Apna Bhagya Badlo - Kya Kundali, Janma Patri Mein Likha Badla Jaa Sakta Hai


ओम शांति।

कुंडली horoscope, या palm mystery यह एक प्रकार के साइंस हैं। कोई हमें भविष्य बताता है, इनमें जो भी predictions हैं, वो हमारे पिछले जन्मों के karmic accounts पे आधारित होते हैं। जो भी हमारे द्वारा कर्म हुए हैं, उनपे आधारित यह एक साइंस है। कई आत्माओं के प्रश्न आते हैं कि नौ ग्रहों पे मेडिटेशन बनाइए हमें ___ है, हमें कोई अन्य ग्रह का problem है, तो इन सभी समस्याओं के लिए हम यह मेडिटेशन दो भाग में बाटेंगे। पहले भाग में हम परमात्मा से योग लगाएंगे, हम उनसे कनेक्ट होकर अपने सभी पूर्व जन्मों के पाप भस्म करेंगे। मुरलियों में परमात्मा कहते हैं - "बच्चे तुम मुझे याद करो, तो मैं तुम्हें गारंटी करता हूं कि तुम्हारे जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाएंगे।" तो पहले भाग में हम परमात्म किरणों द्वारा अपने पाप कर्म नष्ट करेंगे। दूसरे भाग में हम forgiveness का अभ्यास करेंगे, क्षमा याचना का अभ्यास करेंगे। इस अभ्यास में हमने पूर्व जन्मों में किसी आत्मा को दुख दिया हो, तो हम दिल से उनसे क्षमा मांगेगे। तो यह दो प्रकार के मेडिटेशन करने से यह जो कुंडली का दोष है, जो भी नेगेटिविटी है, कोई भी अन्य ग्रहों का imbalance है, वह सभी नेगेटिव प्रभाव अपने आप शांत हो जाएगा। स्वतः ही कुंडली का नेगेटिव प्रभाव कम हो जाएगा। और हमारे साथ धीरे धीरे सबकुछ अच्छा होने लगेगा। तो भले ही कुंडली हमें अपना भाग्य बता रही है, लेकिन हम मेडिटेशन से अपना भाग्य बना सकते हैं। जितना ज्यादा हम मेडिटेशन करेंगे, उतना हम सभी प्रकार के नेगेटिविटी से सेफ हो जाएंगे। हमारे साथ स्वतः ही सब सकारात्मक होने लगेगा। हम देखेंगे एक अद्भुत परमात्म शक्ति हमें हेल्प कर रही है, हमारे साथ सबकुछ पॉजिटिव हो रहा है। तो यह मेडिटेशन चलें शुरू करते हैं।

चारों ओर के सर्व संकल्पों को समेट कर, एकाग्र करेंगे अपनी बुद्धि को मस्तक के बीच.. मैं आत्मा एक ज्योति स्वरूप.. चमकता सितारा.. मैं आत्मा अपने कर्मेंद्रियों की मालिक.. स्वराज्य अधिकारी.. मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूं.. अनुभव करेंगे मैं आत्मा यह शरीर छोड़ चली ऊपर की ओर.. आकाश, चांद, तारों को पार कर पहुंच गई हूं अपने घर परमधाम में.. चारों तरफ सुनहरी लाल रंग की किरणें.. मैं आत्मा पहुंच गई हूं परमात्मा शिवबाबा के एकदम समीप.. परमपिता परमात्मा शिवबाबा गुणों के सागर, सर्वशक्तिमान.. अनुभव करेंगे उनसे दिव्य शक्तियों की किरणें निकल मुझ आत्मा में समा रही हैं.. अनुभव करेंगे दिव्य शक्तियों का लाल प्रकाश शिवबाबा से निकल कर मुझमें समाते जा रहा है.. जैसे जैसे यह किरणें मुझ पर पड़ रहीं हैं, वैसे वैसे मेरे जन्म जन्मांतर के विकर्म पाप सब नष्ट हो रहे हैं.. मैं सम्पूर्ण स्वच्छ बन रही हूं.. यह कंबाइंड स्वरूप की स्मृति में मेरे जन्म जन्मांतर के विकर्म नष्ट हो रहें हैं.. समाप्त हो रहे हैं.. अनुभव करेंगे निरंतर परमात्मा शिवबाबा से दिव्य शक्तियों का प्रकाश निकल मुझमें समाते जा रहा है.. और मैं सम्पूर्ण स्वच्छ बन चुकी हूं.. संपूर्ण पवित्र.. सर्व शक्तियों से भरपूर.. जैसे कि एक बेदाग चमकता हीरा.. परमात्मा शिवबाबा सर्वशक्तिवान.. मैं आत्मा मास्टर सर्वशक्तिवान हूं...

