मम्मा मुरली मधुबन


महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए

चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कही जाए,
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कही जाए,
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए,
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी की जाए
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी, चाहे जितनी की जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए
ओ माँ... ओ माँ... ओ माँ... ओ माँ....

सब ने कहा माँ शारदा भी प्रभु महिमा ना गा सकती
हमने कहा प्रभु वाणी भी माँ का पार न पा सकती
सब ने कहा माँ शारदा भी प्रभु महिमा ना गा सकती
हमने कहा प्रभु वाणी भी माँ का पार न पा सकती
वंदे मातरम कहकर वह भी माँ के गुण गाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी भी गाएं
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी भी गाएं
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे, जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए

जिसको मंदिर में पूजा, जिसको पर्वत में ढूंढा,
उसने माँ बन के अपनी हमको ही पाला पोसा
जिस को मंदिर में पूजा. जिसको पर्वत में ढूंढा,
उसने ही माँ बन कर अपनी, हमको ही पाला पोसा
साक्षात्कारों वाली देवी, साक्षात हम पाए
महिमा थोड़ी ही होगी मान की जितनी भी गाएं
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी भी गाएं
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी भी गाएं
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कहीं जाए
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी की जाए

वीणा वादिनी, हंस वाहिनी, ज्ञानदायिनी माँ तुम ही
दुर्गुण हरनी माँ दुर्गा हो, शक्ति दायिनी माँ तुम ही
वीणा वादिनी, हंस वाहिनी, ज्ञानदायिनी माँ तुम ही
दुर्गुण हरनी माँ दुर्गा हो, शक्ति दायिनी माँ तुम ही

तुलना किससे करें तुम्हारी, किसकी उपमा दी जाए
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी की जाए
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी की जाए
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कहीं जाए
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कहीं जाए
महिमा थोड़ी ही होगी, माँ की जितनी की जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए
ओ माँ... ओ माँ... ओ माँ... ओ माँ...