! तो सुबह उठते ही पहले 10 मिनट हमारा अवचेतन मन एक्टिव होता है, जागृत होता है! तो यह मेडिटेशन चलें शुरू करते हैं...

आंखें खुलते ही हम सामने विजुअ्लाइज करेंगे परमपिता परमात्मा शिवबाबा को.. एक पॉइंट ऑफ लाइट.. हम उन्हें दिल से आज के दिन के लिए शुक्रिया करेंगे.. उन्हें गुड मॉर्निंग करेंगे.. उनके साथ का अनुभव करेंगे.. और पहला संकल्प हम क्रिएट करेंगे- मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं! मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं! परमात्मा शिवबाबा की संतान मैं मास्टर सर्वशक्तिवान आत्मा हूं! मैं बहुत शक्तिशाली हूं! परमात्मा हमेशा मेरे साथ हैं! उनकी शक्तियां हमेशा मेरे साथ हैं! मैं इतना शक्तिशाली हूं जो हर असंभव कार्य को संभव कर सकता हूं! परमात्मा मेरे साथ हैं! मैं बहुत शक्तिशाली हूं! यह शक्तियां साथ होने से मेरे साथ सबकुछ बहुत अच्छा होगा... हम विजुअ्लाइज करेंगे मैं बहुत शक्तिशाली हूं! मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं... मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं... मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं...

इसी से जुड़ा हम दूसरा संकल्प करेंगे- मैं सफलता का सितारा हूं.. मैं सफलता का सितारा हूं.. मैं सफलता का सितारा हूं.. विजुअ्लाइज करेंगे हम अपनी सफलता को.. देखेंगे उस घटना को होते हुए जीवन में जो हम सफल देखना चाहते हैं... मैं सफल हूं.. चाहे कोई एग्जाम हो, बिजनेस हो, जॉब हो, हर क्षेत्र में मैं सफल हूं.. मैं एक सफलता का सितारा हूं.. मैं हर कार्य में विजयी हूं.. सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है.. इस संसार की कोई भी शक्ति मुझे सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं सकती.. मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं.. सफलता का सितारा हूं...

इसी से जुड़ा हम तीसरा संकल्प करेंगे- मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं.. विजुअ्लाइज करेंगे मैं जीवन में बहुत हैप्पी हूं.. निरोगी हूं.. मेरा शरीर स्वस्थ है.. मैं वेल्दी हूं.. विजुअ्लाइज करेंगे मैं बहुत धनवान हूं.. मेरे जीवन में धन की कोई कमी नहीं है.. मैं बहुत संपन्न हूं.. हेल्थ वेल्थ से भरपूर हूं.. जीवन में मैं बहुत हैप्पी हूं.. खुश हूं.. विजुअ्लाइज करेंगे हम हमारा सुखी जीवन... मैं बहुत खुश हूं.. हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस से भरपूर हूं... मेरे जीवन में कोई कमी नहीं है.. सुख समृद्धि से भरपूर हूं.. मेरे सर्व संबंध भी बहुत अच्छे हैं.. देखेंगे अपने आप को.. मैं बहुत खुश हूं.. हम इन तीनों ही संकल्प को रिपीट करेंगे.. मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं.. मैं सफलता का सितारा हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं... मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं.. मैं सफलता का सितारा हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं... मैं मास्टर सर्वशक्तिवान हूं.. मैं सफलता का सितारा हूं.. मैं हेल्दी वेल्दी और हैप्पी हूं...

इसी प्रकार रात को सोने से पहले भी हम इन संकल्पों का अभ्यास आठ से दस मिनट करेंगे, जिससे रात भर इन संकल्पों का प्रभाव रहेगा। हमारी नींद अच्छी होगी, और सोने से पहले यह संकल्प करने से हमारे अवचेतन मन में इन संकल्पों का प्रभाव रहेगा। और वैसे ही इन संकल्पों का निर्माण होगा। ऐसी घटनाएं स्वतः ही निर्माण होंगी।

ओम शांति।