अभी हम forgiveness, क्षमा याचना का अभ्यास करेंगे। चारों तरफ से अपना ध्यान समेट कर, एकाग्र करेंगे मस्तक के बीच.. मैं आत्मा एक ज्योति स्वरूप... एक प्वाइंट ऑफ लाइट... मैं एक शांत स्वरूप आत्मा हूं... मेरा स्वभाव बहुत शांत है... शांति मेरा ओरिजिनल नेचर है... फील करेंगे मुझ आत्मा से शांति का प्रकाश निकल सम्पूर्ण शरीर में फैल रहा है.. ऊपर ब्रेन से लेकर नीचे पैरों तक यह प्रकाश फैल चुका है.. मैं सम्पूर्ण रिलैक्स हूं.. मेरा सम्पूर्ण शरीर लोप हो चुका है.. बस मैं आत्मा स्थित हूं अपने लाइट के शरीर में.. अपने फरिश्ता स्वरूप में.. अभी एक सेकंड में पहुंच जाएं सुक्ष्म वतन में.. चारों तरफ सफेद प्रकाश.. सामने मेरे बापदादा.. मुझे दृष्टि दे रहे हैं.. उन्होंने अपना वरदानी हाथ मेरे सिर के ऊपर रख दिया है.. उन हाथों से प्रेम का प्रकाश निकल मुझमें निरंतर समाते जा रहा है.. मुझे वरदान दे रहे हैं - "अशरीरी भव! सदा सुखी भव!" फील करेंगे मैं सम्पूर्ण प्रेम की किरणों से भरपूर हो चुका हूं....

अभी बापदादा के साथ बैठ जाएं और सूक्ष्म वतन में ही सामने इमर्ज करेंगे उन आत्माओं को जिन्होंने हमें दुख दिया हो.. वह चाहें हमारे फैमिली मेंबर्स हो, या कर्म क्षेत्र में कोई फ्रेंड हो.. इमर्ज करें इन सभी आत्माओं को.. इसी के साथ हम इमर्ज करेंगे उन आत्माओं को भी जिन्होंने हमें पिछले किसी जन्मों में दुख दिया हो... फील करेंगे बापदादा से प्यार की किरणें निकल, मुझमें समा कर इन सर्व आत्माओं को मिल रहीं हैं.. यह सर्व आत्माएं प्यार की किरणों से भरपूर हो रही हैं.. इन आत्माओं ने जाने अंजाने स्वभाव संस्कार वश या परिस्थिति वश मुझे दुख दिया हो.. इनमे इनकी कोई गलती नही है.. मैं इन्हें unconditionally माफ करता हूं.. क्षमा करता हूं.. एक मिनट तक हम यह प्यार की किरणें इनको देते रहेंगे.......

यह आत्माएं प्यार की किरणों से भरपूर हो मुझे दिल से दुआएं दे रहीं हैं.. हमारा पूरा कार्मिक अकाउंट समाप्त हो चुका है..

अभी हम सूक्ष्म वतन में इमर्ज करेंगे उन आत्माओं को, जिनको हमने जाने अंजाने कोई दुख दिया हो.. वो चाहे इस जन्म में हो या पिछले किसी जन्मों में हो.. देखेंगे इन आत्माओं को.. फील करेंगे परमात्मा से प्यार की किरणें निकल, मुझमें समा कर इन सर्व आत्माओं को मिल रही हैं.. हम दिल से उनसे माफी मागते हैं.. जाने अंजाने हमने आपको दुख दिया है, मुझे माफ कर दीजिए! मैं आपसे दिल से क्षमा मांगता हूं... एक मिनट तक हम यह प्यार की किरणें इन आत्माओं को देंगे..... ओम शांति।